प्रस्तुत पोस्ट Free IAS Coaching Via YouTube में हम एक ऐसे यूट्यूब चैनल की बात करने जा रहे हैं जिसका उपयोग कर देश के हजारों छात्र / छात्रा लाभ उठा रहे हैं।
यूट्यूब के माध्यम से फ्री आईएएस कोचिंग
हर छात्र अपने जीवन में शिक्षा द्वारा जीवन के उच्चतम शिखर तक पहुंचना चाहता है। ज्यादातर छात्र IAS का सपना संजोते हैं, इसलिए तो हर साल कोई 5-7 लाख छात्र अपना भाग्य आजमाते हैं। क्या आपको पता है कि इन IAS aspirants से देश के भिन्न -भिन्न हिस्से में स्थित coaching institute मोटी कमाई करते हैं? ग्रामीण परिवेश में रह रहे छात्रों को बहुत असुविधा होती है लेकिन सही मार्गदर्शन और coaching के अभाव में ये छात्र पिछड़ जाते हैं।
इसका समाधान लेकर आये हैं जबलपुर के कलेक्टर Roman Saini. जबलपुर कलेक्टर रोमन सैनी यूट्यूब के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करते हैं।
रोमन 16 साल की उम्र में अपनी बारहवीं परीक्षा पास करने के बाद, पहले ही प्रयास में All-India Institute of Medical Sciences की MBBS प्रवेश परीक्षा पास कर ली और डॉक्टर बन गए। एमबीबीएस के अध्ययन के साथ ही साथ उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन से गिटार में एक डिग्री हासिल की।
रोमन ने मात्र 22 साल की उम्र में 18 वीं रैंक के साथ आईएएस बनकर अपनी प्रतिभा साबित की।
गरीबों के लिए मुफ्त कोचिंग
वर्ष 2013 में, अपने दोस्त गौरव मुंजाल की मदद से गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए, एक ऑनलाइन मंच Unacademy पोर्टल का शुभारंभ किया। वे coaching के lesson रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर upload करते हैं। उनके YouTube वीडियो के चालीस लाख से ज्यादा subscribers हैं।
पोर्टल पर इतिहास, भूगोल, राजनीति, कला, पर्यावरण, पारिस्थितिकी, और जैव विविधता जैसे विषयों से सम्बंधित लगभग 400 वीडियो है।
इस साल, Unacademy के 10 छात्रों ने आईएस की परीक्षा पास कर अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार किया। उन्होंने ‘Unacademy’ के अलावा कहीं और किसी भी संस्थान से coaching नहीं ली। सैनी के मुताबिक हर साल लगभग 6.5 लाख candidates सिविल सेवा परीक्षा देते हैं जिसमे सिर्फ 1.5 लाख students ही coaching ले पाते हैं क्योंकि यह बहुत महंगा है। जो लगभग पांच लाख students बचे, वे भी प्रतिभाशाली होते हैं और ‘Unacademy’ वैसे ही वंचित छात्रों की मदद के लिये बनाई गयी है। Facebook पर उनके followers की संख्या लगातार बढ़ रही है. फेसबुक पेज पर ‘Unacademy’ के 1,059,584 followers हैं । इस portal पर आईएस एग्जाम को clear करने से सम्बंधित tips भी बताये गए हैं।
आईएस की तैयारी कर रहे students के बीच यह ‘Unacademy’ portal काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके कई फायदे हैं:
- छात्रों को अपने hometown से दूर नहीं जाना पड़ता।
- इसके लिये कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता क्योंकि यह बिलकुल निःशुल्क है।
- इसपर उपलब्ध सामग्री की विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि यह खुद एक आईएस अधिकारी द्वारा विकसित किया गया है। ‘Unacademy’ के content की विश्वसनीयता को इसी बात से समझा जा सकता है कि देश के कई reputed coaching इसी विडियो को अपने क्लासेज में दिखाते हैं।
जमशेद आज़मी says
आपने बहुत ही उपयोगी जानकारी लेख के माध्यम से उपलब्ध कराई है। जो छात्र छात्राओं के बहुत ही काम आएगी।
Pankaj Kumar says
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जमशेद आज़मी जी.
Akash singhal says
Sir muje aapki coaching se padna hai mai kaise apply karu plz sir mo no 8865027477
Pankaj Kumar says
आप इस Youtube चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिये.
jay singh says
Sir me apki coaching join krna chahata hu kya kru? Please sir btaye
Websopp says
Sir aapne bohut achha rasta dikhaye hain…keep it up..
Amit Shukla says
Nice information