प्रस्तुत पोस्ट Happy Married Life Hindi Story सफल वैवाहिक जीवन – हिंदी कहानी में सफल वैवाहिक जीवन जीने के टिप्स दिये गए हैं।
कहानी
शकरपुर के एक मुहल्ले में दो परिवार पास – पास ही रहते थे. पहले परिवार में हर हमेशा झगड़े होते रहते थे जबकि दूसरा परिवार शान्तिपूर्वक और ख़ुशी – ख़ुशी रहते थे. अच्छे माहौल और सुख शांति को देख पहले परिवार को दूसरे परिवार से जलन होता था.
एक दिन पत्नी ने अपने पति से कहा – पड़ोसी परिवार के पास जाकर देखते क्यों नहीं कि आखिर उनके इस शांतिमय जीवन का राज क्या है?
मौका पाकर एक दिन एक पड़ोसी चुपके से उनके घर में घुस आया और देखना शुरू कर दिया कि आखिर ये लोग कैसे रहते हैं.
उसने देखा कि एक औरत एक कमरे के फर्श पर पोछा लगा रही थी. अचानक वह कुछ विचलित हुई, और रसोई घर की तरफ भागी. उसी समय उसका पति भी कमरे में आया. उसने सामने रखे बाल्टी पर ध्यान नहीं दिया और उस बाल्टी में उसके पैर से ठोकर लगी और पानी पूरे कमरे में फ़ैल गया.तबतक उसकी पत्नी वापस रसोई घर से आ आ गयी और अपने पति से बोली:- सॉरी! मैंने बाल्टी को यहाँ रास्ते से नहीं हटाया जिससे आपके पैर में ठोकर लग गयी. मुझे माफ़ कर दें. यह मेरी गलती है.- नहीं, नहीं! यह मेरी गलती है मैंने बाल्टी की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. मुझे देखकर चलना चाहिए था . आई ऍम सॉरी.
इसे भी पढ़ें: मिथकीय कथा
छिपा व्यक्ति वहां से निकलकर जब घर गया तो पत्नी ने उससे पूछा :- क्या आपको उनकी खुशहाली और शांति के बारे में पता चला?- हाँ, पता चल गया. जहाँ हम अपनी गलती का आरोप एक दूसरे पर लगाते हैं, वहां उनमें से प्रत्येक अपनी गलती का दोष खुद पर लेते हैं.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Happy Married Life के अलावे इसे भी पढ़ें
- नींद क्यों नहीं आती हिंदी कहानी
- बुद्धिमत्ता हिंदी कहानी
- समय के साथ चलें – एक प्रेरणादायी कहानी
- माता न कुमाता हो सकती ……
- You are Champion – Hindi Story
- मानव सेवा ही सच्ची सेवा है
- एक सच्चा भारतीय
- मोर और कौआ हिंदी कहानी
Join the Discussion!