घूमना-फिरना, नए नए जगहों को देखना, नयी संस्कृति, नयी सभ्यता को देखना किसे अच्छा नहीं लगता. आज ग्लोबलाइजेशन से ज़माने में means of communication इतना बेहतर हो गया है कि आप दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक आराम से आ जा सकते हैं. प्रस्तुत पोस्ट Plan Perfect Holistic Ideal Vacation Yatra में हम इसी के बारे में जानेंगे.
यात्रा को सम्पूर्ण, मजेदार और आदर्श बनाने की योजना बनायें

Image credit : Shutterstock
आज भिन्न भिन्न देशों की Airlines इतनी अच्छी सेवा देते हैं कि आपको बस उनके वेबसाइट को login करने भर की देर है. यदि आप अपने देश में ही घूमना पसंद करते हैं तो आप यह कार्य ट्रेन से भी कर सकते हैं या domestic flights भी हैं तो बड़े बड़े शहरों में अपनी सेवा देते हैं.
यदि आप देश से बाहर जाना चाहते हैं तो सिंगापूर, बैंकाक, दुबई, नेपाल आदि देशों की यात्रा पर जा सकते हैं. अपने देश से बाहर जाने के लिये आपके पास पासपोर्ट का होना बहुत जरुरी है. इस सिलसिले में मेरी बातचीत सत्य प्रकाश से हो रही थी जो कई बार दुबई और सिंगापुर आ जा चुके हैं. वे दुबई जाने के लिये Etihad Airways को ही चुनते हैं क्योंकि उसकी सर्विस बहुत ही बेहतर है. मेरा मानना है आप कही भी जाएँ proper planing बहुत जरुरी है.
मैं अपनी एक यात्रा का जिक्र करना चाहूँगा. मुझे सपरिवार ताजमहल देखने जाना था. अचानक बिना किसी तैयारी के, बिना कुछ पता किये निकल पड़ा. मुझे जो परेशानी हुई, क्या बताऊँ. नयी दिल्ली से आगरा कोई खास दूरी नहीं है, लेकिन बिना योजना बनाकर जाने से कुछ न कुछ रह ही जाता है. जून के महीने में गया था. अचानक प्लान बनाया और पहुँच गया हजरत निजामुद्दीन स्टेशन. वहां पहुँचने पर पता चल कि ताज एक्सप्रेस का टाइम थोडा सा पहले हो गया है. फिर भागम भागी शुरू. किसी तरह से टिकट लेकर गाडी में चढ़ गए.[यदि पहले से पता करके टिकट ले लिया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती]
Read More: उबंटू- हिंदी कहानी
जब आगरा पहुंचे तो एक टैक्सी वाला पीछे पड़ गया. वह बातचीत में बहुत अच्छा था. हमलोग उसकी बातों में आ गये और बिना टैक्सी देखे उसको एडवांस दे दिया. गर्मी का समय था और टैक्सी चालक से पूछने पर पता चला कि उसकी टैक्सी का एसी ख़राब है. आगरा से फतेहपुर सिकरी जाने और आने में लगभग हमलोग गर्मी में भून गए थे. [यदि आप कभी भी इस तरह से टैक्सी या car या कोई भी गाड़ी करते हैं तो मेरी सलाह है कि सबसे पहले उस गाडी को एक बार जरुर देखें जिसमे आपको सफर करना है]
ऐसे तो कहीं भी जाने पर कुछ खट्टी और कुछ मीठी अनुभव तो मिलता ही है, लेकिन उसके अलावे मेरी सपरिवार ताजमहल की यात्रा एक Ideal Yatra रही.
Plan Perfect Holistic Ideal Vacation Yatra – a few points to remember
1. चाहे आप अपने देश के भीतर या बाहर किसी अन्य देश की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो सबसे पहला और जरुरी काम है कागजी काम करना. पासपोर्ट या वीसा का कोई भी काम लंबित न हो.
2. यदि ट्रेन का टिकट लेना है तो पहले सीट आरक्षित करा लें.
3. जो सामान ले जाना हो, उसकी एक लिस्ट बनाते रहे. जो सामान आपने जुटा ली है, या पहले से ही आपके पास है तो उसके आगे टिक करें.
4. आजकल टिकट या फ्लाइट बुकिंग के लिये बहुत सारे वेबसाइट हैं जहाँ जाकर आप फ्लाइट टिकट का rate compare कर सकते हैं. इससे आपको एक overall idea लग जाता है कि कहाँ से सस्ता टिकट मिल सकता है और कभी कभो offer का भी लाभ मिल जाता है.
Read More: त्याग हिंदी कहानी
5. आजकल बहुत सारे ट्रेवल ब्लॉगर अपनी यात्रा के बारे में लिखते हैं. उनको जरुर पढ़े. उनके अनुभव और एक-एक चीज का वर्णन आपके लिये बहुत मददगार साबित होगा.
6. यदि होटल book करना है तो पहले ही book कर लें नहीं तो बाद में भीड़ हो जाती है और अपने गंतव्य पर पहुंचकर होटल ढूंढते फिरते हैं.
7. यात्रा के दौरान कितने कपड़ों की जरुरत होगी और जहाँ आप जा रहे हैं वहां का मौसम कैसा रहेगा यह सब पूर्वानुमान लगाकर उसके मुताबिक कपड़ों का चयन कर लें. इसके अलावे अन्य आवश्यक सामान जैसे दवाई, मैप, करेंसी आदि भी अपनी जरुरत के अनुसार रख लेनी चाहिए.
इस प्रकार यदि योजनाबद्ध तरीके से यात्रा की तैयारी की जाए तो यात्रा का आनंद दुगुना हो जाता है और आपकी यात्रा सुगम और सुखदायक हो जाती है.
Join the Discussion!