Date : 15 मई 2016 रोज रविवार
Venue : Hotel Lalit, New Delhi
यूँ तो मैंने Indiblogger द्वारा आयोजित और संचालित बहुत सारे Blogger’s meet में Participate किया है लेकिन यह meet इस वर्ष का दिल्ली का पहला meet था. इस meet के जैसे ही मैंने register किया, रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद मेरे ईमेल पर meet का pass भेज दिया गया, जिसमें QR Code था.
खैर निर्धारित दिन को मैं समय से Hotel Lalit पहुँच गया. जाते ही बहुत सारे जाने-पहचाने bloggers मिले, मिलकर बहुत सुखद अहसास हुआ. सबसे पहले lunch करना था, हमेशा की तरह बहुत अच्छे Lunch का इंतजाम था. जी हाँ – veg, non-veg, ice-cream, sweets, etc. लंच करने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ. बहुत अच्छा इंतजाम था. हॉल में सजे हुए round tables, उस पर रखी writing pad, water bottle, फूलों का गुलदस्ता, सब कुछ बहुत सलीके से. मजा आ गया.
First Session
अनूप! जी हाँ! वही Anup Jhonson उर्फ़ Zombie! Evergreen, सदाबहार, Man! full of energy and enthu! अनूप के हाथ में माइक आते ही एक माहौल बन गया.
सबसे पहले Intro session चला. नवोदित blogger ने अपना अपना परिचय दिया. नंबर game भी मजेदार रहा और कुछ lucky bloggers को Vouchers भी मिला.
Second Session
यह session इस meet का सबसे best, informative और full of intellect था. इस Panel Discussion में अपने-अपने फील्ड के विशेषज्ञ लोग थे.
Mrs Natasha Badhwar इस session की Moderator थीं. आप एक famous blogger, media professional, entrepreneur हैं. साथ ही आप एक माँ हैं जिन्होंने अपने तीनों बच्चों के पालन पोषण के दौरान हुए अपने अनुभव को सभी के साथ शेयर किया.
Panel Discussion में दूसरे सम्मनित सदस्य Dr Rajiv Chhabra थे. आप Artemis Hospital, Gurgaon में शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. डॉ छाबरा ने 17 वर्षों तक देश के कई famous हॉस्पिटल में काम किया है. बच्चों के पोषण के लिये micro-nutrients और macro-nutrients कितने important हैं और किस प्रकार बढ़ते बच्चों को ये सारे पौष्टिक तत्व दिए जाने चाहिए; इस पर डॉ छाबरा ने विस्तार से बताया. साथ ही वहां उपस्थित bloggers के अपने- अपने बच्चों से जुड़े समस्याओं का भी सरल और उपयोगी समाधान बताया. जैसे आज देश में ज्यादातर लोगों में, बच्चों में Vitamin D की कमी पायी जाती है. Sunlight is the best source of Vitamin D. बच्चों को दिन में 11 बजे से पहले और शाम को 3 बजे के बाद ही sunlight में भेजना चाहिए और 40 मिनट से ज्यादा देर तक उनको sunlight में नहीं रहने देना चाहिए.
पैनल डिस्कशन की तीसरी सम्मानित विशेषज्ञ Ms Satinder Kaur Walia थीं. इन्होंने Child Psychology पर बातचीत की. आज के दौर में Junk food की ओर बच्चों की बढ़ती रूचि के बीच ही किस प्रकार बच्चों को balanced diet खाने को प्रेरित करना चाहिए. बच्चों पर कभी भी जोर जबरदस्ती इसके लिये दबाब नहीं देना चाहिए बल्कि उनको यह समझाकर कि Obesity के क्या ill effects होते हैं, और आगे जाकर इससे बच्चों को क्या नुकसान होगा; यह बताकर ही उनके eating habits में बदलाव लाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: अपनी सेहत का प्रबंधन करें
Panel Discussion की अंतिम सदस्या Dr .Jyoti Batra थीं जो Batra Hospital में Head Dietitian हैं. उन्होंने बच्चों के diet plan के बारे में समझाया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह parents की responsibility है कि वे यह जानना चाहिए कि किस तरह से वे अपने बच्चों को उचित आहार दें ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास पूर्ण रूप से हो. कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो physically तो काफी बड़े हो जाते हैं लेकिन मानसिक तौर पर उनका विकास अपूर्ण रहता है. ऐसे में डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.
इस डिस्कशन का विषय बच्चों को क्या-क्या खाने को दिया जाय ताकि उनका proper growth हो, उनके विकास में किसी तरह की कमी न रह जाए. आजतक हमने यही जाना था कि दूध एक संपूर्ण आहार है, लेकिन विटामिन सी उसमे नहीं होता है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि आज विटामिन डी की कमी ज्यादातर लोगों में होती है जिसके कारण उनके शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण सही तरीके से नहीं होता है. बच्चों को किस प्रकार से कुपोषण से बचाया जाय इसपर भी विशद चर्चा हुई. बीच-बीच में कुछ रोचक और मनोरंजक tweet स्क्रीन पर आ जाता था जो सभी blogger लगातार कर रहे थे. सचमुच किसी कार्यक्रम के दौरान tweet कर आप अपने विचार प्रकट कर सकते हैं. इस session के last में bloggers के सवालों के जबाब दिए गए.
Product Launch
अनूप ने GSK टीम से Mr. Amaan Khan को मंच पर आमंत्रित किया. Mr. Amaan Khan; Horlicks में पूरे Indian Sub-Continent के Marketing Lead हैं और इनको सेल्स और मार्केटिंग फील्ड का 18 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव हैं. इन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में हॉर्लिक्स ग्रोथ प्लस की जरुरत क्यों पडी, इसके बारे में बताया.
मिस्टर अमान का प्रेजेंटेशन पूर्णतः बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ था. इसमें जो सबसे अच्छी बात निकल कर सामने आयी कि शहरों या गाँव के 3 से 9 साल के बच्चे, कही-न-कहीं proper growth rate को catch नहीं कर पाते हैं और वे इससे वंचित रह जाते हैं. इसका नतीजा यह निकलता है कि उनका सम्पूर्ण मानसिक और बौद्धिक विकास नहीं हो पाता है.
अरे अरे यह क्या हुआ??? अचानक पूरे हॉल की बत्ती चली गयी और colouful flash light की चमक से पूरा हॉल नहा गया. संगीत तेज हो गया. हमारी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है? इसी बीच announce हुआ कि इन सबका solution आ गया है वह है Horlicks Growth+ दुधिया रोशनी में रेशमी चादर को धीरे से सरकाया गया जैसे दुल्हन के सर से घुंघट हटाया जाता है, जिस प्रकार दमकते प्रभात में चमकते सितारे की तरह सूर्य का उदय होता है उसी प्रकार Horlicks Growth+ के सुन्दर-सुन्दर डिब्बे हमारी आँखों के आगे चमक उठे; मानो वे कह रहे हों कि आज के इस show का हीरो मैं ही हूँ.
बाद में Hotel Lalit के स्टाफ ने सबको इसके जायके से परिचय कराया. अभी इसे दो flavors में लांच किया गया है – Chocklate and Vanilla.
Product Knowledge Session
अब बारी आयी इस उत्पाद के बारे में जानकरी देने की. अब मंचासीन थे Dr. Aditya Kaushik . आप MBBS, MD हैं और एक फिजिशियन हैं. इन्हें Medical & Regulatory Affairs & Clinical Drug Development में 20 वर्षों का लंबा अनुभव है. इन्होंने हॉर्लिक्स ग्रोथ प्लस से जुड़े तमाम मेडिकल और प्रोडक्ट से सम्बंधित inputs दिए. इस product के निर्माण में किस प्रकार से survey किये गए, या इसका clinical trail किया गया, किन-किन मानकों का ध्यान रखा गया, ये सारा इनफार्मेशन सभी bloggers के साथ शेयर किया. इस segment में यह अपनी तरह का भारत में पहला प्रोडक्ट है.
उन्होंने बताया कि इसमें प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट, कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन A, विटामिन D आदि पाए जाते हैं जो बच्चों को बिना मोटा बनाये उचित पोषण देते हैं. यह एक balanced nutritional supplement है. इसमें whey Protein मौजूद है जो बहुत जल्दी पचता है और अवशोषित हो जाता है. इसका असर लगभग 6 महीने में नजर आने लगता है. यह पूर्ण रूप से clinically proven product है.
Fun Time
सबसे अंतिम session में सभी bloggers को टीम में बाँट कर Teamwork दिया गया. सभी टीम को हॉर्लिक्स ग्रोथ प्लस और अन्य प्रॉप्स को use करके 1-3 विडियो बनाकर उसका लिंक twitter पर देना था. सभी टीम ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया. सबने अपने अपने props का प्रयोग करके विडियो बनाया.
सबसे अंत में हमने टीम Indiblogger के कुछ सदस्यों से बात की और सबको gift में एक एक Horlicks Growth+ का जार दिया गया. यह 400 ग्राम का है और इसका अंकित मूल्य INR 585 है.
Recommendation : यह उत्पाद तीन से नौ साल के बच्चों के लिये बनाया गया है. यदि इसको देना हो तो दिन में दो बार दिया जा सकता है. इसका प्रयोग कैसे करना है इसकी जानकारी डिब्बे के ऊपर दी गयी है. इसका प्रयोग बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये किया जा सकता है.
Thanks Horlicks and Indiblogger! Hud hud hud hud hud ……
Join the Discussion!