Tonsil Problem in Hindi /टांसिल बढ़ जाए तो क्या करें
टांसिल बढ़ जाना एक आम बीमारी है. यह सबसे अधिक 15 साल या उससे कम उम्र के बच्चों को हो जाता है. टांसिल की शिकायत ऐसे किसी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है.
इसके लक्षण हैं: गले में खराश होना, किसी खाने वाले पदार्थ को निगलने पर दरद महसूस होना. मुँह से बदबू आना और कान में दर्द रहना,
बच्चे दर्द बता बनही पाते और भोजन करना ही बंद कर देते हैं. आवाज भारी हो जाती है और उल्टियाँ भी आती हैं. पुरे शरीर में दर्द, बुखार, सिरदर्द, घबराहट आदि महसूस होता है.
आइये यह जानने की कोशिश करते हैं कि टांसिल बढ़ने का क्या कारण होता है:
जब शरीर कमजोर हो जाता है यानि उसकी रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है तो इसके चलते टांसिल बढ़ सकता है.
साइनुसाइटिस या श्वास संबंधी रोगों के चलते भी यह शिकायत आ सकती है.
ज्यादा ठंडे पेय पदार्थों जैसे कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि के सेवन से भी टांसिल बढ़ सकता है.
इस रोग का संक्रमण वायरस या बैक्टीरिया के कारण भी हो जाता है. बैक्टीरिया जैसे स्ट्रेपटोकोकस, स्टेफलोकोकास और न्युमोकोकस के कारण टांसिल बढ़ जाता है.
कैसे करें टांसिल का उपचार
टांसिल बढ़ जाने पर दवाई के साथ साथ परहेज बहुत जरुरी होता है. ठंडे खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों खासकर कोल्ड ड्रिंक का कम से कम सेवन करना चाहिए, हो सके तो कुछ दिनों के लिये इसे नहीं पीना चाहिए. यदि किसी को इन चीजों से एलर्जी हो तो इसका प्रयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.
टांसिल बढ़ जाने पर सबसे कारगर उपाय गुनगुने पानी में नमक डालकर गार्गलिंग यानि गरारा करना होता है. दिन में दो से तीन बार गरारा करना असरदार होता है.
छोटे बच्चों को गुनगुनी चाय पिलाने से राहत मिलती है.
टांसिल बढ़ जाने पर इन सबके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक की परामर्श जरुर लें. उनके बताये गए मेडिसिन को सही तरह से लें. टांसिल की बीमारी को हलके में न लें.
Read More:
- Healthy Sperm स्वस्थ शुक्राणु Hindi Article
- 10 things you should know about Khesari Dal- Hindi Article
- बच्चों की त्वचा को कैसे सुरक्षित रखें
- स्ट्रोक से कैसे बचें
- शहद के सेवन से होनेवाले लाभ
GuruDev says
Very good and helpful article.I sincerely liked your writing skills.Keep up.
Pushpendra Kumar Singh says
very healthy article….usefull to many people