पेरेंटिंग अपने आप में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है क्योंकि यह आपके बच्चों की परवरिश और जीवन के विकास से सम्बंधित होता है. आज के इस बदलते माहौल में जहाँ स्मार्टफोन और टेबलेट, इन्टरनेट हर जगह पहुँच गया है. विशेष रूप से शहरी क्षेत्र में तो यह हर हाथ में दिख ही जाता है.
अब सवाल यह उठता है कि क्या इस डिजिटल वातावरण में बच्चों को कैसे इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया जाय ताकि बच्चे स्वयं इन संसाधनों का प्रयोग बुद्धिमतापूर्ण तरीके से कर सकें. आइये इससे सम्बंधित कुछ बिन्दुओं पर विचार करते हैं:
Digital Parenting Knowhow
१. अपने बच्चों से इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक बात करें. बातचीत का सिलसिला बराबर बनाये रखें. अपने बच्चों से खुलकर बातें करें.
२. आप स्वयं को भी अपडेट रखें. सही डिजिटल पेरेंटिंग कैसे करें, इससे सम्बंधित लेख इन्टरनेट पर या अन्यत्र पढ़े. अपने डिजिटल ज्ञान को अपडेट रखने के लिए app, games या साइट्स को स्वयं ऑपरेट करके देखे और यह कैसे काम करता है, इसे समझे.
३. अपने बच्चों पर अपना कण्ट्रोल बनाये रखें. कंप्यूटर के सेटिंग में जाकर कुछ इस तरह का लॉक लगा सकते है. बच्चे जिस भी गेजेट का उपयोग करते हैं. उसे समय समय पर चेक करते रहें. जरुरत पड़ने पर कुछ सख्त कदम भी उठायें.
४. बच्चों से बातचीत करके कुछ नियम बनायें. इसपर बच्चों की भी सहमति लें. इस नियम को कड़ाई से पालन करने के लिए बच्चो में नैतिक मूल्यों का विकास हो, इसका प्रयास करें.
५. सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को फॉलो करें. उनके डिजिटल स्पेस को रेस्पेक्ट दें. अपने बच्चों को डिजिटल वर्ल्ड में अपना अच्छा रेपूटेशन बनाने के लिए प्रोत्साहित करें.
६. अपने बच्चो के साथ ऑनलाइन रहें और सीखने की कोशिश करें. संचार के इस नए माध्यम का प्रयोग कर अपने बच्चों के साथ हमेशा जुड़े रहकर आनंद लें, एन्जॉय करें.
७. कई बार आप स्वयं तो चाहते हैं कि मेरे बच्चे गलत साईट पर न जाएँ, या कोई नेगेटिव चीज न पढ़े या देखे. लेकिन आप खुद उन चीजों से जुड़े रहते है. डिजिटल पेरेंटिंग के लिए आपको स्वयं अपने बच्चों का रोल मॉडल बनना होगा. आप इसके लिए तैयार हो जाएँ.
८. आजकल कुछ इस तरह के सॉफ्टवेयर भी आ गए हैं जिसका प्रयोग कर बच्चो पर निगाह रखी जा सकती है. वे क्या browse कर रहे हैं इसका पता लगाया जा सकता है.
Digital Parenting Knowhow के अलावे यह भी पढ़ें:
- अपनी गति बढाओ!
- टाइम मैनेजमेंट
- आलसी मत बनें
- कई काम एक साथ न करें
- खुश रहने के दस उपाय/ 10 Ways to be Happy
- अपने ऑफिस में इन चीजों से बचें:
Join the Discussion!