कुछ अलग करें हिंदी प्रेरक कहानी
कई बार आपने लोगों को कहते सुना होगा कि मेरे अकेले करने से क्या होनेवाला है? ऐसा कहकर लोग बच जाते हैं और हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं.अक्सर आप पायेंगे कि अमूमन लोगों की सोच इसी प्रकार की होती है. आप इस पर विचार करके देखें कि यदि सभी लोग इसी तरह से सोचेंगे तो दुनिया कैसी हो जाएगी. कोई भी इन्सान किसी अन्य इंसान के काम नहीं आयेगा. लेकिन क्या सचमुच में ऐसा होता है. नहीं! कभी नहीं. आपने देखा होगा कि सड़क पर कोई व्यक्ति गिर जाता है तब कुछ लोग तो देखकर भी अनदेखा कर आगे चले जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो रुककर उस गिरे हुए इंसान को उठाते हैं, उसका हाल चाल पूछते हैं और मदद करते हैं. वे किसी अन्य का इंतजार नहीं करते.
इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि हम किसी और का इन्तजार न करते हुए अपने हिस्से का प्रयास करते रहें. यही प्रयास अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा और अन्य लोग भी मदद को आगे आयेंगे. So do not wait for others. Come ahead and make a difference.
Read More: होनहार बालक
हम इसी बात को एक छोटी सी कहानी के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं.
एक व्यक्ति हर रोज अपने घर के पास स्थित नदी में स्नान करने जाया करता था. आते जाते कई बार वह नदी किनारे एक बूढ़े व्यक्ति को देखा करता था. वह बूढा नदी तट पर बाहर आये कछुओं के पीठ को साफ़ करता रहता था.एक दिन उस व्यक्ति ने हिम्मत करके उस बूढ़े से ऐसा करने के कारण को जानना चाहा.
वह व्यक्ति उस बूढ़े के पास गयाऔर उसको नमस्ते कर उनसे पूछा- चाचा! यदि आपको बुरा न लगे तो मैं आपसे एक बात पूछूं.
बूढ़े ने कहा – ‘अरे नहीं नहीं बेटा! पूछो पूछो. तुम क्या जानना चाहते हो?
“चाचा मैं आपको हमेशा इन कछुओं के पीठ साफ़ करते हुए देखता हूँ.मुझे इसका कारण समझ में नहीं आता है कि आप ऐसा क्यों करते हो” – उसव्यक्ति ने कहा.
बूढ़े ने उस व्यक्ति को बहुत ही आत्मीयता से देखते हुए कहा – मैं यहाँ जब भी नदी में स्नान करने आता हूँ कुछ देर इन कछुओं के पास बैठकर इनका पीठ साफ़ करता हूँ और फिर नदी में स्नान कर चला घर जाता हूँ. ऐसा कर मेरे मन को बहुत शांति मिलती है. आपको पता है कि इन कछुओं के पीठ पर जो कवच होता है उस पर कीचड़ औ रगंदगी जमा हो जाने से इनकी गर्मी पैदा करने के शक्ति कम पर जाती है जिसे कछुए को तैरने में परेशानी होती है.कुछ समय यदि ऐसा ही रहे तो ये कवच भी कमजो रहोने लगते हैं. इसलिए इनका ये कवच साफ़ रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है.
Read More: चंचल मन हिंदी कहानी
यह सब सुनकर वह व्यक्ति बहुत हैरान हुआ. उसने फिर पूछा – चाचा ऐसे तो आप बहुत नेक कार्य कर रहे हैं. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि यह नदी कछुओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहाँ तो न जाने ऐसे हजारों कछुए हैं. आप सबका पीठ तो साफ़ नहीं कर सकते. जो बच जायेंगे उनका क्या?
बूढ़े ने उस व्यक्ति की बातों को बहुत ही शांतिपूर्वक सुना.उसने फिर उस व्यक्ति से कहा – देखो बेटे, यह सच है कि मेरे इस काम से दुनिया में कोई खास बदलाव नहीं आएगा.लेकिन उस एक कछुआ के बारे में सोचो,उसकी जिन्दगी में तो बदलाव तो आ जाएगा. उस बूढ़े व्यक्ति के इस असरदार जबाब को सुनकर वह व्यक्ति बहुत हैरान था.उसने उस बूढ़े व्यक्ति के पुनः नमस्ते किया और धीर गंभीर मुद्रा में सोचते हुए वापस जा रहा था और बुदबुदा रहा था – Make a difference, Make a difference…
इस कहानी Make a Difference Hindi Motivational Story से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि छोटी छोटी कोशिशें भी एक बदलाव ला सकती है. हमें लगातार कोशिशें करते रहना चाहिए. यह बात सच है कि हर इंसान की अपनी अपनी क्षमताएं होती हैं.आपको अपनी क्षमता पर भरोसा करना चाहिए. दूसरी बात हमें अपने अपने हिस्से का काम करना चाहिए. यदि लोग कुछ कहते हैं तो आप उनकी परवाह न करें और सतत अपना कार्य करते रहें. एकदिन मंजिल जरुर मिलेगी.
Read More:
- मुझे मत मारो मुझे जीने दो हिंदी कहानी
- Demon and Tailor Hindi Story राक्षस और दर्जी हिंदी कहानी
- Virtue Glory Hindi Motivational Story
- Anjani Salah Hindi Motivational Story
- Great Sacrifice King Shibi Story in Hindi
- Jesus Christ Motivational Stories in Hindi
- Foolish and Greedy Fox Hindi Story
- Shekhchilli Story in Hindi Language
- Veena Vaadak Hindi Motivational Story
- Aasha Hi Jeevan Hindi Motivational Story
- Truth Never Hides Hindi Inspirational Story
- Selfless Service Hindi Puranic Story
Join the Discussion!