जीवन में क्या महत्वपूर्ण है? इसे हम प्रस्तुत कहानी द्वारा समझने का प्रयास करते हैं . दर्शनशास्त्र के एक प्रोफेसर अपनी कक्षा में छात्रों के सामने मेज पर पड़े कुछ वस्तुओं के साथ आज क्लास शुरू करनेवाले थे. सभी छात्र कौतुहल से अपने प्रोफेसर को देख रहे थे. प्रोफेसर साहब ने एक बहुत बड़े और खाली जार उठाया और पत्थर के बड़े बड़े टुकड़ों से उसे भरना शुरू किया. अब उन्होंने छात्रों से पूछा, ‘ देखो, जार भरा या नहीं’. छात्रों ने सहमति व्यक्त की.
अब प्रोफेसर ने छोटे छोटे कंकड़ का एक डिब्बा उठाया और जार में उन्हें डालने लगा. जार को हिलाता और कंकड़ डालते जाता. कंकड़ पत्थर के टुकड़े के बीच खाली जगह में समाता जा रहा था.
उन्होंने फिर छात्रों से पूछा, ‘ देखो, जार भरा या नहीं’. छात्रों ने पुनः सहमति व्यक्त की.
फिर प्रोफेसर ने रेत का एक डिब्बा उठाया और जार में डाल दिया. रेत महीन था वह जार में भरता चला गया. और सब कुछ भरा.
अब उन्होंने फिर छात्रों से पूछा, ‘ देखो, जार भरा या नहीं’. छात्रों ने एक समवेत स्वर में कहा, “हां.”
प्रोफेसर साहब ने कहा, “देखो बच्चो! यह जार हमारे जीवन का प्रतिनिधित्व करता है. पत्थर के टुकड़े महत्वपूर्ण चीज़े हैं, जैसे तुम्हारा परिवार, तुम्हारे साथी, तुम्हारा स्वास्थ्य, तुम्हारे बच्चे तुम्हारे लिए महत्वपूर्ण हैं. बच्चो! यदि सब कुछ खो भी गयाऔर केवल ये सारी चीज़े तुम्हारे पास हो तो भी तुम्हारा जीवन पूर्ण रहेगा.
कंकड़ भी अन्य महत्वपूर्ण चीजें हैं, जैसे तुम्हारी नौकरी, तुम्हारा घर, तुम्हारी गाड़ी आदि.
रेत अन्य बची चीजें है. ये छोटी- छोटी चीजें हमारे जीवन में होती रहती हैं. “यदि आप जार में सबसे पहले रेत डाल दोगे तो पत्थर और कंकड़ के लिए कोई जगह नहीं बचेगा. और यही चीज पूरे जीवन चलता रहेगा.
यदि आप छोटी-छोटी चीजों के लिए अपना समय और ऊर्जा खर्च करते रहोगे, तो आपके लिए महत्वपूर्ण चीजों के लिए समय ही नहीं बचेगा. अपनी खुशी के लिए महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दें. अपने बच्चों के साथ खेलो. अपने जीवन साथी के साथ समय बिताओ. नौकरी पर जाने, घर को साफ करने, एक डिनर पार्टी देने और कूड़ा फेंकने के लिए हमेशा समय रहता है.
पहले पत्थर के टुकडों का ख्याल रखें – ये चीजें वाकई महत्वपूर्ण हैं. अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करें. बाकी तो बस रेत है.
जीवन में क्या महत्वपूर्ण है? के अलावे इन्हें भी पढ़ें:
- झूठी मानव धारणा हिंदी कहानी
- सही संवाद अवसर लेकर आता है – हिंदी कहानी
- बीरबल की जन्नत से वापसी
- सफल वैवाहिक जीवन – हिंदी कहानी
- एक बूढ़े घोड़े की कहानी
- सच्चा धन हिंदी कहानी
- बुरा भाग्य या अच्छा भाग्य? हिंदी कहानी
- निपुण चित्रकार हिंदी कहानी
- एक सच्चे संत की कहानी
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!