दीर्घ जीवन जीने का रहस्य हिंदी प्रेरणादायी कहानी
यह लघु कथा Living Long Life Secret Hindi Inspirational Story चीन की एक प्रसिद्ध कथा है. लेकिन यह सभी मनुष्य के जीवन को प्रभावित करता है.
चीन के प्रसिद्द दार्शनिक कन्फ्यूशियस से एक बार एक सज्जन मिलने आए. धर्म और दर्शन के माध्यम से अनेक पहलूओं पर चर्चा होती रही. कभी राजनैतिक तो कभी सामाजिक विषयों की बातें हो रही थी. उन्होंने बहुत से प्रश्न पूछे और महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस ने उनके उत्तर दिए.
अंत में उस सज्जन ने पूछा – “यह बताइए कि दीर्घ जीवन जीने का क्या रहस्य है?”
कन्फ्यूशियस इस प्रश्न को सुनकर थोडा मुस्कुराए. कुछ सोचकर बोले – “आप जरा उठकर मेरे पास आइए.” कन्फ्यूशियस उनको अंदर ले गए और उनसे कहा – “मेरे मुँह में देखिए जीभ है या नहीं?”
पहले तो उस सज्जन को आश्चर्य हुआ , लेकिन वह चुप रहे. अब कन्फ्यूशियस ने अपना मुंह खोल दिया और उस सज्जन ने झुककर उनके मुंह के अंदर देखा एवं बोले – “जी हाँ, जीभ है.”
कन्फ्यूशियस ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा – “अरे यह क्या हुआ? जीभ तो है और दांत एक भी नहीं? जबकि जीभ जबसे जन्म हुआ है तभी से है अर्थात जीभ दांतों से पहले पैदा हुई थी. अत: उसे दांतों से पहले विदा होना चाहिए था. बड़ी हैरानी की बात है, क्या आप बता सकेंगे कि ऐसा कैसे हुआ?”
यह सब सुनकर वह सज्जन भी विस्मयपूर्वक सोचने लगे. उन्हें सूझा ही नहीं कि क्या जबाब दें. थोड़ी देर सोच-विचार करने के बाद उन्होंने कहा, “मेरे पास इसका कोई जबाब नहीं है, अत: आप ही बताइए.”
Read More Story : हिंदी कथा संसार
कन्फ्यूशियस बोले – “तुम्हारे प्रश्न का उत्तर भी इसी में है. इसका कारण है कि जीभ कोमल है और दांत कठोर है जिसमें लचीलापन होता है वह अधिक समय तक जीता है. जैसे यह नियम हमारे शरीर पर लागू होता है उसी तरह हमारे मन का भी यही नियम है. जो जितना नम्र और कोमल होगा वो दीर्घजीवी भी होगा और उपलब्धियों का अधिकारी होगा.”
कहा भी है – ’झुकेगा वही पायेगा.’ हिंदी में एक प्रचलित कहावत भी है – जो झुक सकता है वह कायम बना रहता है.
दुनिया में बहुत से ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने हमें झुकना सिखाया है, विनयशील होना सिखाया है. भगवान महावीर ने अपनी साधना विनय से ही प्रारम्भ की थी क्योंकि विनय से पात्रता आती है और जिसका मन पात्र बन जाए उसे सब कुछ हासिल हो सकता है. जो व्यक्ति जीवन में झुकना सीख जाता है, वह व्यक्ति प्राप्त करना भी सीख जाता है.
लेकिन आज के इस बदलते माहौल में लोगों में झुकने की आदत कम होती जा रही है. जिसके कारण मनुष्य तनाव ग्रस्त रहता है, उसकी मुस्कान गायब हो चुकी है. तनाव और चिंता में लीं रहनेवाला इंसान कभी स्वस्थ नहीं हो सकता, तो दीर्घायु कैसे होगा. इसलिए झुकने से मनुष्य छोटा नहीं होता बल्कि बड़ा होता है, इज्जत पाता है और दीर्घ जीवन को प्राप्त करता है. इसलिए जीभ की तरह कोमल होने का अभ्यास करते रहे, तभी बेहतर लाइफ मिल पायेगा.
Living Long Life Secret Hindi Inspirational Story के अलावे इसे भी पढ़ें:
- मोर और कौआ हिंदी कहानी
- Opportunity (Avasar) Hindi Story/अवसर हिंदी कहानी
- Ahankar (Ego) Hindi Story/ अहंकार हिंदी कहानी
- Amrud Hindi Story/अमरूद हिंदी कहानी
- चार मूर्ख
- गुनहगार हिंदी लघु कथा
- श्रम और वेतन हिंदी कहानी
- सबसे बड़ा दाता
- आत्म परिष्कार
Awesome Post!! Thanks for sharing. Enjoyed it.
जीवन जीने की ये प्रेरणा दायक कहानी मुझे बहुत ही अछि लगी|