Proper Communication Brings Opportunity
यह कहानी एक अंधे भिखारी की है. वह एक व्यस्त गली के कोने पर बैठकर भीख माँगा करता था. वह जमीन पर बैठता. एक तरफ भीख मांगने का कटोरा रखता और दूसरी तरफ एक कार्ड बोर्ड जिसपर लिखा होता : मैं एक अंधा आदमी हूँ. कृपया मेरी मदद करें.
एक युवा लेखक भवेश वहां से गुजर रहा था. उसने देखा लोग आ रहे हैं जा रहे हैं लेकिन किसी का ध्यान उस अंधे भिखारी की तरफ नहीं जा रहा है. कोई भी उसके खाली पड़े कटोरे में दान नहीं दे रहा है.
उस युवा लेखक ने उस अंधे व्यक्ति के कार्ड बोर्ड को पलटकर उसके दूसरी तरफ एक नया सन्देश लिख दिया. अरे यह क्या? यह तो जादू हो गया! अब लोग उसके खाली पड़े कटोरे में पैसा डालने लगे. और जल्द ही उस भिखमंगे का कटोरा पैसे से भर गया.
इस बात से तो वह अंधा भिखमंगा भी आश्चर्य में पर गया. उसने वहां से गुजर रहे एक अजनबी से उस नया सन्देश को पढने के लिए कहा. उस युवा लेखक ने जो नया सन्देश लिख था वह था: आज का दिन कितना खुबसूरत है. आप इसे देख सकते हैं. मैं नहीं देख सकता.
शिक्षा:
इस कहानी में हम क्या देखते हैं. उस गली से बहुत सारे धनवान लोग आ जा रहे थे- जैसे कि अवसर आते जाते रहते हैं. लेकिन संवाद में एक छोटे से परिवर्तन (Change in strategy) से अवसर स्वयं पास आने लगा. इसलिए जब हम असफल होने लगते हैं तो हम हताश हो जाते हैं, लेकिन उस समय यदि हम अपनी रणनीति बदलकर पुनः प्रयास करें तो सफलता मिल जाती है.
यह कहानी बहुत छोटी है लेकिन इसके अन्दर एक बहुत बड़ा सन्देश छुपा हुआ है. आज के युवा जीवन में सफल न होने के कारण, अच्छी नौकरी नहीं पाने के कारण, आदि अनेक कारणों से परेशान रहते हैं. उनकी स्थिति कुछ उस अंधे व्यक्ति की तरह है जिनको यह पता नहीं चल पाता कि क्या करने से उनकी स्थिति बदल पायेगी.
Mentor की तलाश करें
आपको जरुरत है एक ऐसे व्यक्ति की जो आपको सही मार्ग दिखा सके. इसके लिए आपको प्रयास करना होगा. सही और गलत निर्णयों के बीच में अपने निर्णय को चुनना होगा. तब जाकर आप सफल हो पायेंगे. आपको अपनी रणनीति में बदलाव भी करना पड़ सकता है. अपनी रणनीति में बदलाव करते समय खूब अच्छी तरह से परख लें. यदि सबकुछ सही रहा तो आपको सफलता जरुर मिलेगी.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Read More:
- Gobar Badshah kaa Kamaal Hindi Story गोबर बादशाह का कमाल हिंदी कहानी
- Aapas Mein Fut Hindi Story आपस में फूट हिंदी कहानी
- Bachchon ka Prahasan Hindi Story बच्चों का प्रहसन हिंदी कहानी
- Shabari Ke Ber Ramayan Story शबरी के बेर रामायण की कहानी
- Tenali Rama Stories in Hindi तेनालीराम की कहानियां
- Gadhe Kaa Aalap Hindi Story गधे का आलाप हिंदी कहानी
Join the Discussion!