Three Steps for Commercial Success
व्यवसायिक सफलता के तीन कदम
हर कोई अपने अपने व्यवसाय या कारोबार में सफल होना चाहता है. कुछ तो सफल भी होते है लेकिन ज्यादातर सफल नहीं हो पाते हैं. हम यहाँ एक example द्वारा यह समझने का प्रयास करेंगे कि ऐसा क्यों होता है ?
रीता एक बुटिक चलती थी. उसकी आमदनी ठीक–ठाक थी. एक दिन अचानक उसकी माँ बीमार हो गयी और अपनी माँ की देख भाल में वह समय देने लगी और इसकी वजह से वह बुटिक भी कम जाने लगी. इसका लाभ उठाकर उसके दो सहयोगियों ने गबन कर लिया और रीता कर्ज में डूब गयी.
अपने इस व्यवसायिक नुकसान की भरपाई के लिए उसने इन तीन टिप्स का प्रयोग किया:
-
वह इमेजिन करने लगी कि local bank manager उसे बधाई दे रहा है कि उसने बैंक में इतना ज्यादा पैसा जमा कर रखा है. वह एक बार में लगभग 5 मिनट तक इस बात का कल्पना करती रहती.
-
अपनी कल्पना में उसने सुना कि उसकी माँ उससे कह रही हैं, ‘मैं बहुत खुश हूँ कि तुम बहुत सफल हो रही हो और तुम्हारे ऐसे बढ़िया ग्राहक हैं.’ वह 3 से 5 मिनट तक अपनी माँ की यह सुखद और ख़ुशी भरी आवाज सुनती थी.
-
सोने जाने से पहले वह संकल्प करती थी :-मैं हर एक को प्रेम पूर्ण सेवा दे रही हूँ और ईश्वर मेरे जरिये मेरे बुटिक के हर व्यक्ति को आशीष दे रहा हूँ.
तीन सप्ताह से भी कम समय में उसका व्यवसाय आगे बढ़ने लगा और उसे और भी स्टाफ रखने पड़े. उसके वे सारे सपने पूरे होने लगे जो उसने अपने तीन कल्पनाओं में देखा था.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!