प्रस्तुत पोस्ट गलतियों से सीखें निराश न होएं, में हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं. आशा करता हूँ कि ये टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित होंगें.
गलती के बाद सबकुछ ख़तम नहीं हो जाता
हममें से ज्यादातर लोग गलतियाँ करते हैं इसका मतलब यह कदापि नहीं होता कि गलती करने के बाद आपका सबकुछ ख़तम हो चुका है. यदि आपने गलती की है तो खुद को दोष न दें. अपने आप को को संभालें. अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें. यदि आप अपने dream को chase कर रहे हैं और उस क्रम में आपसे कोई mistake हो गया, इसका यह अर्थ कतई नहीं कि आप अपने मंजिल को नहीं पा सकते. ऐसी स्थिति में भावुक न होकर अपने नुकसान को कैसे कम किया जा सकता है, इसके बारे में सोचना चाहिए. याद रखिए यदि गलती हो गयी है और यदि हम उस गलती से कुछ सीखते नहीं हैं तो हमारा विकास रुक जाएगा.
दूसरों की बातों पर ध्यान न दें
लोगों की बातों पर ध्यान न देते हुए गलती के परिणाम और प्रभाव के बारे में सोचना चाहिए और आगे की रणनीति बनानी चाहिए. यह सच है कि अमुक काम करते हुए आपने गलती की, लेकिन क्या इस गलती से आपको कुछ सीख मिली. गलती से यह तो मालूम हुआ कि किन चीजों पर ज्यादा focus करना चाहिए और कहाँ कहाँ ध्यान concentrate करना चाहिए और कहाँ नहीं. गलती से हमें काम शुरू करने से पहले तैयारियों पर गौर करने, उस काम से सम्बंधित तमाम पहलुओ पर सोचने आदि के बारे में महत्त्वपूर्ण सीख मिलती है.
काम करने वालों से ही गलतियाँ होती हैं
ध्यान रखें गलतियाँ वही करते हैं जो काम करते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, इसलिए स्वयं को दोष देना बंद करें और अपना काम करते रहें.
अपनी सफलताओं को याद करें
हम सब गलतियाँ करते हैं. कुछ लोग अपनी बातचीत में सिर्फ अपनी गलतियों का जिक्र करते हैं जो उनके नकारात्मक सोच को दिखाता है. हर इंसान के जीवन में सफलता और असफलता दोनों साथ साथ चलते हैं. अपने जीवन में मिली सफलताओं के बारे में सोचें. यह आपको आगे बढ़ाने में सहायक होगा. याद रखें कि आज आप जहाँ भी हैं अपनी गलतियों की वजह से ही हैं, आपने जो कुछ भी सीखा है अपनी गलतियों से ही तो सीखा है. आप यह सोचें कि जब आपको सफलता मिली तो आपको कैसा अहसास हुआ उसे याद करें. इससे आपका खोया हुआ confidence वापस आ जायेगा.
नई चीज सीखते रहें
इन्सान गलतियाँ दो कारणों से करता है – अनुभव की कमी और योग्यता. नयी चीजें सीखें. किसी भी काम को पूरी तैयारी और लगन से करें. खुद को योग्य बनाये और खूब अभ्यास करें, सफलता जरुर मिलेगी. गलती करना गलत बात नहीं, गलती से सबक नहीं लेना गलत है.
गलतियों से सीखें निराश न होएं के अलावे इन्हें भी पढ़ें:
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
Jaa Lifestyle says
Bahut badhiya jankari diya aaone