प्रस्तुत पोस्ट Deshbhkati Poem in Hindi में एक कविता “मेरे देश की मातृभूमि महान” में कवि, जो की पेशे से देश के सेवक यानी एक सैनिक हैं, ने अपने उच्च उद्गारों को माँ भारती की बंदना के द्वारा व्यक्त किया है.
मेरे देश की मातृभूमि महान
सबसे प्यारा मेरा भारत देश महान ।
रंग-रंगीली संस्कृति मेरे देश की शान।।
यह देश मेरा स्वर्ग की भूमि है ।
और अमृत जिस देश का पानी है ।।
यहां का हर बच्चा जैसे भगत सिंह
और मेरी हर बहनें झाँसी की रानी है।।
हम मिलकर रहते है देश के निवासी ।
है बहुत गौरवपूर्ण जिसकी कहानी है।।
मेरा देश जहां का हर पिता ईश्वरतुल्य है ।
और मेरी हर माता माँ भवानी सी है ।।
इस देश में क्षमाशीलता दया धर्म का मूल हैं ।
यहां सबसे प्यारी संस्कृति जिस मुझे गर्व हैं ।।
जहाँ के हर नौजवान में जोश और उमंग हैं ।
और बूढों पर भी जवानी की अंगड़ाई है ।।
सुख-चैन की नदिया जहाँ बहती भरपूर है ।
यहां रहते मिलजुलकर सधर्म भाई समान है ।।
मेरे भारत देश में धर्मों में विभिन्नता मे एकता हैं ।
सब प्रेम से रहते धर्मवीर गंतव्य सभी का एक है ।।
Deshbhkati Poem in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें: आजादी पर अनमोल वचन
यह कितनी पावन धरा हैं मेरे देश भारत की हैं ।
‘रावत’ जहाँ जन्म लेना बहुत गर्व हर्ष अपार हैं ।।
कवि परिचय: सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ‘राज’
ग्राम – श्री गर्गवास राजबेरा,
तहसील उपखंड – शिव,
जिला – बाड़मेर, राजस्थान
नोट : साथियो, अगले कुछ दिनों में हमारा देश अपना महापर्व यानी गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. हमारा देश एक अद्भुत देश है. यह अपनी सामासिक संस्कृति और विविधता के लिए जाना जाता है. अब यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम इसे अक्षुण्ण बनाये रखें. यदि आपके पास भी कोई कविता, लेख, कहानी या प्रेरक निबंध है तो आप उसे हमारे साथ शेयर करें.. उस पोस्ट या लेख के लिए आपको सौ प्रतिशत क्रेडिट दिया जाएगा. धन्यवाद!
Join the Discussion!