World Literacy Day यानि विश्व साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को मनाया जाता है. 17 नवम्बर 1965 को यूनेस्को ने प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस मनाने का निश्चय किया. फिर 1966 के 8 सितम्बर को दुनिया के देशों ने पहली बार इस दिन को World Literacy Day के रूप में मनाया.
उद्धेश्य
इस दिवस को मानाने का मुख्य उद्धेश्य विश्व के देशों से निरक्षरता का उन्मूलन करना है. दुनिया के देश, सरकारें और लोग साक्षरता को लेकर जागरूक बनें. अशिक्षा के अभिशाप को मिटाकर लोग लिखना पढना सीखें, यही इसका मूल उद्धेश्य है.
आज विश्व की जनसँख्या कोई 750 मिलियन यानी 75 करोड़ युवा और वयस्क ऐसे हैं जो लिखना पढना नहीं जानते हैं. 25 करोड़ बच्चे ऐसे हैं जो निरक्षर हैं यानी पढने लिखने में असक्षम हैं.
भारत और साक्षरता
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर 74 प्रतिशत है. जिस समय देश आजाद हुआ था यानी सन 1947 में यह मात्र 12 प्रतिशत था. चीन में साक्षरता दर लगभग 95 प्रतिशत, श्रीलंका में 92 प्रतिशत और म्यांमार में 93 प्रतिशत है जो भारत से बहुत आगे है. एक और आंकड़ा यानी विशव के देशों का औसत लगभग 86 प्रतिशत है. इस आंकडें से भी भारत की साक्षरता दर काफी पीछे है. 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 82 प्रतिशत भारतीय पुरुष और 65.5 प्रतिशत महिलायें साक्षर हैं. महिलाओं का प्रतिशत काफी पीछे है. इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने की जरुरत है.
भारत सरकार ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसे कार्यक्रम द्वारा साक्षरता दर को बढ़ाने का लगातार प्रयास किया है.
विश्व के गरीब देशों में साक्षरता दर कम होने का मुख्य कारण संसाधनों का अभाव है. कई NGO भी इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यदि लोग यह सोच लें कि हर एक साक्षर व्यक्ति यदि सिर्फ एक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाये तो दुनिया से निरक्षरता बिलकुल समाप्त हो सकती है. इसलिए Each One Teach One का नारा दिया गया.
आइये दुनिया से निरक्षरता के अभिशाप को मिटाने का संकल्प लें और सम्पूर्ण विश्व में ज्ञान का आलोक फैलाएं. धन्यवाद!
World Literacy Day के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Mathematics Quotes in Hindi गणित पर कथन
- Terrorism Quotes in Hindi आतंकवाद पर हिंदी कथन
- Power Quotes in Hindi शक्ति पर अनमोल विचार
- Love Quotes Prem Par Anmol Vichar
- Hindi Thoughts Anmol Vichar अनमोल वचन
- Teacher Guru Hindi Quotes शिक्षक पर अनमोल वचन
- 19 Popular Fantastic Motivational Hindi Quotes
- Football Hindi Quotes फुटबॉल हिंदी उद्धरण
- Mother’s Day Hindi Quotes मातृ दिवस
- Business Quotes in Hindi व्यवसाय पर उद्धरण
- Top Funny Laughter Majedar Hindi Quotes
- Cricket Hindi Quotes क्रिकेट पर उद्धरण
- Positive Hindi Quotes पॉजिटिव विचार हिंदी में
- Women empowerment Hindi Quotes महिला सशक्तिकरण
- Romantic Quotes in Hindi रोमांस पर कथन
- Navigation Hindi and English Quotes for Hindi Lovers
- Music Quotes in Hindi
- Great Quotes हिंदी में
Join the Discussion!