संगीत वह शक्ति है जो मानव मन के तारों को झंकृत कर देती है। यूँ तो हम बहुत तरह के गाने सुनते रहते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कुछ गाने इतने असरदार होते हैं कि उनको सुनकर हमारी सोच और way of life बदल जाता है। ऐसे गाने सुनने से हमारा आत्मविश्वास, लगन, उत्साह, concentration बढ़ता है। इनके lyrics और धुन हमें एक नयी ऊर्जा प्रदान करती है। इस पोस्ट Hindi Songs to boost Self Confidence में हम कुछ ऐसे ही गानों पर बात करेंगे ।

Hindi Songs to boost Self Confidence
यहाँ कुछ गानों का lyrics और उनका लिंक दिया जा रहा है जिसको सुनकर self confidence को और भी मजबूत बनाया जा सकता है।
गीत 1 :
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे
भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहे, सच का दम भरे
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे
मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर
साथ दे तो धरम का, चले तो धरम कर
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरे
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे
गायक : वाणी जयराम संगीतकार : – वसंत देसाई
फिल्म : गुड्डी (1971)
लिंक :
www.youtube.com/watch?v=iGjrJ5-_qW09
गीत 2 :
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना…
हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अन्त हो ना…
हम चले…
दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना… हम चले…
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे
कर दे पावन हर इक मन का कोना…
हम चले…
हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिर से ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना…
हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भुलकर भी कोई भूल हो ना…
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना…
गीतकार : अभिलाष गायक : आशा भोंसले
संगीतकार : कुलदीप सिंह फिल्म : अंकुश (1985)
लिंक :
http://www.youtube.com/watch?v=tnoqgpBKDqs
गीत 3 :
ह्म ह्म्म्म्मम ह्म्म्म्मम ह्म्म्म्म आआ आआ आआ एयाया
हूओ ऊऊ आआ आआआअ ह्म ह्म
जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
तूने ही सजाए हैं मेरे होठों पे ये गीत-2
तेरी प्रीत से मेरे जीवन मे बिखरा संगीत
मेरा सब कुछ तेरी दें है मेरे मन के मीत
मैं हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का-2
वो बदल रहा है देख
रंग आसमान का-2
ये शिकस्त का नहीं ये फ़तेह का रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है-2
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को-2
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे अंधियारों को-2
घूम नहीं जब तलक़ दिल में ये उमंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
ज़िंदगी ह्म हर कदम
ह्म एक नई ह्म जंग है ह्म-
फिल्म : मेरी जंग
लिंक :
http://www.dailymotion.com/video/xlhd3v_zindagi-har-kadam-jeet-jayenge-hum_music#.US84xjdceSo
इसके अलावा कुछ और भी गीत हैं जिसका मैं सिर्फ यहाँ नाम देना चाहूंगा।
1. हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन [लिंक]
2. रुक जाना नहीं तू कहीं हार के काटों पे चलके . . . ( इंसान )
3. आई एम द बेस्ट . . . ( फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी )
4. चले चलो . . .( लगान )
5. चक दे इंडिया . . . कुछ करिए . . . ( चक दे इंडिया )
6. इतनी शक्ति हमें देना दाता . . .
7. ए मालिक तेरे बन्दे हम . . .
8. जीवन चलने का नाम . . . (शोर )
9. मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा . . .
10. ख्वाजा मेरे ख्वाजा . . . ( जोधा अकबर )
Read More:
- रचनात्मक सोच विकसित करने के कुछ उपाय
- बड़ा सोचें बड़ा बनें
- समय धन है, इसे व्यर्थ में मत गवाओ
- दैनिक लक्ष्य निर्धारण का अभ्यास
- अपनी आलोचना को स्वीकारें
- काठ का घोड़ा हिंदी कहानी
- होनहार बालक
- मनोबल हिंदी प्रेरक कहानी
अगर आपके पास इस तरह के गाने का कोई लिस्ट है तो please share with us.
Join the Discussion!