कहा गया है कि अच्छा स्वास्थ्य खुशहाल जीवन का आधार होता है. सचमुच आज के इस बदलते माहौल में हम कहीं न कहीं अपने स्वास्थ्य को नजरंदाज कर देते हैं. कुछ लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग तो होते हैं लेकिन उसके लिये उचित तौर-तरीकों का प्रयोग नहीं करते हैं.
आपने सुना ही होगा कि Prevention is better than cure. अपने शरीर में बीमारी को घर करने ही मत दो. इसके लिये हमें समय –समय पर जांच कराते रहना चाहिए.
सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः!
क्यों जरुरी है टेस्ट कराना?
मेरे एक जानने वाले हैं. उनका अनुभव मैं आप लोगों के साथ शेयर करना चाहूँगा. अभी उनकी कोई 35-36 साल होगी. जवान हैं, तन्दुरुस्त हैं और बिलकुल फिट हैं. वे कहते हैं कि जब मैं जॉब में आया तो हमारी कंपनी सभी employee का Annual health checkup कराती थी. चार साल बाद उन्होंने वहां से जॉब छोड़ दी. उसके बाद वे स्वयं हर वर्ष Thyrocare Healthcare Labs से अपना checkup कराते हैं. वे अपना अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं कि इस checkup से हमें अपने शरीर के सभी parameters का पता चल जाता है और यदि कभी किसी चीज में थोडा-सा imbalance होता है तो वह खान-पान या exercise से ही ठीक हो जाता है. कभी कोई medicine लेने की जरुरत नहीं पड़ी.
मेरा अनुभव
अभी एक सप्ताह पहले मैंने भी Thyrocare Healthcare Labs से अपना blood test कराया. मेरा पैकेज नाम DSA WELLNESS B PROFILE ( आरोग्यम) था. इस पैकेज में कुल मिलाकर 74 test थे.
List of Tests
मेरे आरोग्यम पैकेज में जो tests थे; वे इस प्रकार हैं: TOXIC ELEMENTS (9), CARDIAC RISK MARKERS (1), VITAMIN (2), LIVER (11), PANCREATIC (2), RENAL(5), IRON DEFICIENCY (3), COMPLETE HEMOGRAM (28), LIPID (8), DIABETES (2) और THYROID (3).
Cost of Tests
मैंने आरोगयम वेलनेस प्लान सेलेक्ट किया. इसमें कुल 74 test थे. इसका कुल मूल्य 3000 रूपये हैं. जब मैंने इसकी तुलना अन्य कंपनी द्वारा दिए जा रहे प्लान से किया तो मुझे यह प्लान कोई 1500 -1600 रूपये कम लगा. यानि Thyrocare से जांच करना अन्य की तुलना में सस्ता है.
Easy Booking and Fast Response
मैंने जैसे ही यह पालन book कराया मेरे पास कन्फर्मेशन का ईमेल आया. जिसमे यह लिखा गया था कि आप यह बताएं कि कब आप अपना सैंपल देना चाहते हैं. यानि यह आपके ऊपर है कि आप जांच के लिये कब सैंपल देना चाहते हैं. मैंने अपनी सुविधानुसार Sunday को सुबह 8 बजे का टाइम दिया.
Best Home Service for Sample Collection
एक दिन पहले यानि Saturday को मेरे पास SMS आया कि फलां नाम का technician आपका सैंपल लेने आएगा. उसका मोबाइल नंबर भी दिया गया. उसी दिन उस technician का भी फ़ोन आया और उसने बताया कि सर, आपका test रिपोर्ट एक्यूरेट आये इसके लिये आपको 10-12 घंटे की fasting रखनी होगी यानि यदि Sunday को 8 बजे सुबह आपको blood सैंपल देना है तो इसके लिये आप Saturday रात में 8 बजे से पहले अपना डिनर कर लें.
Sunday को निश्चित समय पर सैंपल लेने के लिये technician आ गया. और बहुत ही hygienic तरीके से सैंपल लिया. मैं Thyrocare के इस फैसिलिटी से काफी प्रभावित हुआ.
Quick Report Delivery
अगले दिन लगभग 1 बजे दिन में मेरे ईमेल पर सारा रिपोर्ट आ गया. और चार दिन के बाद Courier से सारा रिपोर्ट मेरे घर पर आ गया. कुल मिलाकर मुझे अपने health के सारे parameters का पता चल गया और सबसे बड़ा advantage यह मिला कि मुझे यह मालूम हो गया कि इसमें सुधार की गुंजाइश कहाँ पर है.
आज जिस तरह से लोगों का लाइफस्टाइल बदल रहा है. खान पान के तौर तरीके बदल रहे हैं, लोग हर वक्त इस अंदेशे में जी रहे होते हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. ऐसे में हमें अपने health के प्रति सजग रहने की जरुरत है.
दो शब्द Thyrocare के बारे में (Thyrocare Complete HealthCare Package)
Thyrocare Healthcare Labs देश का एक जाना माना और आधुनिक जांच उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला है. इसकी पहुँच देश के 2000 से भी अधिक शहरों में है. इसकी प्रमाणिक सेवा ही इसकी विश्वसनीयता है. इसके द्वारा जांच में प्रयोग की जानेवाली तकनीक world class है. आप सिर्फ Thyrocare के वेबसाइट (लिंक) पर जाएँ, अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना पैकेज चुने और बाकी काम के लिये Thyrocare है ना. तो चुनिए अपना Thyrocare Complete HealthCare Package और रहिये तंदुरुस्त!
कुल मिलाकर मेरी यही राय है कि हमें साल में एक बार अपने स्वास्थ्य की जांच जरुर करानी चाहिए. Thyrocare Healthcare Labs जैसी सर्विस प्रोवाइडर के आने के बाद यह और भी आसान हो जाता है. आपको घर बैठे सारी सुविधा मिल रही है वह भी बहुत ही रियायती दर पर. जब भारत का एक एक नागरिक स्वस्थ होगा तभी तो देश तरक्की करेगा और नयी ऊँचाइयों को छू पायेगा.
Join the Discussion!