रम्पलस्टिल्टस्किन हिंदी कहानी
एक समय में एक कारखाने के मालिक की एक सुंदर लडकी थी. एक दिन राजा के सामने उसने अपना महत्व जताने के लिए कह दिया कि उसकी एक बेटी है, जो घास से बुनकर सोना बना सकती है. राजा को सोने से बेहद प्यार था. उसने सोचा, ”यह कला तो मुझे बेहद पसंद आयेगी.” और उसने कारखाने के मालिक से कहा, “यदि तुम्हारी लडकी इतनी चतुर है तो उसे एक दिन महल में लेकर आओ. मैं उसका काम देखूँगा.”
जैसे ही वह महल में आयी, राजा उसे एक कमरे में ले गया, जिसमें घास भरी थी. राजा ने उसे एक चरखा और चरखी दी और बोला, ”अब काम शुरू करो. यदि कल सुबह तक तुमने सारी घास को काटकर सोना न बना दिया तो तुम अपनी जान से हाथ धो बैठोगी.” यह कहकर उसने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और लडकी को अकेला छोड़ दिया.
Read this Hindi Story: लोमड़ी और मोर हिंदी कहानी
वहाँ वह बहुत देर तक बैठी रही और अपनी जान बचाने के बारे में सोचते रही, क्योंकि वह तो घास से सोना कातने की कला बिलकुल भी नहीं जानती थी. उसकी चिंता बढती गयी और आखिरकार वह रोने लगी. तभी दरवाजा खुला और एक बौना भीतर आकर बोला, ”नमस्कार, सुंदर लडकी, तुम इतनी बुरी तरह क्यों रो रही हो?” वह बोली, ”ओह, मुझे इस घास को कातकर सोना बनाना ही होगा, जो कि मुझे आता ही नहीं है.”
बौने ने पूछा, “यदि मैं तुम्हारे लिए यह कात दूं तो तुम मुझे क्या दोगी?”
लडकी बोली, “मेरा हार”
बौने ने हार ले लिया और चरखे के सामने बैठ गया – सर्र,सर्र,सर्र. तीन बार पहिया घूमा और चरखी भर गयी. फिर उसने दूसरी तरफ लगाया – सर्र,सर्र,सर्र,तीन बार फिर और दूसरी चरखी भर गईं. वह इसी तरह पूरी रात काम करता रहा. जब तक कि पूरी घास खत्म नहीं हो गयी और सारी चरखियां सोने से भर गईं. अगले दिन सुबह-सुबह राजा आया और सोने को देखकर चकित रह गया. वह बेहद खुश था, लेकिन संतुष्ट नहीं, वह लडकी को एक दूसरे और बड़े घास से भरे कमरे में ले गया और उसे जान की धमकी देते हुए घास को कातकर सोना बनाने के लिए कहा.
Read this Hindi Story: सफल वैवाहिक जीवन – हिंदी कहानी
लडकी परेशान थी और रो रही थी कि तभी पहले की तरह अचानक दरवाजा खुला और बौना भीतर आया. बौने ने पूछा कि लडकी उसे सहायता के बदले क्या देगी. वह बोली, “मेरी अंगूठी,” बौने ने अंगूठी ली और काम शुरू कर दिया. सुबह तक सारी घास सोने में बदल गयी थी. राजा बेहद खुश था, लेकिन अभी भी संतुष्ट नहीं. वह लडकी को तीसरे और बड़े कमरे में ले गया, उसमें भी और कमरों की तरह घास भरी थी. वह बोला, “यह सब तुम रात भर में कात लोगी तो मैं तुमसे विवाह कर लूँगा.” उसने सोचा, “क्योंकि इतनी अमीर पत्नी दुनिया में किसी और को नहीं मिलेगी.”
जब लड़की अकेली रह गयी तो बौना फिर आ गया और उसने तीसरी बार लड़की से पूछा, ”यदि मैं यह कात दूं तो तुम मुझे क्या दोगी?”
लड़की बोली, “मेरे पास तो कुछ नहीं है, तुम्हें देने के लिए.” वह बोला, ‘तब मुझे अपना पहला बच्चा देने का वादा करो.”
लड़की ने सोचा, “कौन जनता है कि कब क्या होगा?” उसे इस मुसीबत से बचने का कोई रास्ता न मालूम था. उसने हाँ कर दी. वह तुरंत बैठ गया और काम खत्म कर दिया. जब सुबह हुई और राजा ने देखा कि उसकी इच्छा पूरी हो गयी है तो उसने लड़की से विवाह कर लिया और कारखाने के मालिक की सुंदर लड़की रानी बन गयी.
एक साल बाद जब वह बौने को बिलकुल भूल चुकी थी, उसका एक बेटा पैदा हुआ. तभी अचानक बौना आया और उसने अपनी इच्छा दुहराई. भयभीत रानी ने उसे अपने राज्य की अमूल्य सम्पति लेकर अपने बेटे को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन बौना बोला- “नहीं, दुनिया की सारी सम्पत्ति से अधिक मुझे बच्चा प्यारा है.”
Read this Hindi Story: शहादत हिंदी कहानी
रानी इतना रोयी और चिल्लायी कि बौने को उस पर दया आ गयी और वह बोला, “मैं तुम्हें तीन दिन का समय देता हूँ. इस बीच यदि तुम मेरा नाम पता लगा लोगी तो मैं तुम्हारे बच्चे को छोड़ दूँगा.”
पूरी रात रानी सोचती रही. फिर उसने एक आदमी को पूरे देश में अनोखे और नये नाम खोजने के लिए भी भेजा. अगली सुबह बौना आया और रानी ने ‘कैस्पर,’ ‘मुलशुआर, ’बाल्थासार’और दूसरे अजीब नामों से शुरूआत की, लेकिन हर बार बौना बोलता, “यह मेरा नाम नहीं हैं.”
दूसरे दिन रानी ने अपने आदमियों से नाम पूछे और बौने को ‘गाय की पसली’,’भेड़ का कंधा’और ‘ह्वेल की हड्डी’ कहकर बुलाया. लेकिन हर बार वह बोला, “यह मेरा नाम नहीं है.” तीसरे दिन रानी का एक आदमी वापस आया और बोला, “मुझे एक भी नाम नहीं मिला. लेकिन जब मैं जंगल के पास एक ऊँचे पहाड़ पर आया, जहाँ लोमड़ियाँ और खरगोश एक दूसरे को शुभरात्रि कह रहे थे, तो मैंने वहां एक छोटा-सा घर देखा. उस घर के दरवाजे के सामने आग जल रही थी. आग के आसपास अनोखा-सा बौना एक पैर पर नाच रहा था और जोर-जोर से गा रहा था.-
“आज तो मैंने उबला है, लेकिन कल उसे भूनूंगा,
कल मैं रानी का बच्चा लूँगा;
आह! कितना प्रसिद्ध है, पर सब हैं अनजान,
कि मेरा नाम है – “रम्पलस्टिल्टस्किन.”
जब रानी ने यह सुना तो वह बहुत खुश हुई क्योंकि अब उसे नाम पता चल गया था. जल्दी ही बौना आया और बोला, “अब बोलो रानी, मेरा नाम क्या है?”
Read this Hindi Story: नींद क्यों नहीं आती हिंदी कहानी
पहले वह बोली, “क्या तुम्हारा नाम है कामर्स?” “नहीं.”
“क्या तुम हल हो?”
“नहीं.”
“क्या तुम्हारा नाम है रम्पलस्टिल्टस्किन?”
“जरूर जादूगरनी ने तुम्हें बताया है – जादूगरनी ने बताया है.” बौना चीखा और उसने अपना दायाँ पैर गुस्से में इतनी जोर से जमीन पर पटका कि वह उसे दोबारा उठा ही नहीं पाया. फिर उसने दोनों हाथों से अपना बायां पैर पकड़ा और दायाँ पैर इतनी जोर से खींचा कि वह बाहर आ गया और जोर से चीखते हुए दूर भाग गया. उस दिन के बाद से आज तक रानी ने अपने उस दुष्ट मेहमान को फिर कभी नहीं देखा.
इस कहानी से यह सीख मिलती है कि धैर्य और बुद्धिमत्ता से कठिन से कठिन समस्या का समाधान हो जाता है. आपको इस कहानी को पढने के लिये और इस ब्लॉग पर पधारने के लिये बहुत – बहुत धन्यवाद!
Hindi Me says
Bahut badhiya kahani hai.
Dil ko chhu gaya.
younes says
Nyc one
aasim iqbal says
nice post
hindi & Urdu me helper
Hindi User Website says
Nice Article
Hindi User Website says
Very interesting post.this is my first time visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post! click here
Hindi User Website says
Very interesting post.this is my first time visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post! click here
Share Market Kya Hai
Arshh says
बहुत ही अच्छी कहानी लिखी है। दिल बहलाने के लिए आपका ब्लॉग में बहुत बार पड़ता हुँ। ऐसी कहानियां आप लिखते रहें।
Raj Kumar Mishra says
बहुत ही अच्छी कहानी लिखी है। ऐसी कहानियां आप लिखते रहें।
Review Gally says
Nice Article. very much interesting.
Sameer Patil says
Nice Article. very much interesting.
Bheem singh says
Nice story creating by BehtarLife.
Shubham Verma says
Bhaut hi achi Story likhi hy aapney
Teckgyan says
mast kahani I like it
mr gimmy says
this is very good article
also im a author write post about lyrics song
https://musicsado.blogspot.com
amit masih says
Great post. Will try it for sure! Thanks for sharing.good health for you
Suman kumar says
Really nice and interesting post. I was looking for information like this and I enjoyed reading it.