प्रस्तुत पोस्ट How valuable is Your Time में हम यह जानने के लिए कुछ गणितीय कैलकुलेशन कर यह प्रयास करेंगे कि हम अपने समय के महत्व को जानें और समझें।
आपका समय कितना कीमती है?
किसी ने सच ही कहा है कि जिन चीजों को मनुष्य खर्च कर सकता है, उनमें समय सबसे अधिक मूल्यवान है । हम अक्सर सुनते हैं कि Time is money यानि समय धन है लेकिन वस्तुतः समय संभावित धन है । जब आप समय का सदुपयोग करते हैं तभी आप धन कमा सकते हैं । यदि इसका दुरुपयोग करते हैं तो धन कमाने की संभावना समाप्त हो जाती है ।
आइये हम यह जानने का प्रयास करते है कि वास्तव में आपका समय कितना कीमती है? इसका एक फार्मूला इस प्रकार है ।
You can calculate the actual value of your time using this simple mathematical formula.
गणित द्वारा जानें अपने समय की कीमत
आपके एक घंटे का मूल्य = आपकी आमदनी /काम के घंटे
Value of One Hour = Your Total Income/Working Hour
आइये इसको एक उदाहरण द्वारा समझने का प्रयास करते हैं.
मान लीजिये कि आप एक महीने में 30000 रूपये कमाते हैं और इसके लिए आपको महीने में 25 दिन रोज 8 घंटे काम करना पड़ता है यानि आप प्रतिमाह 200 घंटे काम करते हैं.
ऊपर दिए फार्मूला के अनुसार:- 30000/200 = 150 रूपये अर्थात आपके एक घंटे की कीमत 150 रूपये है ।
यदि आप व्यर्थ में अपना समय गवांते हैं तो …
ऊपर की गणना के अनुसार यदि आप प्रतिदिन एक घंटे समय बर्बाद करते हैं तो प्रति वर्ष यानी एक माह में 4500 रूपये और एक साल में 54000 रूपये बर्बाद करते हैं. यदि दो घंटे तो आप एक लाख से भी अधिक की राशि बर्बाद करते हैं. इस तरह से अभ्यास और गणना करने से आपको आपके समय का सही मूल्य पता चल जायेगा और आप समय बर्बाद नहीं करेंगे ।
इससे आपको दूसरा लाभ यह मिलेगा कि मैं सिर्फ एक घंटे में 150 रूपये कमाता हूँ. यदि आपको यह संतोषजनक नहीं लगेगा तो आप अपनी आमदनी बढ़ाने का प्रयास करेंगे और उसके लिए योजना बनाना शुरू कर देंगे । इसलिए आपका हर एक मिनट कीमती है इसे बर्बाद मत करें ।
यदि आप किसी बड़े आदमी या उद्योगपति के आय के गणना इस फार्मूला से किया जाय तो आप देखेगे कि उनकी कमाई लाखों रूपये प्रति घंटे होती है । इस प्रकार आप जान गए होंगे कि हमारा समय कितना बहुमूल्य है???
How valuable is Your Time के अलावे इसे भी पढ़ें:
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
Join the Discussion!