आज हर कोई दौलत कमाना चाहता है, और wealthy बनना चाहता है. जब दौलत कमाने की रणनीतियाँ की बात आती है, तो समझदारी से Invest करना और actively अपने पैसे का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन ज्यादा Income होने से बढिया चीज दूसरी नहीं है. इस post में हम यही चर्चा करेंगे कि how to find new sources of income.
हर व्यक्ति को यह विचार करना चाहिए कि उसकी आमदनी कहाँ से हो रही है और वह आमदनी के अतिरिक्त साधन कैसे खोज सकता है और किस प्रकार ज्यादा पैसे कमा सकता है.
कैसे बनाये अपना इनकम क्लोन?
यह कुछ हद तक door to door marketing के जैसा है, जिसके कई इलाके हों. अगर एक जगह धंधा मंदा पड़ जाए,तो आप बोरिया-बिस्तर बाँधकर कहीं और जा सकते हैं. लेकिन यहाँ investment में बोरिया-बिस्तर बाँधकर ले जाने के बजाय आप खुद को डुप्लीकेट कर रहे हैं – आप एक तरह से अपना क्लोन बना रहे हैं – और न सिर्फ एक जगह पर door to door marketing रहे हैं, बल्कि उसी समय किसी दूसरी जगह पर भी अपना सामान बेच रहे हैं. आपके पास जितने ज्यादा हित होंगे, आपको उतना ही ज्यादा लाभ होने की संभावना है.
आप किसी धनी व्यक्ति को देखें. जिसका आप सम्मान करते हों. आप पाएँगे कि दौलत का दरवाजा खोलने के लिए उसके पास विविधता की चाबी रहती है, आम तौर पर अमीर लोगों के पास पैसे वाली योजनाएं काम करती रहती हैं, यह उस व्यक्ति के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है, जो अपनी नौकरी से प्यार करता है, लेकिन उसकी तनख्वाह कम है, आपको आमदनी के दूसरे स्रोत की जरूरत है.
ऐसा करने के कई तरीके हैं. पहला तो अतिरिक्त नकद को सम्पति में बदलना है, जो आपकी अनुपस्थिति में भी आपको आमदनी देती रहे. उदहारण के लिए मकान खरीदकर किराए पर उठा देना या शेयरों से मिलने वाला सालाना डिविडेंड भी अतिरिक्त आमदनी देता है. इसलिए अतिरिक्त आमदनी के लिए आपको प्रयासरत रहना होगा. नए-नए स्रोत ढूंढने होंगे. कई बार आपकी संपत्ति आपके लिए कमाती है. जैसे मकान का किराया, बैंक से मिलने वाला व्याज, लेखकों को मिलनेवाली रॉयल्टी, आदि.
Mukesh Ambani का centipede Theory
एक बार भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने कहा कि आपका business diversified होना चाहिए. अर्थात आप कई तरह का business करें. आपने centipede का नाम सुना होगा और देखा भी होगा. उसके सौ पैर होते हैं. अगर एक –दो टूट भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता. इसीलिये तो बड़े- बड़े व्यावसायी कई तरह के व्यवसाय करते हैं ताकि उनकी आमदनी बढे. यदि एक सेक्टर में गिरावट आये तो दूसरा उसे संभाल ले.
एक सामान्य व्यक्ति बड़े- बड़े businessman की तरह करोड़ों में invest कर आमदनी के नए स्रोत तो विकसित नहीं कर सकता लेकिन छोटे-छोटे स्रोत तो जरुर बना सकता है. इस तरह की आमदनी के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा. ये वह आमदनी है जो परोक्ष रूप से आपके लिए कमा रहा होता है. इससे आपकी सिर्फ जरूरतें ही नहीं पूरी होती, बल्कि यह आपके लिए एक सिक्यूरिटी की तरह काम करती है. इसलिए आप अपने लिए आमदनी का कोई नवीन स्रोत जरुर ढूंढे. प्रयासरत रहें. आमीन!
Irfan Saifi says
Sir aap ye post regard
Krke bhut proud fill huaa
Chandrakant pandey says
Sir mai apne kaam se bahut khush hu per sailry se santusth nahi hu ,so please help me
Kya karna chahiye mujhe please,sir suggest me