प्रस्तुत पोस्ट Chase Your Dream में हम एक छोटी-सी किन्तु बहुत प्रेरक कहानी शेयर करने जा रहा हूँ। एक बार एक साक्षात्कारकर्ता ने एक प्रसिद्ध लेखक से पूछा – “आप लोगों द्वारा किये गए नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से कैसे निजात पाते हैं?”
लेखक ने मुस्कुराते हुए कहा – जब मैं हाई स्कूल में था और मेरा समय साहित्य पढ़ने और लिखने में व्यतीत हो जाता था। तब लोग कहते थे कि मुझे इस तरह के ‘हास्यास्पद’ शौक को छोड़कर अपनी पढ़ाई –लिखाई पर पर ध्यान देना चाहिए।
जब मैं कॉलेज में साहित्य का अध्ययन कर रहा था तब लोगों ने कहा ऐसे बिषय को पढ़ने से क्या फायदा जिसमें कमाई का कोई अवसर न हो। लोगों ने इसके लिए मुझे ‘बेवकूफ’ तक कहा।
जब मैंने लेखन को अपना करियर बनाया तो उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लिए और अपना लेखन कार्य शुरू किया तो लोगों से मुझे कंजूस और घटिया बोला।
Read More: बड़ा सोचें बड़ा बनें
जब मैं अपना ध्यान साहित्य के पठन – पाठन और लेखन में लगाया जबकि मेरे दोस्त पार्टी में मस्ती करते रहे तो लोगों ने मुझे आलसी और सुस्त कहा।
जब मेरे लेखन का कार्य थोड़ा चल गया और मैंने लोगों के उधार चुका दिए। अब मुझे उधार लेने की जरुरत नहीं थी। तब लोगों ने मुझे घमंडी कहा। जब मेरे लेख कुछ अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो गये तब लोगों ने मुझे भाग्यशाली कहा। कुछ दिनों बाद मेरी पहली पुस्तक प्रकाशित हुई। मुझे पर्याप्त भुगतान किया गया। तब लोगों ने कहा – यह उचित नहीं था; उसमें तो लेखक बनने के गुण बचपन से ही थे।
जब मेरी आमदनी बढ़ गयी और मैं एक सभ्य जीवन जीने लगा। लोगों की मदद करने लगा। चंदा देना शुरू किया तब लोगों ने इसे दिखावा कहा।
इन सबसे मैंने सिखा है कि जीने के लिए दो तरीके हैं:
या तो अपने हिसाब से जियो या फिर दूसरे लोग जैसा कहें उस हिसाब से जियो। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करो। सिर्फ उनकी परवाह करो जो तुम्हारी परवाह करते हैं।
Chase your dream and More:
- एक छोटे कदम से ही बड़ा बदलाव होता है:
- आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले कुछ हिंदी गीत
- आलस्य पर काबू कैसे पाएं – चींटियों से पांच चीजें स…
- सफल होने के लिए 20 उपयोगी किताबें
- मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है – लियो टॉलस्टाय
- अपने विश्वास को कैसे बढ़ाएं?
- जीवन के 7 प्रमुख नियम
- सुबह पानी पीने के 5 फायदे
- समय प्रबंधन के 20 बेहतरीन उपाय
- जीवन में सफल होने के 13 बेहतरीन टिप्स
- कल करे सो आज कर
- शब्दों का महत्व
Join the Discussion!