प्रस्तुत पोस्ट little-steps-leads-to-big-change यानी एक छोटा सा कदम भी बड़ा बदलाव ला सकता है, विशेषरूप से हमारे पर्यावरण को कैसे स्वस्थ रखा जाय, उसपर केन्द्रित है। आज पूरा विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित है। पर्यावरण को ठीक रखने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाये जा सकते हैं।

कुछ की चर्चा इस पोस्ट में की जा रही है लेकिन यह लिस्ट अंतिम नहीं है।
यदि आपको लगता है कि कुछ और भी किया जा सकता है तो आप अपने विचार कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं और यह लिस्ट बढ़ती चली जायेगी।
Little Steps Leads to Big Change
पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक बदलाव कैसे लाया जा सकता है? आइए जानते हैं इसके लिए कुछ सकारात्मक कदम यानि little-steps:
1. आपने स्टेशन पर या रेलवे ट्रैक पर Bisleri, Rail Neer, Aquafina आदि की बोतलें ज़रूर देखी होगी। अगर इन डिस्पोजेबल बोतलों में पानी खरीदना बंद कर दिया जाए तो न सिर्फ करोड़ों रूपये की बचत होगी बल्कि पर्यावरण में इन बोतलों से होनेवाला प्रदूषण भी कम होगा।
2. अपने परिवहन पथ की पूर्ण जानकारी लेकर ही कहीं यात्रा करें।100 में से 5-8 प्रतिशत लोग नगरों / महानगरों में रूट की सही जानकारी नहीं होने के कारण गलत दिशा में वाहन चलाते हैं। इससे न सिर्फ ईंधन, पैसे और समय की बर्बादी होती है बल्कि अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। आज इसके लिए Google Map App का अपने एंड्राइड फ़ोन में उपयोग किया जा रहा है ।
3. एक पुन: प्रयोग होनेवाला बोतल या थर्मस खरीदें। इससे आपका प्लास्टिक बैग पर होने वाला खर्च बच जायेगा और आप इसे कई बार प्रयोग भी कर सकते हैं। कई दूकान पुनः प्रयोग में आने वाले बोतल पर छुट भी देते हैं।
इसे भी पढ़ें: पर्यावरण Environment और हमारा दायित्व
4. बिना प्रयोग वाले समय में विधुत उपकरणों को unplug कर बिजली बचाएं। भारत जैसे देश में जहाँ बिजली की भारी किल्लत रहती है, के लिए यह बहुत जरुरी है। इससे आवासीय बिजली का 5 प्रतिशत तक बचाया जा सकता है। बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे टोस्टर, electric can openers, Mixer Juicer, hair dryer, मोबाइल चार्जर आदि को प्रयोग करने के बाद unplug करके रखना चाहिए। इससे बिजली की काफी बचत होती है।
5. आज के ज़माने में मैंने काफी लोगों को देखा है कि सुविधा होने के बाबजूद बैंक स्टेटमेंट, electricity bill, water bill का हार्ड कॉपी use करते हैं। डिजिटल हो जाइए। अगर संभव हो तो email में अपने document मंगवाइये। इससे paper की बर्बादी को कम किया जा सकता है। ग्रीन रहिये, ग्रीन सोचिये।
Little Steps Leads to Big Change के अलावे इसे भी पढ़ें: पर्यावरण संरक्षण पर निबंध
6. आज सिंगल यूज़ प्लास्टिक की चर्चा चरों तरफ हो रही है । भारत सरकार और राज्यों की अन्य सरकारें भी इसपर गंभीर हैं । हम क्यों न कपड़े के झोले को साथ रखकर चलने की आदत डालें । यदि आप किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो क्यों न गिफ्ट में कपड़ों के झोले बांटे ।
7. मैं एक व्यक्ति को जानता हूँ । वे जब भी किसी की शादी या समारोह में जाते हैं तो गिफ्ट में पौधा ले जाते हैं । हम भी क्यों न इस हरित उपहार को अपनाकर सागर में एक बूंद ही सही लेकिन अपना योगदान दें ।
नोट : आपको यह पोस्ट little-steps-leads-to-big-change कैसा लगा. आप अपने विचार कमेंट द्वारा दे सकते हैं. धन्यवाद!
Join the Discussion!