अधिकांश लोग अंतरजाल या इन्टरनेट को वरदान मानते हैं. लेकिन जरा सोचकर देखें, इन्टरनेट अभिशाप भी साबित हो सकता है. देखिये, हर अच्छी चीज की तरह ही इन्टरनेट का भी दुरुपयोग हो सकता है और होता है. यकीन न हो तो उन माता-पिता से पूछ लें, जिनके बच्चे इन्टरनेट पर घंटों तक Online Games खेलते हैं या उन युवाओं से पूछ लें, जो घंटों तक कंप्यूटर पर अनावश्यक सर्फिंग करते हैं.
इसमें इन्टरनेट का कोई दोष नहीं है. इन्टरनेट पर तो हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. यह आप पर है कि आप उसका कैसा उपयोग करते हैं. अगर आप अकारण ही पंद्रह मिनट से ज्यादा इन्टरनेट का उपयोग करते हैं, तो आपको इस बारे में सजग हो जाना चाहिए.
यदि आप समय बचाने का इरादा रखते हैं, तो इन्टरनेट के खतरे से सावधान रहें. इसमें सर्फिंग सबसे प्रमुख जोखिम भरा होता है. जब आप इन्टरनेट पर किसी काम से जाते हैं, तभी आपको कोई आकर्षक साईट दिख जाती है, कोई Advertisement दिख जाता है और आप उस पर क्लिक करके दूसरी ही दुनिया में पहुँच जाते हैं.
Do not waste your time on Internet
समय की बर्बादी का एक और कारण यह है कि जब आप कोई जानकारी सर्च इंजन में खोजते हैं, तो आप सही तरीके से शब्दों का चयन नहीं करते हैं. नतीजा यह होता है कि लाखों परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाते हैं और सही जानकारी पाने में आपको बहुत समय लग जाता है. यदि आपको जानकारी खोजने का सही तरीका मालूम हो और आप सर्च इंजन में सही KEYWORDS डालें, तो आपकी मनचाही जानकारी पलक झपकते ही मिल सकती है.
समय के सर्वश्रेष्ठ उपयोग का एक बहुत ही अच्छा सिद्धांत यह है कि आप इन्टरनेट पर समय बर्बाद मत करें.
और हाँ, इन्टरनेट पर अगर आप ज्यादा काम करते हैं, तो आपको Broadband Connection पर काम करना चाहिए, जिसकी गति तेज होती है. सामान्य नेटवर्क कनेक्शन काफी धीमा होता है, जिसमें आपका ज्यादा समय बर्बाद होता है. इसके अलावा, अपने कंप्यूटर की रैम भी बढवा लें, ताकि कंप्यूटर तेज गति से चले और डाउनलोडिंग स्पीड तेज रहे. कंप्यूटर की धीमी गति से आपका कितना समय बर्बाद होता है, इसका आभास आपको नहीं हो पाता है, लेकिन अगर आप एक घंटे से ज्यादा समय तक कंप्यूटर का उपयोग करते है, तो बेहतर है कि अपने कंप्यूटर की गति पर भी ध्यान दें.
इन्टरनेट पर समय बर्बाद मत करें: इससे होगा ये नुकसान
आईडीसी के एक रिसर्च में यह तथ्य सामने आया कि लोग, खास तौर पर युवा, हर सप्ताह 33 घंटे इन्टरनेट पर बिताते है. यानी लगभग 5 घंटे हर रोज. समय का सबसे ज्यादा उपयोग या दुरुपयोग Facebook / फेसबुक में होता है, जिसमें कई युवा 20 घंटे प्रति सप्ताह तक लगाते है. इसके बाद यूट्यूब, पोर्न साइट्स, सर्च इंजन, और ईमेल में सबसे ज्यादा समय लगता है. यानि इन्टरनेट पर बिताया गया ज्यादातर समय अनुपयोगी कार्यों में बर्बाद होता है. यदि आप सिर्फ इन्टरनेट पर ईमेल चेक करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह काम तो आउटलुक एक्सप्रेस या माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में भी किया जा सकता है.
बेहतर यही है कि आप सर्वप्रथम यह निश्चित करें कि आप इन्टरनेट पर क्यों जाना चाहते हैं और जितना जरुरी हो उतना कर इन्टरनेट बंद कर दें. इन्टरनेट के दुरूपयोग से बचने का एक और अच्छा उपाय यह है कि आप ऐसे समय उसका उपयोग करें जिसके बाद आपको कोई अत्यावश्यक काम करना हो. इससे उसके दुरूपयोग का झंझट भी नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़िए: जानिए डिजिटल पेरेंटिंग को
विशेष रूप से रात के वक़्त इन्टरनेट का दुरूपयोग सबसे ज्यादा होता है. इसका सीधा कारण यह है कि उस वक़्त आपके पास खाली समय होता है. यदि आप रात को जल्दी सो जाएँगे तो इन्टरनेट के अतिरिक्त भी बहुत सारे फालतू कामों से बच जाएँगे, इसलिए सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और इन्टरनेट पर हो रहे समय की बर्बादी के बारे में जागरूक रहें.
इसलिए इन्टरनेट जीता लाभकारी है उतना ही हानिकारक भी है. आप वैसे साइट्स जिसपर बार बार जाते हैं, को block कर सकते हैं और self control रख कर अपने समय को बचा सकते हैं.
Join the Discussion!