होली रंगों का त्यौहार है. यह बहुत ही पावन पर्व है. होली से जुडी कई कहानियां हैं. आज सोशल मीडिया का दौर है. होली में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल बाद में लगाते हैं पहले तो सन्देश और शुभकामनाएं भेजते हैं. मैंने अपने पाठकों के लिए इन्टरनेट पर यत्र तत्र बिखरे शुभकामनाओं को हिंदी में संकलित करने का प्रयास किया है, उम्मीद है कि आपको पसंद आयेंगे.
बेहतर लाइफ डॉट कॉम की ओर से आप सभी को सरस एवं सलिल पर्व होली की असीम शुभकामनाएं!
कौमे हिन्दू के नगर हर वर्ष आती होलिका
हरि भजन में क्या असर है ये बताती होलिका
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
लाल नीला हरा पीला
अबीर गुलाल भड़के
कि होली आई रे
पवन बहे पछिया
अमुआ के गछिया
कोयल कुहके रे
कि होली आई रे.
हैप्पी होली!
होली आयी सतरंगी
रंगों की बौछार लाई
ढेर सारी मिठाइयाँ और
मीठा मीठा प्यार लाई
आपकी ज़िन्दगी हो मीठे प्यार
और खुशियों से सजी
सातों रंग समा जाए जिसमें
यही दुआ है हमारी
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है यारों
होली का त्यौहार
हैप्पी होली!
पूर्णमासी की चाँद
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर जाय सबकी झोली
मुबारक हो आपको
सतरंगी होली
होली मुबारक
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है
होली मुबारक
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों से गिले मिटाने का
तो रंग –अबीर ले हो जाओ तैयार
हैप्पी होली!
तुम भी झूमे मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रंगों के त्यौहार में हो सब रंगों का भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा रहे आपका परिवार
यही दुआ है ईश्वर से मेरा हर बार
होली तुझे मुबारक हो मेरे यार
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है
जो देखता है कहता क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में
अब तक निशान का वो रुमाल गुलाबी है
होली में सभी रंगों से मिलाकर एक रंग, आपको मिले जो आपकी खुशियों को रंगीन बना दे. हैप्पी होली, होली मुबारक!
तुम्हारी होली हो नंबर वन
और करो तुम खूब फन
प्यार की रस में डूबे मन
सतरंगी हो जाए कण कण!
होली मुबारक!
लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आप सबको ये रंगों का त्यौहार
हैप्पी होली
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
आप सबको बहुत मुबारक ये होली
ना गुब्बारे से
ना पिचकारी से
ना रंग से
ना अबीर से
आपको हैप्पी होली
डायरेक्ट दिल से!
होली की ऐसी शाम लिया प्रभु का नाम
म्हारे पिया ने पिला दिया मोहे भांग
म्हारे को अब कौन बचाए हाय राम
होली खेलन आये म्हारे पिया
होली खेलन आये
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
गोरी तेरे गुलाबी गालों में गुलाल मल दूँ
भर पिचकारी अंग अंग में रंग डाल दूँ
भींगी चोली चुनरी भींगी आ गले से लगा लूँ
हैप्पी होली
कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाये
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
सात रंग रंग लिए आई होली
गाँव और शहर में छाई होली
होली है और धूम मचा है
भांग की खुमार छाई है
ताम में मस्ती मन में मस्ती
फागुन की मस्ती हर तरफ छाई है
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मक्की की रोटी निम्बू का अचार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की अनन्त शुभकामनाएँ!
Holi Greeting Message Wishes in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Holi Festival Brings Happiness रंग बरसे
- Goddess of Music, Knowledge and Wisdom वसंतपंचमी
- होली
- Traditional Holi Song in Hindi
- Makar Sankranti Festival Essay in Hindi मकर संक्रांति
- Lohri Festival Article in Hindi लोहड़ी पर्व
- Christmas Festival Essay in Hindi
- Guru Gobind Singh Birthday in Hindi
- Childrens Day Essay in Hindi बाल दिवस
- Chhath Puja Story in Hindi छठ पूजा
Archana saxena says
Beautiful holi messages keep it up.
filmykatta says
आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है और ऐसी ही जानकारी शेयर करते हैं।