कुछ लोग जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते हैं और अपनी जिन्दगी को उलझा लेते हैं. ऐसी ही कहानी एक व्यक्ति का था. उस व्यक्ति का नाम विनय था. वह जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था. कई काम एक साथ शुरू कर लिया और मुश्किल में फंस गया.
कभी यह काम तो कभी वह. संभालना मुश्किल हो रहा था. भागदौड, चीखना, चिल्लाना, फोन की घंटी – इन चीजों ने उसे परेशान कर दिया. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह बहुत परेशान रहता था. क्या करे, कैसे निकले इस मुसीबत से.
एक दिन उसकी मुलाक़ात शहर के एक सफल बिजनेसमैन मिस्टर राय से हुई. शहर में उनके कई बड़े-बड़े सफल काम चल रहे थे. विनय ने सोचा यह भी तो एक ही आदमी है, अकेले इतने काम कैसे संभालता है. उसने अपनी समस्या मिस्टर राय से बताई. मिस्टर राय ने विजय से कहा – “जल्दी जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में तुमने एक साथ कई काम शुरू कर लिया और परेशानी में फंस गए.” विनय ने हिम्मत करके पूछा – “आपके भी तो कई काम चल रहे हैं.”
मिस्टर राय मुस्काए और बोले – “नहीं! मैंने तुम्हारी तरह एक साथ कई काम शुरू नहीं किया. एक के जम जाने के बाद दूसरा शुरू किया. आज तुम झमेले में फंस गए हो. यदि तुम इस झमेले से बचना चाहते हो तो जो काम सबसे अच्छा चल रहा है उसे करो और बाकी सब बंद कर दो. जब तुम्हारा एक काम व्यवस्थित हो जाए तब दूसरा काम शुरू करना.”
Related Post: कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
विनय को यह सलाह पसंद आई और उसने अपने सबसे अच्छे चल रहे काम पर focus किया. उसकी सारी tension जाती रही. जब उसने अपने उस एक काम को अच्छे से जमा लिया फिर उसने अपने दूसरे काम के बारे में सोचना शुरू किया. आज विनय भी मिस्टर राय की तरह एक सफल व्यवसायी बन चुका है.
कई काम एक साथ न करें- आखिर क्यों?
इसलिए अमीर बनने की चाह में कई काम एक साथ न करके एक ही काम को अच्छे तरीके से करना चाहिए. इससे काम भी अच्छी तरीके से होता है और growth भी proper होता है. जब हम कई काम एक साथ शुरू कर लेते हैं तो हम अपने मुख्य काम पर अपने ध्यान को केन्द्रित नहीं रख पाते हैं और हमें सफलता के बदले निराशा और हताशा हाथ लगती है. ये छोटी -छोटी बातें जीवन में सफल होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं.
Join the Discussion!