Sleepless Night Hindi Story नींद क्यों नहीं आती हिंदी कहानी
Sleepless Night Hindi Story/ कमलनाथ एक सफल व्यापारी थे. उनके पास धनधान्य की कोई कमी नहीं थी. पर वह लगातार एक समस्या से ग्रस्त थे. उन्हें नींद न आने की बीमारी थी. उनका नौकर रामदीन अपने मालिक की बीमारी से दुखी रहता था.
एक दिन व्यापारी कमल नाथ अपने नौकर रामदीन को सारी संपत्ति देकर चल बसा. संपत्ति का स्वामी बनने के बाद रामदीन को भी कमलनाथ जी वाली बीमारी हो गयी. वह भी रात को सोने की कोशिश कर रहा था, किन्तु अब उसे नींद नहीं आ रही थी.
एक रात जब वह सोने की कोशिश कर रहा था, उसने कुछ आहट सुनी. रामदीन ने देखा, एक चोर घर का सारा सामान समेट कर उसे बांधने की कोशिश कर रहा था, लेकिन चादर छोटी होने के कारण गठरी बंध नहीं रही थी.
नौकर रामदीन ने अपनी ओढ़ी हुई चादर चोर को दे दी और बोला, ‘सारा सामान इसमें बांध लो.’
उसे जगा देखकर चोर सामान छोड़कर भागने लगा. किन्तु नौकर रामदीन ने उसे रोककर हाथ जोड़कर कहा, ‘भागो मत, इस सामान को ले जाओ’ चोर बहुत आश्चर्य से उसकी तरफ देखा और बोला – ‘ आप मुझे ऐसा करने क्यों बोल रहे हैं.’ नौकर रामदीन बोला – मैंने तुमसे ऐसा इसलिए कहा ताकि मैं चैन की नींद सो सकूँ. इसी ने मेरे मालिक की नींद उड़ा रखी थी और अब मेरी भी. उसकी बातें सुन चोर की भी आंखें खुल गईं.
कहानी का सन्देश यह है कि धन दौलत हमारे जीवन में जरुरी तो है लेकिन दिन रात उसी के बारे में सोचना, धन कमाने के लिये अपने जीवन के सुख की अनदेखी करना गलत है. अक्सर हम सोचते हैं कि धन की अधिकता सुख देती है , लेकिन वास्तविक जीवन में यह सही नहीं होता. मेरा धन मुझसे कोई न छीन ले या चुरा ले, यही चिंता बराबर हमारे मन में बनी रहती है और उसी में हमारी नींद उड़ जाती है.
और भी हिंदी कहानी पढने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
- झूठी मानव धारणा हिंदी कहानी
- बीरबल की जन्नत से वापसी
- सफल वैवाहिक जीवन – हिंदी कहानी
- सच्चा धन हिंदी कहानी
- बुरा भाग्य या अच्छा भाग्य? हिंदी कहानी
- एक सच्चे संत की कहानी
- त्याग हिंदी कहानी
- परोपकार हिंदी कहानी
Join the Discussion!