महाकवि कालिदास संस्कृत के एक महान कवि थे. उनकी रचनात्मक प्रतिभा असाधारण थी. वे इस वसुधा की अमर सन्तान हैं जिनके साहित्य को अनेक देशी एवं विदेशी विद्वानों ने मुक्त कंठ से सराहा है. विश्व की प्राय: प्रमुख भाषाओँ में इनकी रचनाओं का अनुवाद हो चुका है. इस महान विभूति के जीवन संबंधी कोई भी प्रामाणिक सूचना उपलब्ध नहीं है. अपनी असाधारन प्रतिभा के कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. राजाश्रय मिलने पर उनके विरोधी राज-सभासदों ने उनके विरूद्ध षड्यंत्र रचकर उन्हें किसी ऐसी जगत निर्वासित करा दिया, जहाँ उन्हें तिरस्कृत होकर जान से हाथ धोना पड़ा. ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ इस महान कवि की महान नाट्य काव्य रचना है. इसके अलावे उन्होंने मेघदूतम, कुमारसंभवं, ऋतुसंहारम आदि अनेक कालजयी रचना की.
Great Poet Kalidas Quotes in Hindi महाकवि कालिदास के अनमोल वचन
1. दुखती आँखों वाले को सामने दीपशिखा अच्छी नहीं लगती.
2. अनर्थ अवसर की ताक में रहते हैं.
3. दुष्ट अपकार से नहीं, उपकार से ही शांत रहता है.
4. जितेन्द्रिय पुरूष के मन में विघ्न कर वस्तुएँ थोडा भी क्षोभ उत्पन्न नहीं कर सकतीं .
5. अवगुण नाव की पेंदी में छेद के समान है, जो चाहे छोटा हो या बड़ा, एक दिन उसे डुबो देगा.
6. वृक्ष अपने सिर पर गर्मी झेल लेता है. किन्तु अपनी छाया से औरों को गर्मी से बचाता है.
7. सभी वस्तुएं पुरानी ही उत्तम नहीं होती.
8. जल तो आग की गर्मी पाकर ही गर्म होता है. उसका अपना स्वभाव तो ठंडा ही होता है.
9. वास्तविक धीर पुरूष वे ही हैं, जिनका चित्त विकार उत्पन्न करने वाली परिस्थितिओं में भी अस्थिर नहीं होता.
10. कोई वस्तु पुरानी होने से अच्छी नहीं हो जाती और न कोई काव्य नया होने से ही निंदनीय हो जाता है.
11. जो स्वयं सुंदर है, उसकी सुन्दरता किसी अन्य वस्तु से नहीं बढती.
Great Poet Kalidas Quotes in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें: जयशंकर प्रसाद उद्धरण
12. दुःख या सुख किसी पर सदा ही नहीं रहते. ये तो पहिए के घेरे के समान कभी नीचे, कभी ऊपर यों ही होते रहते हैं.
13. शत्रु के छिद्र अर्थात दोष या कमजोरी को देख कर उसी पर आघात करने से विजय मिलती है.
14. सभी व्यक्ति कठिनाईयों पर विजय प्राप्त कर सकें, सभी सबका भला सोचें, सबके कार्यों की पूर्ती का प्रयत्न करें और सब स्थानों पर सबकी प्रसन्नता का यत्न करें.
15. जो सुख-दुःख के पश्चात होता है, वह साधारण सुख से अधिक सुखमय होता है.
16. जो महापुरूषों की निंदा करता है, वही नहीं अपितु जो उस निंदा को सुनता है, वह भी पाप का भागी होता है.
17. उदय होते समय सूर्य लाल होता है और अस्त होते समय भी. उसी संपत्ति हो या विपत्ति; महँ पुरुषों में एकरूपता होती है.
18. काम की समाप्ति संतोषपूर्ण हो तो परिश्रम की थकान याद नहीं रहती.
19. विश्व महापुरुष को ढूंढता है न कि महापुरुष विश्व को.
20. नम्रता के सानिध्य में ऐश्वर्य की शोभा बढ़ती जाती है.
21. पृथ्वी पर तीन रत्न हैं. जल, अन्न और सुभाषित वचन, परन्तु मूढ़जन पत्थर के टुकड़े को रत्न कहते हैं.
Great Poet Kalidas Quotes in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- लोकप्रिय सुभाषित वचन
- विश्वास से संबंधित अनमोल वचन
- आस्था/विश्वास से संबंधित अनमोल वचन
- अहंकार से संबंधित अनमोल वचन
- दंभ से सम्बन्धित कुछ अनमोल वचन
- क्रोध से संबंधित अनमोल वचन
Join the Discussion!