How to buy time? यह सुनने में थोडा अजीब लगता है. चलिए एक चीज बताइए – आपके लिए क्या important है – Time या Money. आप इन दोनों में से किसे बचाने की कोशिश करते हैं? आप passenger train से travel करना पसंद करते हैं या superfast ट्रेन से. यहाँ देखा जाय तो रिटायर्ड लोग पैसेंजर से जाना like करते हैं जबकि व्यस्त लोग या बिज़नस क्लास superfast ट्रेन से जाते हैं क्योंकि उनका समय ज्यादा कीमती होता है. बहुत बड़ा बिज़नस मेन हवाई जहाज से चलता है क्योंकि उसका समय और भी ज्यादा कीमती होता है. जिसका समय जितना कीमती वह उसे बचाने के लिए उतने ही ज्यादा पैसे खर्च करता है.
यानी ज्यादा पैसे लगाकर बड़े लोग समय को खरीद लेते हैं. क्या आपने कभी यह सोचा है कि एक कंपनी का मालिक समय कैसे खरीद लेता है? क्योंकि उसके फैक्ट्री में जो प्रोडक्शन हो रहा है वह कोई और कर रहा है जिसका समय उस मालिक ने तनख्वाह देकर खरीद लिया है. यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय खरीदना सीखें.
आप अपने समय का मूल्य जान चुके हैं, नहीं तो इस लिंक पर क्लिक करें. समय का मूल्य जाने.
Some Examples of How to Buy Time
1. आपको पानी का बिल जमा करना है. लम्बी लाइन में खड़े होंगे तो २ घंटे लगेंगे. और आपके एक घटे की कीमत २०० रूपये हैं. आप किसी एजेंट को १०-20 रूपये देकर अपना समय खरीद सकते हैं. यहाँ आपने समय खरीद लिया.
2. आपने देखा होगा कि बाजार में मोल भाव ज्यादा महिलाएं करती हैं पुरुष ऐसा प्रायः नहीं करते. कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है. क्योंकि महिलाओ को समय से ज्यादा कीमती उनका पैसा होता है जबकि पुरुष का समय ज्यादा कीमती होता है. यह देखा गया है कि नौकरीपेशा महिलाएं मोल भाव नहीं करती.
3. समय खरीदना delegation से अलग होता है. जितनी भी आउटसोर्सिंग कंपनी है वह यही तो करती है. अमरीका की कंपनी अपना काम समय खरीदकर भारत के लोगों से सस्ते दामों पर करवाती है.
इसलिए समय खरीदना सीखिए. यह जीवन में बहुत आगे ले जायेगा.
Join the Discussion!