विज्ञान के इतिहास में स्टीफन हॉकिंग को सबसे शानदार सैद्धांतिक भौतिकविदों में से एक माना जाता है। ब्रह्मांड की उत्पत्ति और संरचना, बिग बैंग से ब्लैक होल तक, आदि विषयों पर उनके द्वारा किया गया काम उल्लेखनीय है. उनके द्वारा लिखी गयी किताब ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री आफ टाइम’ कोई भी ऐसा पाठक मजे से पढ़ सकता है चाहे वह विज्ञान पृष्ठभूमि का हो या नहीं. कहा जाता है कि समस्त ब्रहमांड ही उनका प्रयोगशाला था. 14 मार्च 2018 का वह दिन एक महान आत्मा जिसने यह कहा कि इस ब्रहमांड की उत्पत्ति किसी गॉड ने नहीं किया, उसी गॉड के पास चला गया. अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे. ईश्वर इस महान आत्मा को शांति प्रदान करें.
Stephen Hawking Biography in Hindi स्टीफन हॉकिंग की जीवनी
स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 फरवरी 1942 को ऑक्सफ़ोर्ड, इंग्लैंड में हुआ था. उनके पिता फ्रैंक हॉकिंग एक अनुसंधान जीवविज्ञानी थे. माता इसोबेल हॉकिंग एक राजनीतिक कार्यकर्ता थीं. उनको दो बहनें और एक भाई भी थे, बहनों का नाम फीलिया और मेरी था, जबकि भाई का नाम एडवर्ड था.
आरंभिक जीवन /शिक्षा-दीक्षा
सन 1953 से 1958 के बीच उनकी आरंभिक शिक्षा नार्थ लन्दन में हुई. इस दौरान उनका गणित के प्रति गहरी रूचि थी जबकि उनके पिता उनको चिकित्सा विज्ञान की ओर ले जाना चाहते थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑक्सफ़ोर्ड से Physics में विशेषज्ञता हासिल की. इसके उपरांत कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ब्रहमांडिकी और सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत पर अनुसंधान प्रारंभ किया. मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्हें एक असाध्य रोग मोटर न्यूरॉन ने जकड लिया. इस रोग में शरीर संचालन और वाक् शक्ति प्रभावित हो जाता है. इसके बावजूद वे अपने अनुसन्धान कार्य मंक लगे रहे. जबकि इस रोग के चलते अगले दो वर्षों में उनकी मृत्यु तक की भविष्यवाणी तक कर दी गयी थी. इनकी शादी 14 जुलाई 1965 को जेन वाइल्डे के साथ हुई.
शोध कार्य
उनका पहला वैज्ञानिक शोध, ‘आन द हायले-नार्लीकर थ्योरी आफ ग्रेविएशन’ प्रासीडिंग आफ दि रायल सोसायटी में प्रकाशित हुआ. सन 1966 में उन्हें डाक्टरेट डिग्री मिली. इसके बाद विर्कबेक कालेज, लंदन में कार्यरत गणितज्ञ रोजर पेनरोज के साथ मिलकर उन्होंने कृष्ण विवर यानि Black Holes पर अध्ययन आरंभ किया. सन 1970 में क्वांटम सिद्धांत और सामान्य आपेक्षिकता का उपयोग करके कृष्ण विवर (Black Holes) से विकिरण उत्सर्जन का प्रदर्शन करने में सफलता मिली.
सन 1973 में उन्होंने कैम्ब्रिज में गणित एवं सैद्धांतिक भौतिक विभाग में कार्यारंभ किया. इसी वर्ष अनुसंधानों द्वारा उन्होंने इस बात पर अंधविश्वास प्रकट किया कि Black Holes अन्तरिक्ष में उर्जा और कणों का उत्सर्जन कर सकते हैं और यहाँ तक की तेज उर्जा का फव्वारा छोड़ सकते हैं. उनकी यह विस्फोटक खोज सन 1974 में ‘नेचर’ पत्रिका में ‘ब्लेड होल एक्सप्लोजन’ शीर्षक से प्रकाशित हुई. इसी वर्ष बीमारी के चलते वे स्वयं खाने-पीने के मोहताज हो गए. बिस्तर से उठना भी बंद हो गया. सन 1977 में वे कैम्ब्रिज में गुरूत्व भौतिकी के प्रोफेसर नियुक्त हुए और 1979 में कैम्ब्रिज में गणित के ल्यूकेसियन प्रोफेसर बने. (सन 1663 में कभी महान वैज्ञानिक इसाक न्यूटन इस पद पर आसीन थे). 1982 में उन्हें ब्रिटिश महारानी द्वारा ‘कमांडर आफ दि ब्रिटिश एम्पायर’ उपाधि प्रदान की गई.
A Brief History of Time
सन 1988 में उनकी ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री आफ टाइम’ पुस्तक प्रकाशित हुई, जो सन 1998 में गिनीज बुक आफ रिकाड्स द्वारा सदाबहार सर्वाधिक बिक्रीवाली के रूप में दर्ज हुई. फरवरी 1990 में उनका पत्नी जेन वाइल्ड़े से तलाक हो गया. सन 1995 में अपनी नर्स एलीना मेसन से उन्होंने दूसरा विवाह किया. 1998 में ‘दि कासमास एक्सप्लेंड’ पुस्तक प्रकाशित हुई, जिसमें हमारे अस्तित्व के आधार और आसपास मौजूद चीजों के बारे में वर्णन है. 2001 में ‘यूनिवर्स इन ए नटशैल’ पुस्तक प्रकाशित हुई. इसमें भौतिकी की हाल की खोजों का रह्स्योद्घाटन किया गया है.
सन 2006 में उनका दूसरी पत्नी एलीना से भी तलाक हो गया. एलीना पर यन्त्रणा देने के आरोप लगे. 12 अगस्त, 2009 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उन्हें अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक समान राष्ट्रपति पदक से समानित किया गया.
भावभीनी श्रद्धांजलि
स्टीफन डब्ल्यू हॉकिंग, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञानी और बेस्ट-सेलिंग पुस्तकों के लेखकथे. उन्होंने ब्रह्माण्ड को व्हीलचेयर पर घूमते हुए गुरुत्वाकर्षण की प्रकृति और ब्रह्मांड की उत्पत्ति अभूतपूर्व कार्य किया. वे मानव के दृढ़ संकल्प और जिज्ञासा के प्रतीक बन गए. बुधवार की सुबह यानी 14 मार्च 2018 को कैम्ब्रिज, इंग्लैंड स्थित अपने आवास पर उनका निधन हो गया। वे 76 साल के थे. टीम बेहतरलाइफ की ओर से इस महान वैज्ञानिक को भावभीनी श्रद्धांजलि!
Stephen Hawking Biography in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Stephen Hawking Quotes in Hindi /स्टीफन हॉकिंग उद्धरण
- अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल वचन
- वॉल्ट डिज़्नी के अनमोल वचन
- Sir Isaac Newton Quotes In Hindi
- Thomas Jefferson Quotes in Hindi
- Marilyn Monroe Quotes in Hindi
- टिम कुक के अनमोल वचन
pushpendra dwivedi says
beautiful informative post thanks for sharing