Global Handwashing Day
15 अक्टूबर को Global Handwashing Day मनाया जाता है. साबुन से हाथ धोने से हाथ में मौजूद कीटाणु या तो मर जाते हैं या फिर धुल जाते हैं . इसलिए सबको खाने से पहले और शौच के बाद हाथ जरुर धोना चाहिए.
आइये जानते हैं कि आखिर हाथ धोकर खाना खाने के क्या फायदे हैं:
1. बचपन में जब भी खेलकर घर आते थे और माँ से खाना मांगते थे तो वह सबसे पहले सवाल करती थी- हाथ धोया कि नहीं. पहले हाथ धुलवाती थी तभी खाना खाने देती थी. यदि आप अपना हाथ बराबर धोते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि दस्त और श्वास संबंधी संक्रमण बिलकुल कम हो जाता है. हाथ धोने के लिए साबुन या लिक्विड साबुन का प्रयोग किया जाना चाहिए. यदि साबुन नहीं हो तो साफ़ पानी से भी हाथ धोने से बहुत हद तक हाथ साफ़ हो ही जाता है.
इसे भी पढ़ें: Tonsil Problem in Hindi
2. पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण निमोनिया है. लगभग 18 लाख बच्चों की मृत्यु हर वर्ष निमोनिया की वजह से हो जाती है. दस्त और निमोनिया दोनों के कारण हर साल लगभग 35 लाख बच्चे काल की गाल में चले जाते हैं. यदि बच्चों के हाथ साबुन से धुलवाए जाएँ तो दस्त से मरने वाले बच्चों की संख्या तीस प्रतिशत तक कम की जा सकती है जबकि श्वास में संक्रमण से मरनेवालों बच्चों की संख्या 21 प्रतिशत तक कम की जा सकती है.
3. इसके लिए हाथ धोने को अपनी आदत बनानी पड़ेगी. एक अनुमान के मुताबिक़ खाना खाने से पहले और शौच से आने की बाद अछि तरह से साबुन से हाथ धोने से उतनी जान बचाई जा सकती है जितनी किसी एक टीका लगाने से जान बचती है. इसलिए बच्चों में हाथ धोने की आदत बढे, इसके लिए बहुत प्रयास करने की जरुरत है.
4. GHD साबुन से धोने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है. बच्चों में इसके प्रति जागरूकता बढे इसके लिए कई एक्टिविटी भी आयोजित किया जा सकता है.
5. यदि देखा जाय तो साबुन से हाथ धोना एक बहुत ही सामान्य बात लगता है, लेकिन इसका पालन बहुत ही कम होता है.
6. दो ऐसे जगह है जहाँ बच्चों को इसके लिए अधिक जागरूक बनाया जा सकता है. पहला घर और दूसरा स्कूल. घर में माता पिता और बड़ों को स्वयं ऐसा कर बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए और विद्यालय में शिक्षक भी बच्चों को इसके लिए जागरूक कर सकते हैं.
इसलिए साबुन से हाथ धोने को अपनी आदत में शामिल कर अपने स्वास्थ्य को और भी बेहतर बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:
- प्रतिदिन व्यायाम क्यों जरुरी है?
- कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित के कुछ टिप्स
- क्या टीवी देखने से रक्तचाप बढ़ता है?
- बाल-रोगों से संबंधित कुछ टिप्स
- छोटा लहसुन …… बड़ा उपयोगी
- घरेलु नुस्खे हिंदी दोहे के रूप में
Homemade Solutions in Hindi says
Nice post