माता काली के अन्यतम भक्त श्री रामकृष्ण परमहंस धर्म के जीते-जागते स्वरूप थे. वे महान आध्यात्मिक गुरु और राष्ट्रसंत स्वामी विवेकानंद के गुरु थे. भारतवर्ष की धार्मिक समस्या का जो समाधान रामकृष्ण परमहंस ने दिया है, उससे बड़ा और अधिक उपयोगी समाधान और कोई हो नहीं सकता. क्रम – क्रम से वैष्णव, शैव, शाक्त, तांत्रिक, अद्वैतवादी, मुसलमान और ईसाई बन कर परमहंस ने यह सिद्ध कर दिखाया कि धर्मों के बाहरी रूप तो केवल बाहरी रूप हैं. उनसे मूल तत्व में कोई फर्क नहीं पड़ता है. साधन और मार्ग अनेक हैं. उनमें से मनुष्य किसी को भी चुन सकता है. उनकी आध्यात्मिक शक्ति और उनका जीवन अनूठा था. कहा जाता है कि उनका काली माता से सीधा साक्षात्कार होता था. उनके इस दैवीय उपस्थिति का अनुभव आज भी श्री दक्षिणेश्वर स्थित मंदिर में किया जा सकता है. प्रस्तुत पोस्ट Ramkrishna Paramhans Quotes for Betterlife हमें एक बेहतर ज़िन्दगी जीने की प्रेरणा देती हैं.
Ramkrishna Paramhans Quotes for Betterlife रामकृष्ण परमहंस के अनमोल उपदेश
1. अभिमान शून्य होना बड़ा ही कठिन है. प्याज या लहसुन को कूट कर यदि किसी बर्तन में रखा जाए और उस बर्तन को सैकड़ों बार धोया जाए तो भी उसकी गंध नहीं जाती. इसी प्रकार, अभिमान का कुछ न कुछ रह ही जाता है.
2. अभागा मनुष्य ही यह मानता है कि मैं पापी हूँ ऐसा सोचते-सोचते वह पापी हो भी जाता है.
3. जैसे वकील को देखते ही अदालत की याद आती है, उसी तरह प्रतिमा देखने पर ईश्वर की याद आती है.
4. गिलाफ जैसे भिन्न-भिन्न रंग और आकार के होते हैं, वैसे ही मनुष्य भी कोई सुरूप, कोई कुरूप, कोई साधु, कोई दुष्ट होता है. बस इतना ही अंतर है.
5. स्वार्थ संसार का एक ऐसा कुआँ है, जिसमें गिरकर निकल पाना, बड़ा कठिन होता है.
6. फलों से लदा वृक्ष सदैव झुक जाता है. इस प्रकार यदि आप महान बनना चाहते हैं, तो आप नम्र और विनयी बनें.
7. रोटी के ब्रह्म को जानने के बाद ही ज्ञान का ब्रह्म मिल सकता है.
Many are the names of God and infinite the forms through which He may be approached.
8. सज्जनों का क्रोध जल पर अंकित रेखा के समान है, जो शीघ्र ही विलुप्त हो जाती है.
9. यह संसार कर्मक्षेत्र है. यहाँ कुछ कर्तव्य करने के लिए हमारा जन्म हुआ है.
10. जो साधु दवाई देता हो, झाड़-फूँक करता हो, नशा करता हो, रूपया-पैसा लेता हो और माला, तिलक आदि बाह्य चिह्नों के आडम्बर रचते हुए मानो साइन बोर्ड लगाकर अपनी साधुगिरी का प्रदर्शन करता हो, वह सच्चा साधु नहीं है. उसका संग कभी मत करना.
11. अपनी श्रद्धा में सदैव दृढ एवं अचल रहो और सारे ढोंग तथा असहिष्णुता का परित्याग करो.
12. यदि आप पूरब की ओर जाना चाहते हो तो पश्चिम की तरफ मत जाओ.
13. जब फूल खिलते हैं तो भवरें बिना आमंत्रण के ही चले आते हैं.
14. धर्म के बारे में बात करना बहुत आसान है लेकिन उसका पालन करना बहुत मुश्किल.
15. ईश्वर सभी मनुष्यों में हैं, किन्तु सारे मनुष्य ईश्वर में नहीं हैं, यही हमारे दुःख का कारण है.
Read related post of Ramkrishna Paramhans Quotes for Betterlife:
- Lord Gautam Buddha Hindi Story
- ऐसे थे युवा विवेकानन्द
- Mahatma Vidur ke Neetipurn Vichar महात्मा विदुर के नीतिपूर्ण विचार
- भगवान महावीर के अनमोल वचन
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Yogi Saraswat says
अभागा मनुष्य ही यह मानता है कि मैं पापी हूँ ऐसा सोचते-सोचते वह पापी हो भी जाता है.बढ़िया संकलन पंकज जी