Om Namah Shivay / ॐ नमः शिवाय!
भगवान शिव सब पर अपनी कृपा बनाये रखें. सत्यं शिवम् सुन्दरम! तू ओघर दानी हो, महा कल्यानी हो, हम सब पर कृपा करो. हे शिव! होंहू प्रसन्न करि दया!
जय शिव शंकर गौरीशंकर पार्वती पति हरे हरे!
जय रामेश्वर जय कामेश्वर जय विघ्नेश्वर हरे हरे!
भगवान शिव का अमोघ मंत्र ॐ नमः शिवाय है. इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य का कल्याण होता है.भगवान शिव को आदि देव महादेव भी कहा जाता है.
जब आप श्री राम चरित मानस पढ़ेंगे तो उसमे एक जगह भगवान श्री राम कहते हैं कि मैं भी शिव का भक्त हूँ. भगवान राम लंका पर चड़ाई करने से पहले जब भगवान शिव की पूजा कर रहे थे, जिसे हम रामेश्वरम के नाम से जानते हैं. वे कहते हैं – जो राम के ईश्वर हैं वाही रामेश्वर हैं. दूसरी ओर भगवान शिव पार्वती से कहते हैं राम हैं जिनके ईश्वर वाही रामेश्वर है.
गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा है:
शिवद्रोही मम दास कहावा
सो नर मोहि सपनेहूँ नहीं भावा.
यानि यदि कोई शिव का विरोधी है तो वह मेरा भक्त कभी नहीं हो सकता.
भगवान शिव का रूप अपने आप में अदभुत है: श्री राम चरित मानस के अनुसार
जिनके गोद में हिमालय की पुत्री माता पार्वती और मस्तक पर माता गंगा विराजमान हैं. जिनके ललाट पर शीतलता प्रदान करने वाला दूज का चन्द्रमा और कंठ गरल यानि विष और वक्षस्थल पर नागराज शेष जी सुशोभित हैं. जो भस्म से विभूषित, देवताओं में श्रेष्ठ, सर्वेश्वर, भक्तो के पाप को हरनेवाले, सर्व व्यापक, कल्याण स्वरुप, चन्द्रमा के समान श्वेत वर्ण हैं, वे श्री शंकर सदैव मेरी रक्षा करें.
यदि आप बहुत व्यस्त रहते हैं, आपको ज्यादा पूजा पाठ या मंत्र का ज्ञान नहीं है, तो आप सिर्फ इतना करें कि स्नान करने के बाद शुद्ध मन से ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे. आपके सारे दुःख दूर हो जायेंगे. भगवान शंकर बहुत दयालु हीब वे सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.
शिव सर्व मंगलकारी हो. ऐसी हमारी कामना है. बेहतर लाइफ डॉट कॉम के सभी पाठकों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Om Namah Shivay
Join the Discussion!