Aasha Hi Jeevan Hindi Motivational Story/आशा ही जीवन है – हिंदी प्रेरक कहानी
संसार के सृजन का कार्य चल रहा था. तरह-तरह की वनस्पतियों, पशुओं और पक्षियों का सृजन किया जा रहा था. एक दिन सभी देवी देवताओं की सभा हुई और उसमें तय किया गया कि किसी विशिष्ठ चीज का निर्माण किया जाय.
सभी देवी-देवता ने अपने अपने अंशदान से पेन्डोरा नाम की एक लडकी का सृजन किया. चूँकि उसमें सभी देवी-देवताओं का अंश था, इसलिए वह बहुत ही सुन्दर, बुद्धिमती और गुणों से सम्पन्न थी. उसे देवराज इन्द्र के पास लाया गया ताकि देवराज भी उसे कुछ ज्ञान दे सकें.
देवराज से शिक्षा लेने के बाद जब वह जाने लगी तो देवराज ने उसे एक उपहार दिया- एक सुन्दर सा संदूक. देवराज ने पेन्डोरा से कहा – इस संदूक को कभी खोलना नहीं. हाँ तुम इस संदूक से जो कुछ भी मांगोगी, वह तुम्हें शीघ्र ही मिल जाएगा.
Read more: पेड़ का श्राद्ध
लेकिन पेन्डोरा से रहा नहीं गया. वह इतनी उत्सुक हो गयी कि देवराज इन्द्र के संदूक न खोलने के निर्देश को भूल गयी. उसने संदूक खोला और उसके अन्दर झांककर देखा तो वह भयभीत हो उठी. संदूक के अन्दर सारी बुराइयां जैसे लालच, घृणा, बुढ़ापा, द्वेष, मक्कारी, चोरी, हिंसा आदि थी. संदूक खुलते ही ये सारी बुराइयां उससे बाहर निकलने लगीं.
उसने संदूक को बंद करने की बहुत कोशिश की, लेकिन तबतक सारी बुराइयां पूरे संसार में फ़ैल चुकी थी. यह सब देखकर पेन्डोरा को बहुत दुःख हुआ. उसे अपने इस कृत्य पर बहुत पछतावा हुआ. लेकिन अब वह कुछ कर नहीं सकती थी.
सौभाग्य वश आशा जैसी अच्छाई उसी संदूक के अन्दर रह गयी थी. इसलिए संसार में मनुष्य इन सभी बुराइयों को आशा के सहारे झेलता है.
यह सोचकर कि यह सब एक दिन ठीक हो जाएगा. आज भी ये सारी बुराइयां आज भी सर्वत्र विद्यमान है और आशा के सहारे उससे छुटकारा पा लेता है. इसलिए यह कहावत आज भी प्रचलित है कि आशा ही जीवन है.
Aasha Hi Jeevan Hindi Motivational Story के अलावे यह भी पढ़ें:
- गद्दारी का पुरस्कार हिंदी देशभक्ति कहानी
- काम की दवा प्रेरक हिंदी कहानी
- चंचल मन हिंदी कहानी
- मैं कहाँ जा रहा हूँ …
short and sweet. well said aasha hi jeevan hai.
Thank you very much for your comment!
Nice. boht accha likha hai aasha he jivan hai. thanks pankaj bhai
Apka Motivational status pad ke bohot hi Motivate milta he. thanks admin, keep sharing,,,
really awesome work brother. aapne bhut hi badiya tarika se detail ke sath batya hai
very nice and effort
achi jankari hai
Thanks for provide amazing story