चिकुनगुनिया – लक्षण, उपचार और रोकथाम हिंदी लेख
प्रस्तुत पोस्ट Chikungunya Symptoms Treatment Prevention में मच्छर काटने से तेजी से फ़ैल रहे रोग चिकुनगुनिया के बारे में चर्चा कि गयी है . सन 1952 में दक्षिणी तंजानिया में एक प्रकोप के दौरान चिकुनगुनिया के बारे में दुनिया को सबसे पहली बार पता चला था. अब यह एशिया, अफ्रीका, यूरोप, और अमेरिका सहित अन्य 60 देशों में फ़ैल चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में MERs, Ebola और चिकनगुनिया जैसी महामारी को रोकने के लिये एक टीका विकसित करने के एलान किया है. इसका तात्पर्य है कि विश्व समुदाय इसको लेकर काफी सजग है.
चिकुनगुनिया के लक्षण Symptoms of Chikungunya
यह बुखार के साथ अचानक शरू होता है और जोड़ों में गंभीर दर्द शुरू हो जाता है। इसके अन्य लक्षणों में – सारे शरीर पर छोटे लाल धब्बे, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी, थकान आदि हो सकते हैं. जोड़ों के दर्द गंभीर होते है और कभी कभी लंबे समय तक रह सकते हैं। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और इसकी पुनरावृत्ति भी हो सकती है.
Chikungunya Symptoms Treatment Prevention के अलावे यह भी पढ़ें : स्वाइन फ्लू से बचाव :
चिकुनगुनिया शब्द, Kimakonde भाषा से ली गयी है जो दक्षिणी तंजानिया के स्वदेशी लोगों द्वारा बोली जाती है. इसका शाब्दिक अर्थ है कि एंठन या विकृति होना। यह स्थिति तब आती है जब लोग दर्द से प्रभावित होते हैं, शरीर में बहुत कष्ट होता है और चेहरा पीला पड़ जाता है।
यह कैसे फैलता है? Transmission of Chikungunya
यह एक मनुष्य से दूसरे तक मच्छरों द्वारा फैलता है। मच्छरों की दो महिला प्रजातियाँ Aedes Aegyptii और Aedes albopictus इसे फ़ैलाने के लिये मुख्य रूप से जिम्मेवार होते हैं. ये मच्छर केवल दिन में ही काटते हैं।
निदान और जांच Test for Chikungunya
एक टेस्ट होता है IgM titers – इसमें रक्त का नमूना लेकर शरीर में एंटीबाडी के बढ़ते स्तर, या सांद्रण को मापा जाता है, जो एक सक्रिय संक्रमण के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया को मापता है.
विशेष रूप से, डॉक्टर जो रक्त परीक्षण करते हैं उसे आरटी – पीसीआर (Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction) कहा जाता है. लेकिन यह सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं होता. इसलिए डॉक्टर ल्यूकोसाइट की संख्या में गिरावट का परीक्षण करते हैं क्योंकि यह एक वायरल संक्रमण होता है।
Chikungunya Symptoms Treatment Prevention के अलावे यह भी पढ़ें : Differences between Cold, Seasonal Flu and Swine F…
रक्त परीक्षण दोहराया जाता है और उसपर लगातार नजर रखी जाती है. यदि यह नीचे गिरता है, तो पीड़ित को चिकित्सक की निगरानी में रखना बेहतर है। ऐसे समय में, ‘डॉक्टरों का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होता है।
इलाज क्या है? Treatment of Chikungunya
अभीतक चिकनगुनिया के लिए कोई टीका नहीं बना है। जोड़ो के दर्द को कम करने के लिये दर्द निवारक गोली दी जाती है जो nonsteroidal anti-inflammatory होते हैं. ये मेडिसिन Asprin आधारित नहीं होते हैं. जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए analgesics और antipyretics दिया जाता है. मरीज को तरल पदार्थ लेने की सलाह दी जाती है।
एलोपैथी के अतिरिक्त अन्य विकल्प? Alternatives to Allopathy?
Nilavembu काढ़ा को इसका हर्बल उपचार माना जाता है. बहुत सारे लोग इसपर विश्वास भी करते हैं लेकिन इसका कोई मेडिकल प्रमाण नहीं है. यदि इसे प्रयोग में ला रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह से लें. अपने आप डॉक्टर मत बने. यह जानलेवा भी हो सकता है.
बचाव ही सुरक्षा Prevention is better than cure
मच्छरों के काटने से बचें. अपने आस पास के वातावरण को साफ़ रखें. याद रहे, ये मच्छर रुके पानी में पनपते हैं. इसलिए अपने आसपास कूलर, टायर या अन्य बर्तनों में पानी जमा न होने दें. मच्छरों के प्रवेश को रोकने के लिए शाम को मच्छरदानी लगायें या खिड़कियां और दरवाजों को बंद रखें।
चिकुनगुनिया डेंगू से अलग कैसे है?
चिकुनगुनिया बंदरों, पक्षियों और पशुओं की मदद से प्रसारित होता है जबकि डेंगू केवल मच्छरों के माध्यम से फैलता है। डेंगू के लक्षण15 दिनों में कम हो जाते हैं, वहीँ चिकनगुनिया के लक्षण 3-6 महीने तक के लिये खींच सकता है. यह लम्बा चलता है. चिकुनगुनिया का मुख्य लक्षण तेज बुखार और जोड़ों में तेज दर्द है, जबकि डेंगू में तेज बुखार और प्लेटलेट काउंट में गिरावट होता है।
Note: यह पोस्ट सिर्फ जागरूकता फ़ैलाने के लिये लिखा गया है. हम अपेक्षा रखते हैं कि कोई भो दवा या उपाय करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. आपको यह आर्टिकल Chikungunya Symptoms Treatment Prevention कैसा लगा, अपना विचार कमेंट के माध्यम से जरुर दें. धन्यवाद !
DhansuEntertainment says
Much needed post and very useful details.Thanks for Sharing.
Govind says
Aajkal dengu aur chikungunya badhta ja rha hai aur ye upay inke asar ko kam karne mein kafi upyogi hai. #NiceArticle
Rajesh says
Nice article thanku for sharing with us