Online Education and You in Hindi ऑनलाइन शिक्षा और आप
यह पोस्ट तो बहुत पहले प्रकाशित किया गया था लेकिन बदलते समय में इस पोस्ट को अपडेट करने की जरुरत है. जब से कोरोना ने दुनिया में दस्तक दिया है. इसने मानव जीवन के हर आयाम को बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित किया है. जिसमें शिक्षा भी शामिल है. प्रस्तुत पोस्ट Online Education and You in Hindi में हम इसी पर बात करेंगे.
कोरोना का शिक्षा पर असर
जब से कोरोना आया है, सारे शिक्षण संसथान बंद हैं. लेकिन ऐसे में टेक्नोलॉजी ने बहुत ही महत्वपूर्ण काम किया है. स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थान ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं और बच्चों को उनके अकादमिक सत्र से जोड़े हुए हैं. नहीं तो शायद जीरो ईयर ही करना पड़ता. बीच में कुछ दिनों के लिए संसथान खुले लेकिन दूसरी लहर के कारण पुनः लॉकडाउन करना पड़ा. अब समय आ गया है blended लर्निंग का.
ब्लेंडेड लर्निंग क्या है?
Blended Learning एक तरह से मिश्रित लर्निंग या हाइब्रिड लर्निंग सिस्टम है. इसमें बच्चों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पढ़ाया जाता है. कहने का अर्थ है पारमपरिक और तकनीक दोनों का मिश्रण है ब्लेंडेड लर्निंग.
कौन से प्लेटफार्म का उपयोग
ऑनलाइन क्लास के लिए कुछ प्रमुख प्लेटफार्म का जिक्र करना चाहूँगा. Zoom, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, गूगल मीट, सिस्को वेबेक्स आदि कुछ पोपुलर प्लेटफार्म हैं जिनका उपयोग ऑनलाइन क्लास लेने में या वेबिनार के लिए किया जा रहा है. ऐसे समय में डिजिटल एसेट्स भी काफी बढ़े हैं. लेकिन दूसरी तरफ सबसे बड़ा सवाल है कि क्या देश के सभी छात्रों के पास मोबाइल या इंटरनेट कनेक्टिविटी है?
आज देश में इसके लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरुरत है. साथ ही साथ शिक्षकों को भी इन तकनीकों का अपनाना होगा और निरंतर इस पर काम करना होगा.
यहाँ हम कुछ ऑनलाइन शिक्षा से सम्बद्ध वेबसाइट का जिक्र करना चाहेंगे जो छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. यहाँ छात्रों के लिए उपयोगी हर तरह की जानकारी दी गयी है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
BYJU’S
आज बायजू ऑनलाइन शिक्षण में एक बड़ा नाम है. जबसे इसने आकाश इंस्टिट्यूट को खरीदा है उसके बाद यह कोचिंग में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में मजबूत हो चुका है. बायजू के पास कोर्सेज की एक लम्बी लिस्ट है जो आप उसके वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
मेरिटनेशन (Merit Nation)
मेरिटनेशन CBSE, ISC और ICSE बोर्ड के अलावे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, और कर्नाटक राज्य बोर्ड के लिए पाठ्य सामग्री उपलव्ध कराता है. इसके अलावे यह IIT-JEE ( Main & Advanced), NEET, Junior College के विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी विषयों के लिए भी सामग्री उपलव्ध कराता है. आप अपना रजिस्ट्रेशन इसके वेबसाइट पर जाकर करें और ढेर सारा मुफ्त उपलब्ध विषय सामग्री का अध्ययन करें. विषय आइकॉन के रूप में बायीं तरफ दिखाए गए हैं. इसके चार भाग हैं: Study, Test, Revise और Ask & Answer. IIT – JEE और NEET सेक्शन में भी पाठ्य सामग्री का समायोजन बहुत अच्छे तरीके से किया गया है. हर कोर्स का अलग– अलग चार्ज है. विशेष जानकारी के लिए log in करें : www.meritnation.com
आईपरफॉर्म (iPerform)
आईपरफॉर्म उन लोगों के लिए एक शानदार तरीका है जिन्होंने सीबीएसई स्कूल में दाखिला लिया है. हालाँकि यह साइट अन्य शिक्षा बोर्डों के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराता है. यहाँ sign up कर अपना एक मुफ्त अकाउंट बना लें. पूर्वावलोकन के लिए कुछ विषय सामग्री दी गयी है जिससे इसके बारे में पता चल जाता है कि भुगतान के बाद हमें क्या क्या सामग्री मिलनेवाली है. एक क्लास के सारे सब्जेक्ट के लिए 4000 रूपये का भुगतान करना होता है.
साइट को तीन भागों में विभाजित किया गया है: Learning Zone, e-Testing Zone and Interactive Zone. Learning Zone में जाकर अपना विषय चुनें. अपना चैप्टर चुनकर उनका अध्ययन करें. इसे slideshow के रूप में बनाया गया है. उसके नीचे एक बटन है जहाँ से आप अपना प्रश्न पुछ् सकते हैं. e-Testing Zone में तीन भाग revise, exercise or smart assessment है. यह काफी उपयोगी साईट है. विशेष जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : www.iperform.classteacher.com
इंडिया कॉलेज सर्च (India College Search)
आप बड़े अनिश्चय की स्थिति में हैं कि किस कॉलेज में नामांकन कराया जाए? इंडिया कॉलेज सर्च (India College Search) एकमात्र ऐसा संसाधन है जहाँ आप अपने इस प्रश्न का उत्तर खोज सकते हैं.
इस वेबसाइट को बड़े ही अच्छी तरह से डिजाईन किया गया है. सबसे पहले आप अपना क्षेत्र चुनें : इंजीनियरिंग, प्रबंधन, वास्तुकला, चिकित्सा, कानून, कंप्यूटर, होटल प्रबंधन और फार्मेसी. फिर कोर्स और location सेलेक्ट करें. यहाँ राज्यों और शहरों के बीच कई विकल्प हैं. ‘खोज‘ करो और आपका उत्तर तैयार मिलेगा. कॉलेज से जुड़ी साडी जानकारी यहाँ एक क्लिक दूर है. कॉलेज एक सार्वजनिक या निजी संस्था है, कोर्स की अवधि, वार्षिक शुल्क, और उपलब्ध सारी सुविधाएं – छात्रावास, जिम, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, सभागार, आदि के बारे में सब कुछ पता चल जायेगा. यहाँ कॉलेज का खोज करने के लिए 7000 से अधिक सूचीबद्ध कॉलेजों का दावा किया गया है, जिसमें से 1187 कॉलेज इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भी स्वीकार करते हैं.
विशेष जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : www.indiacollegesearch.com
मेरा कैरियर गाइड (Mera Career Guide)
जब आप अपनी परीक्षा से निपट जाते हैं, आप मेरा कैरियर गाइड (Mera Career Guide) या MCG से मदद ले सकते हैं कि आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं.यदि आपको पहले से ही पता है कि आप किस तरह के कैरियर में रुचि रखते हैं, इसके लिए भी यहाँ सर्च कर सकते हैं. आप फोरम में जाकर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं. यहाँ 1374 विषयों की सूची के माध्यम से आप अपने से जुड़े विषयों के बारे में जान सकते हैं. यहाँ कैरियर counselor अपनी राय देते हैं.
‘Psychometric assessments द्वारा आप अपनी योग्यता के अनुरूप अपनी रूचि के बारे में भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको एक टेस्ट देना होता है जो आपके इंटरेस्ट और योग्यता को आंकता है. इसका प्रीव्यू भी आप देख सकते हैं. लेकिन जब आप पूरा रिपोर्ट लेना चाहेंगे तो आपको 500 रूपये देने होंगे. यहाँ आपको यह भी सलाह दिया जायेगा कि आपकी क्षमता के अनुसार आपके लिए कौन सा कोर्स सही रहेगा. आपके मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष को भी highlight किया जायेगा. इसके विषय में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : www.meracareerguide.com
कुछ अन्य बेजोड़ ऑनलाइन साइट्स
इसके अलावा भी बहुत सारे ऑनलाइन साइट्स हैं जो छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं. उनका विस्तृत वर्णन यहाँ तो संभव नहीं है, लेकिन इनका वेब एड्रेस यहाँ दिया जा रहा है, यहाँ जाकर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं :
1. www.khanacademy.org यहाँ IIT, NEET, MIT आदि अनेक इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं का फ्री video tutorial उपलब्ध है. यह सलमान खान द्वारा संचालित एक बहुत ही उपयोगी वेबसाइट है.
2. https://diksha.gov.in यहाँ लगभग सभी क्लास के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध है. यह भारत सरकार द्वारा संचालित वेबसाइट है. छात्र यहाँ आकर अपनी जरुरत के अनुसार content search कर सकते हैं.
3. www.wileymaestro.com यहाँ 11-12 कक्षाओं के लिए बहुत सारी सामग्री फ्री उपलब्ध है. इसके लिए आपको यहाँ रजिस्टर करना पड़ेगा और इस कोर्स से संबंधित ११ वीं और 12 वीं की फिजिक्स और केमिस्ट्री की पुस्तकें भी खरीदी जा सकती हैं.
नोट: हमने पूरी कोशिश की है यहाँ दी गयी जानकारी learners के काम आये फिर भी किसी तरह की त्रुटि की स्थति में आप मुख्य साइट्स पर जाकर अपडेट देखें. धन्यवाद.
Sweety Uikey says
I have a nursing corss.
Ravindra Singh says
आप की जानकारी हमे बहोत पसंद आया online education
ke bare me aap ne kafi achha gyan diya sir.
Opjs admission process says
We assume that you have done basic googling about this topic.
Please edit the post and mention whatever you have found so far, in the post.
We encourage users to do personal research before asking questions on r/Indian_ Academia, and that research needs to be mentioned in the post itself.
Please add all relevant info.