प्रस्तुत कहानी Mystery of Victory Story in Hindi विश्वविजेता सिकंदर से जुडी हुई है। सिकंदर का दूसरा नाम Alexander the Great भी था । किसी के नाम के साथ महान शब्द जुड़ना असाधारण बात होती है ।
Mystery of Victory Story in Hindi
सिकंदर महान को कौन नहीं जानता। वह एक ऐसा व्यक्ति था जो वास्तव में विश्वविजेता था। एक बार किसी ने सिकंदर महान से पूछा – “आपने लगभग पूरे विश्व के देशों – पूरब से लेकर पश्चिम तक जीत का डंका बजाया। सभी मुल्क के राजा आपके आगे सिर झुकाते हैं। आखिर इतनी कम आयु में आपके यह सब कैसे लिया। इतनी लडाइयां कैसे जीत ली?
उसने आगे कहा – इतिहास में कई ऐसे भी राजा और बादशाह हुए जिनके पास आपसे ज्यादा सेना, धन – बल था, लेकिन वे सभी ऐसी जीत कभी न पा सके – जैसी आपको मिली? आखिर आपकी इस जीत का क्या रहस्य है?”
सिकंदर महान हँसते हुए बोला – “सुनो, मैं जिस मुल्क को जीत लेता था उस पर कब्ज़ा तो कर लेता था, पर उसकी जनता को बिलकुल भी सताता नहीं था। मैं वहां के हकीमों का बहुत सम्मान करता था और उस मुल्क की मान – मर्यादा को मैं इज्ज़त की नज़रों से देखता था। इससे बड़े – बड़े प्रभावशाली लोग भी मेरे वश में हो जाते थे। इस तरह मेरी राह के रोड़े हट जाते थे और सफलता हाथ में आ जाती थी। बस मेरी जीत का यही रहस्य है।”
कहने को तो इस कहानी Mystery of Victory Story in Hindi में सिर्फ इतना भर है कि वह जीते हुए प्रदेश के लोगों और वहां के बुद्धिजीवियों का सम्मान करता था। लेकिन यदि परोक्ष रूप से देखा जाय तो सिकंदर अपने लक्ष्य को भलीभांति जानता था। उसका सपना पूरी दुनिया को जीतना था न कि बेमतलब का निरीह और सामान्य जनता को परेशान करना या उनका खून बहाना।
दूसरी बात यह कि वह हुनरमंद, विद्वान और संत- महात्माओं की बहुत इज्जत करता था। यही वजह था कि वह इतना सफल हुआ। ऐसा नहीं कि उसे अपनी बल और सैन्य शक्ति पर घमंड नहीं था, परन्तु यदि कुछ विलक्षण चीज उसके साथ घटित होता तो वह उससे सीख जरुर लेता था।
Mystery of Victory Story in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें :
- स्वामी विवेकानन्द की कहानियां
- मेरी माँ को बुलाओ हिंदी प्रेरक कहानी
- Five Motivational Short Hindi Stories प्रेरक प्रसंग
- Mrityu Ka Devta Yamraj Hindi Story यमराज
- नालायक बेटा हिंदी लघु कथा
- ऐसे थे संत नामदेव
- कल करे सो आज कर
- शब्दों का महत्व
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें। आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा। आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा। हमारा ईमेल है : [email protected]
Suraj says
Nice Story… thanks a lot