प्रस्तुत पोस्ट Keep Yourself Motivated में हम आपसे एक बहुत ही साधारण परंतु बहुत ही उपयोगी बात शेयर करने जा रहे हैं। अपने आपको मोटिवेटेड रखें.
जैसा कि आप सबको पता है कि पिछले कुछ महीने से पूरी दुनिया कोरोना संकट को झेल रहा है। इस दौरान अच्छी खबर कम लेकिन बुरी खबर बहुत ज्यादा आई हैं। किसी ने इस बीमारी से अपने आत्मीय जनों को खोया तो किसी ने अपनी रोजी- रोटी नौकरी खोई है। किसी को अपने व्यापार में नुकसान पहुंचा है तो कोई मानसिक अवसाद से ग्रसित हुआ है।
छात्रों के लिए दो शब्द
इस पोस्ट Keep Yourself Motivated में मैं छात्रों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूँ। 22 मार्च के बाद से सभी स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान बंद पड़े हैं। हालांकि बाद में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई है और कमोबेश छात्रों को पढ़ाई से जोड़कर रखने का सतत प्रयास होता रहा है।
ऑनलाइन पढ़ाई से उपजी परेशानी
एक ओर ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई के तारतम्य को बनाए रखने का महती प्रयास किया गया है। दूसरी ओर इससे छात्रों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है। छात्रों का स्क्रीन टाइम बढ्ने से आँखों की समस्या बढ़ी है। साथ ही लंबे समय से कम्प्युटर, लैपटाप और मोबाइल पर ऑनलाइन क्लासेस के चलते उनमें मानसिक परेशानी जैसे तनाव, थकान और अवसाद की समस्या बढ़ी है। आए दिन इससे संबंधित खबरें अखबार और मीडिया द्वारा दिखाये जा रहे हैं।
करें तो क्या करें
यह बहुत ही जायज सवाल है कि आखिर करें तो क्या करें। सबसे पहली बात Keep Yourself Motivated
अपने आपको मोटिवेटेड रखें। दूसरी बात सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती के साथ अनुपालन करें। एक खबर के मुताबिक देश के राजधानी दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों को अब 500 रुपए की जगह 2000 रुपए चालान के रूप में देना होगा। आखिर सरकार ने यह फैसला क्यों लिया? ताकि लोग मास्क पहने और कोरोना को नियंत्रित किया जा सके।
इतिहास साक्षी है, जब जब मानवता खतरे में आई है। लोगों ने बाउन्स बैक किया है और विजयी हुआ है। आइये सब मिलकर इस विश्व व्यापी समस्या से लड़ें और जीतकर दिखाएँ। अपने आपको मोटिवेटेड रखें। Keep Yourself Motivated.
Read More:
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
shriya gupta says
Thanks for sharing in detail. You just cleared all my doubts.