प्रस्तुत पोस्ट The Best Prayer In Hindi सबसे अच्छी इबादत में हम एक संत और एक बादशाह के वार्तालाप से कुछ सीखने का प्रयास करेंगे।

The Best Prayer In Hindi सबसे अच्छी इबादत
एक बार एक राज्य में एक संत पधारे। वे उस राज्य के सभी नागरिकों से मिलते और उन्हें ईश्वर की पूजा या उनकी इबादत कैसे करना चाहिए, उसके बारे में बताते।
उस संत के आगमन की सूचना उस राज्य के बादशाह तक पहुँची। वह बादशाह बहुत ही अत्याचारी और क्रूर था। प्रजा को छोटी-छोटी गलती के लिए बहुत ही क्रूर तरीके दंडित करता था। उस बादशाह की भी जिज्ञासा उस संत से मिलने की हुई।
वह उनसे मिलने उस राज्य में अस्थायी रूप से बनी कुटिया में गया। श्रद्धापूर्वक अपने जूते कुटिया के बाहर उतार वह अन्दर संत के समीप गया।
बादशाह ने संत से पूछा – “हे संत महाराज! मेरे लिए सबसे अच्छी इबादत कौन -सी है? कृपाकर मुझे बताइए।” संत फक्कड़ स्वभाव के थे। वह जो भी बोलता खरी – खरी बोल देता था। वह बोला – “तुम जितना सो सको, सोया करो, तुम्हारे लिए यही सबसे बड़ी इबादत है।”
बादशाह अचरज में पड़ गया। बोला – “यह कैसी इबादत है? भला सोने से क्या पुण्य मिलेगा? यह कैसी आराधना है साधुदेव? मेरी समझ में कुछ भी नहीं आया?”
संत मुस्कुराते हुए बोले – “कहा न तुम्हारे लिए यही अच्छी इबादत है। जितने देर तक तुम सोते रहोगे, उतनी देर तक जनता तुम्हारे अत्याचार से बचे रहेंगे।”
बादशाह लाज से धरती में गड़ा जा रहा था। उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था। बादशाह तो कुटिया से बाहर जा रहा था लेकिन अब वह पुराना वाला बादशाह नहीं था। उसका ह्रदय परिवर्तन हो चुका था। इस घटना के बाद बादशाह का स्वाभाव बदल गया। अब वह अपनी प्रजा से प्रेमपूर्वक बातें करने लगा। संत के एक वाक्य ने बादशाह को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। अब एक क्रूर और अत्याचारी बादशाह शांत और प्रजा से प्रेम करनेवाला बादशाह बन चुका था।
The Best Prayer In Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- चार मूर्ख
- गुनहगार हिंदी लघु कथा
- श्रम और वेतन हिंदी कहानी
- सबसे बड़ा दाता
- दानवीर बीमेशा – हिंदी कहानी
- झूठी मानव धारणा हिंदी कहानी
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें। आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा। आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा। हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!