Acharya Chankya चाणक्य (कौटिल्य)
अपने समय के राजनीति शास्त्र के प्रकांड पंडित चाणक्य या कौटिल्य के जीवन के सम्बन्ध में प्राचीन ग्रंथों में वर्णन मिलते हैं. चाणक्य का वास्तविक नाम विष्णुगुप्त था. चणक नामक स्थान के निवासी होने के कारण चाणक्य कहलाये. इनका गोत्र कुटिल था इसलिए कौटिल्य के नाम से भी जाने जाते हैं.
एक ग्रन्थ के अनुसार इनका जन्म गोधर क्षेत्र में तक्षशिला के पास हुआ था. तक्षशिला विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे वहीँ आचार्य हो गए. वे देश के तत्कालीन परिस्थिति से बहुत चिंतित थे. पश्चिम से यवनों का आक्रमण हो रहा था. छोटे -छोटे देशी राज्य आपस में परस्पर लड़ते रहते थे. मगध के नंद वंश के शासक अत्याचार के बल पर सत्ता पर जमे थे. नंद शासकों ने उनका कई बार अपमान किया था. वे अखंड भारत का सपना देखा करते थे. उन्हें किसी योग्य व्यक्ति की तलाश थी. इसी क्रम में एक दिन पिप्लीवन के मौर्य गणतंत्र का मेधावी बालक चन्द्रगुप्त मौर्य मिल गया. इसकी शिक्षा तक्षशिला विश्वविद्यालय में हुई.
नंद वंश पर इसका पहला आक्रमण विफल हो गया तो वे दक्षिण भारत चले गए. बाद में छोटे- छोटे राज्यों को मिलाकर एक सेना बनाकर नंद वंश के शासक को पराजित कर मगध का सिंहासन हासिल किया. चन्द्रगुप्त का कार्यकाल 322 से 298 ई. पूर्व माना जाता है.
Acharya Chankya के अलावे इसे भी पढ़ें: Great Ancient Surgeon Jeevak जीवक
उसके बाद चाणक्य चन्द्रगुप्त के मंत्री बनकर राज काज चलाते रहे. इनके द्वारा रचित ग्रन्थ अर्थशास्त्र प्राचीन भारतीय राजनीति का अनुपम ग्रन्थ है. उनके द्वारा रचित ग्रन्थ अर्थशास्त्र में मौर्य कालीन भारतीय समाज का बेजोड़ वर्णन किया गया है. यह ग्रन्थ मौर्य कालीन समाज का प्रामाणिक वर्णन करता है. इसके अतिरिक्त उन्होंने चाणक्य सूत्र और चाणक्य नीति जैसे महान ग्रंथों की रचना की जो जीवन को सही दिशा और मार्ग दिखाती हैं.
आचार्य चाणक्य का जीवन एक आदर्श प्रस्तुत करता है. वे उस समय के सम्राट और सबसे ताकतवर राजा चन्द्रगुप्त के गुरु और महामंत्री थे, फिर भी एक छोटी सी कुटिया में अपना जीवन व्यतीत करते थे. आज के जन प्रतिनिधियों और सरकारी सेवकों को आचार्य चाणक्य के जीवन से प्रेरणा लेने की जरुरत है. सच में वे एक आदर्श गुरु, राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ, दार्शनिक, चिन्तक, विचारक, विद्वान और सच्चे देशभक्त थे.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!