कैसी हो आपकी कार?
आज से 25-30 साल पहले किसी ने शायद यह सोचा भी नहीं होगा एक दिन भारत में कारों का बाजार इतना गरम हो जाएगा. यदि हम urban या rural area में जाएँ और वहां की स्थिति देखें तो जहाँ पहले कार एक social status की चीज होती थी वह आज लोगों की एक मूलभूत जरुरत बन गयी है.
आज भारत की कम्पनियां और विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियां भारतीय जरूरतों को पूरा करने के लिये जोरदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. आज बड़ी कंपनी छोटी कंपनी का अधिग्रहण करने में भी नहीं चूक रही है.
यदि हम कुल मिलाकर automobile industry की बात करें तो बस, दुपहिया और तिपहिया वाहनों की भी बिक्री बढ़ी है, लेकिन कार बाजार में हुए उछल ने इसे एक नए उद्योग का दर्जा दिलवाया है. लगातार कई वर्षों से इस उद्योग ने लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कारों के निर्यात दर में भी वृद्धि हुई है. एक आंकड़ा के मुताबिक भारत में इतना विकास होने के बाबजूद प्रति हजार सिर्फ 4 कारें हैं जबकि अमेरिका में यह प्रति हजार 500 है. यानि अमेरिका में हर 2 में से एक व्यक्ति के पास कार है. एक सर्वे के अनुसार 2050 तक भारत में अमरीका से ज्यादा कारें हो जायेंगी.
इसे भी पढ़ें: हवेली नहीं हॉस्पिटल बनाओ
इसी अवसर और बड़े बाजार को धयान में रखते हुए सभी कार कंपनिया भारतीय बाजार में रोज नयी कारें पेश कर रही हैं. ये कंपनियां भारत के मिडिल क्लास को अपना टारगेट बनाकर उनके लिये अपने प्रोडक्ट बना रही हैं क्योंकि भारत का मध्यम वर्ग आकार और जनसंख्या में बहुत ज्यादा है.
इस segment के लोग ज्यादातर वैसे लोग होते हैं जिनके पास दुपहिया वाहन होता है लेकिन वे चाहते हैं कि उनके पास भी अपनी एक छोटी सी कार हो जिसमें वह सपरिवार बैठकर आसपास घूम सकें या ऑफिस जा सकें. दूसरी ओर जबसे ऑनलाइन कार सर्विस शुरू हुई है, बहुत सारे युवा ड्राईवर जो आजतक ड्राईवर की नौकरी में लगे हुए थे, अब वे चाहते हैं कि उसकी अपनी एक कार हो जिसे चलाकर वे स्वतंत्र रूप से अपना व्यवसाय चला सकें. बड़े -बड़े शहरों में यह app आधारित सेवा बहुत अच्छे से चल रही है.
इसे भी पढ़ें: काठ का घोड़ा हिंदी कहानी
अब ऐसी स्थिति में आप कैसी कार खरीदना पसंद करेंगे. पहले, जिसका बजट कम हो, माइलेज ज्यादा हो, तकनीक बहुत अच्छी हो, देखने में आकर्षक हो, इंटीरियर और एक्स्टेरियर look बहुत उम्दा हो.कार का ground clearance बढ़िया हो. चालक और बैठनेवाले सवार को सुखद अहसास इस बात से मिले कि गाडी में बैठकर उनका view विस्तृत हो. कार का एयर कंडीशन सिस्टम बहुत अच्छा हो. music system बहुत अच्छा हो. कार के डैशबोर्ड का look अच्छा हो. ड्राईवर के आगे का कंप्यूटर इस तरह से हो ताकि गाड़ी के तमाम जरुरी मीटर सही से दीखता रहे. गाड़ी का बाहरी डिज़ाइन भी बहुत मायने रखता है. इंजन की ताकत, सामान रखने के लिये space, head light या फिर back light, ये सब भी गाडी की खूबसूरती को बढ़ाते हैं.
इसी सबको ध्यान में रखते हुए मशहूर कार कंपनी Nissan भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go नाम से एक कार उतारने जा रही है जो ऊपर लिखित सारे फीचर से युक्त है. Fun. Freedom. Confidence. The ultimate Urban Cross – Datsun redi-GO – the capability of a crossover with the convenience of a hatchback. इस ‘Urban Cross’ कार में विशेषताओं की भरमार है. कंपनी के अनुसार इसका 799 सीसी का इंजन 25.17* किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है.
उम्मीद की जा रही है कि आनेवाले समय यह कार कम बजट वाली कारों को जबरदस्त चुनौती पेश करेगी काहे वह डिज़ाइन हो, चाहे price हो, चाहे technology हो, चाहे look हो, चाहे अन्य फीचर हों.
Read More:
- गूगल से संबंधित उक्ति
- प्रेरणादायी विचार
- प्रेरक उक्तियाँ
- प्रेरणादायी वचन
- बुद्धिमानी से संबंधित अनमोल वचन
- कुछ प्रसिद्ध अज्ञात अनमोल विचार
Join the Discussion!