Upload Photos on YouTube and Publish Video
एक पिक्चर स्लाइड शो को किस प्रकार यूट्यूब पर साझा करें?
इससे पहले, YouTube पर video अपलोड करने के लिए pictures को Windows Movie Maker या Picasa में सेट कर फिर उसे upload किया जाता था. लेकिन अब इन उपकरणों की कोई जरुरत नहीं है . आप अपने चित्रों से सीधे YouTube के अन्दर ही एक वीडियो स्लाइड शो बना सकते हैं.
आप सबसे पहले You Tube के साईट पर जायें.
यूआरएल है : www.youtube.com/?gl=IN
1. अब आप यूट्यूब वेबसाइट पर अपलोड बटन पर क्लिक करें और अपने Create के अन्दर Photo slide show चुने. यहाँ, Upload Photos section में जाकर जो भी फोटो आप शामिल करना चाहते हैं उसे खीचकर (drag-drop ) यहाँ ले आयें.
2. अब यहाँ शामिल photos को जिस order में आप रखना चाहते हैं उस क्रम में कर लें. अगली स्क्रीन पर, आप एक व्यक्तिगत स्लाइड्स की डिफ़ॉल्ट अवधि और भी चित्रों के बीच संक्रमण प्रभाव बदलने का विकल्प है.
3. आप अपने स्लाइड शो के लिए background music भी जोड़ सकते हैं. हालांकि यूट्यूब एक स्लाइड शो के लिए अपने स्वयं के ऑडियो फ़ाइलें अपलोड करने का विकल्प प्रदान नहीं करता है.
4. आप privacy में जाकर इसे unlist भी कर सकते हैं अगर आप वीडियो यूट्यूब खोज में प्रदर्शित नहीं करना चाहते हैं. इसके अलावा, आपके वीडियो में YouTube विज्ञापन भी शामिल कर सकता है अगर आप आपने अपने slide show में background track attach किया है. इस केस में राजस्व स्लाइड शो संगीत निर्माता के साथ साझा किया जायेगा.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
सुशील बाकलीवाल says
उपयोगी जानकारी. धन्यवाद…
सावधान ! ये अन्दर की बात है.