आप इस पोस्ट Diabetes Management in Hindi डायबिटीज का प्रबंधन में डायबिटीज का किस तरह से प्रबंधन किया जा सकता है, उससे जुड़े दो केस स्टडी के बारे में जानेगें.
क्या है डायबिटीज?
डायबिटीज आजकल एक आम बीमारी हो चली है. जिसको पूछो उसको ही डायबिटीज है. कहा जाता है कि डायबिटीज या मधुमेह एक लाइफ स्टाइल से सम्बंधित बीमारी है. मैंने कहीं यह भी पढ़ा कि डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति बम पर बैठे व्यक्ति की तरह है. पता नहीं वह बम कब फट जाये. डायबिटीज में पैंक्रियास से इन्सुलिन का स्राव कम हो जाता है. इन्सुलिन हॉर्मोन खून में चीनी की मात्रा को नियंत्रित करता है. यदि ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो यह शरीर के और अंगों जैसे किडनी, लीवर, ह्रदय, आँखों, हाथ पैर, आदि को भी धीरे- धीरे बीमार बना देता है. मैं इस पोस्ट में दो केस स्टडी द्वारा इसपर चर्चा करना चाहूँगा.
केस स्टडी १:
प्रथम केस से सम्बंधित व्यक्ति को डायबिटीज हुई. शुरू में तो काफी ध्यान दिया. करेले, जामुन और अंग्रेजी दवाई खाते रहे.मधुमेह नियंत्रण में रहा. अचानक एक दिन पता चला कि वे मेदन्ता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. डायबिटीज इतना बढ़ गया कि एक दिन बेहोश होकर गिर पड़े. कई जगह डॉक्टर ने इलाज करने से मना दिया. अंत में मेदन्ता हॉस्पिटल में इलाज हुआ. पता चला कि मधुमेह की वजह से लीवर या यकृत में इन्फेक्शन हो गया. कुल 12 लाख खर्च हुए . घर परिवार के लोग परेशान हुए सो अलग.
केस स्टडी २ :
दूसरे केस से संबंधित व्यक्ति को पिछले 20 वर्षों से डायबिटीज है. जब इन्हें पता चला कि उनको डायबिटीज हो गया है तब से उन्होंने अपना लाइफ स्टाइल बिलकुल बदल डाला. रोज सुबह शाम घूमते हैं. अपनी दवा टाइम से लेते हैं. सबसे ज्यादा वे अपने खाने – पीने में बिलकुल परहेज से रहते हैं और समय- समय पर अपना चेक अप करा लेते हैं.
Diabetes Management in Hindi डायबिटीज का प्रबंधन : निष्कर्ष
यहाँ पर मैंने दोनों केस स्टडी में पाया है कि डायबिटीज का प्रबंधन किया जा सकता है. यदि आप अपने बच्चे, परिवार और रिश्तेदार से सचमुच प्यार करते हैं तो आप अपने जीवन को थोडा अनुशासित कर लें. डायबिटीज को हराया जा सकता है. संयम और नियम अध्यात्म के दो प्रमुख अंग हैं. इसका पालन करें. सुबह शाम सैर करें. नियमित रूप से दवाई ले. खान –पान में परहेज करें. इस छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखकर मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है. भागें नहीं डटकर मुकाबला करें और विजयी बने. स्वस्थ रहें. दीर्घायु बने. आप सबके मंगल जीवन की कामना है. आपका लाइफ बेहतर हो!
Diabetes Management in Hindi डायबिटीज का प्रबंधन के अलावे इसे भी पढ़ें :
- Tonsil Problem in Hindi
- Wood Apple Medicinal Value बेल फल
- World Health Day Diabetes Superfood
- Health Benefits of Wood Apple in Hindi
- चुकंदर का सेवन बहुत गुणकारी हिंदी आर्टिकल
- 7 Japanese Staying Slim Secrets Hindi Article
- Benefits of Sulphur Health Article sulfar ke fayde
- Some Medicinal Use of Carom Seeds
Altaf says
शुगर की बीमारी का कोई पुख्ता इलाज है क्या जिससे यह बीमारी जड़ से समाप्त की जा सके मेरे पिताजी को बहुत महीनों से यह तकलीफ है