प्रस्तुत पोस्ट Tips for Success in Hindi में हम जीवन में सफल होने के लिए कुछ टिप्स के बारे में जानेंगे। ये टिप्स लगते तो मामूली हैं लेकिन यदि इनका सतत पालन किया जाय तो जीवन में किसी की लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
Tips for Success in Hindi
1. जीत के लिए खेलें हार के लिए नहीं। कुछ लोग कोई काम करने से पहले ही उसके नतीजे के बारे में सोच लेते हैं कि इसमें मैं शायद जीत नहीं पाऊंगा। वैसे लोग कभी भी जीत नहीं सकते। गिरते हैं मैदाने जंग में शह सवार ही, गिरना वो क्या जाने जो घुटनों के बल चले।
2. दूसरों की गलतियों से सीखें। हमें अपने आस पास हो रही घटनाओं पर निरंतर ध्यान देते रहना चाहिए। अगर हम दूसरों की गलतियों से सीखतें हैं तो हमें यह पता चल जाता है कि उस गलती से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए।
3. हमेशा ऊँचे नैतिक चरित्र वाले व्यक्ति से नाता रखें क्योंकि ऐसे व्यक्ति की संगति से हम भी नैतिक रूप से सबल होते हैं जो हमें सफल बनाती है।
4. जितना पाएं उससे ज्यादा देना सीखें। इससे हम निरंतर grow करते हैं। ऐसे व्यक्ति को कभी भी असफल होने का भय नहीं रहता है।
5. बिना कुछ दिए हुए पाने की कोशिश न करें क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति स्वार्थी हो जाता है। एक स्वार्थी व्यक्ति अल्प काल के लिए सफल हो जाता है लेकिन उसका स्वार्थ उसे कहीं न कहीं असफल ज़रूर बना देता है।
6. हमेशा दूर दृष्टि रखें। ऐसा करने से व्यक्ति किसी भी चीज को व्यापक रूप से देख पाने में सक्षम होता है।
Tips for Success in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें: साक्षात्कार
7. अपनी ताकत को परखें और अपना निर्माण करें। एक समय पर हम एक काम को करने में असमर्थ होते हैं लेकिन अगर उसी काम को करने के लिए यदि हम तैयारी करते हैं तो उसे हम आसानी से कर लेते हैं।
8. हमेशा दूर तक के असर को ध्यान में रखकर फैसला करें।
9. अपनी ईमानदारी के साथ कभी समझौता न करें।
क्या आप सफल होना चाहते हैं? आइए इस क्रियाकलाप को कर आप अपने में सुधार ला सकते हैं.
क्रियाकलाप
1. उन तीन सुझावों को लिखें कि कैसे आप अपने काम को
ज्यादा बेहतर तरीके से और असरदार बना सकते हैं?
I.
…………………………………………………………………………………………………..
II.
…………………………………………………………………………………………………..
III.
………………………………………………………………………………………………….
2. आपके द्वारा जिन्दगी के हर field में use किये जा सकने वाले सफल उसूलों के तीन तीन तरीके लिखिए।
I. काम /व्यवसाय ……………………………………………………………………………….
II . घर ……………………………………………………………………………………….
III. समाज ….……………………………………………………………………………….
Note: आपको यह पोस्ट कैसा लगा, आप पाने विचार हमारे साथ जरुर शेयर करें. धन्यवाद!
bhumi says
Bhumi kis tarah ham apni life ko sbse alag andaaj se jiye or sbse alag pahchaan bnaaye