इस पोस्ट Five Free Ways to Market Yourself यानी अपने खुद की मार्केटिंग करने के पांच बिलकुल फ्री तरीके के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे
अपने खुद की मार्केटिंग करने के पांच बिलकुल फ्री तरीके
1.अपने व्यापार और सेवाओं की सूची व्यापक रूप से बनाएं । ऐसा नहीं कि केवल येलो पेजे पर लिस्टिंग कराकर भूल गए। आजकल कई ऑनलाइन डायरेक्टरी उपलब्ध हैं जहां आप बिलकुल फ्री लिस्टिंग करा सकते हैं। इसका लाभ जरूर लें। इनमें से कई स्वतंत्र हैं, और कुछ एक व्यापार विशेष के लिए होते हैं। इस तरह की डायरेक्टरी में आप अपने व्यवसाय की लिस्टिंग कराकर शून्य से शिखर पर पहुंच सकते हैं। इस तरह के कई उदाहरण प्रायः हमें देखने और सुनने को मिल ही जाता है।
2. रेफरल नियम को अपनाएं। रेफरल नियम यानी ऐसे व्यापार जो आपके बिजनैस को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं, उन व्यापार के मालिकों से संपर्क करें। उनको अपने बिजनेस और सेवाओं के बारे में बताएं। उनके बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट को अपनी दुकान या शो रूम पर करें और अपने प्रोडक्ट को उनके शो रूम पर डिस्प्ले कर सकते हैं।
3. प्रेस का उपयोग करें. एक रोचक एवं जानकारीपूर्ण प्रेस विज्ञप्ति लिखें और यह स्थानीय प्रकाशन (दोनों प्रिंट और ऑनलाइन) को दें। इससे आपके प्रोडक्ट के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचेगी। अपने व्यापार या आगामी घटना के बारे में कोई खास चीज का उल्लेख जरूर करें। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन एडिटर को भेजें और प्रकाशन के लिए निवेदन करें।
4. आज ब्लॉग एक सशक्त माध्यम बन गया है। आप ऐसे ब्लॉग का चुनाव करें जो आपके व्यवसाय के लिए प्रासंगिक है। उस ब्लॉग पर जाकर कमेंट कर सकते हैं। अपना लिंक पोस्ट कर सकते हैं। आप चाहे तो ब्लॉग के ओनर को गेस्ट पोस्ट के लिए निवेदन कर सकते हैं। अपने व्यापार के लिए स्वयं का फ्री ब्लॉग भी बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: खुद को मोटिवेटेड रखें
यदि किसी व्यक्ति को आपके व्यवसाय या प्रोडक्ट में रुचि है या फिर यह किसी के हित की पूर्ति करता है तो वह आपसे संपर्क करेगा। इस प्रकार आप नए अवसर को ढूंढ सकते हैं।
5. एक कुशल वक्ता बनें। एक विचारशील भाषण या प्रेजेंटेशन या वीडियो बनाएँ। यह वीडियो आपके व्यापार के लिए अन्य लोगों के लिए व्यावहारिक सलाह में अंतर्दृष्टि प्रदान करता हो। आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर यह सलाह दे सकते हैं या फिर स्थानीय क्लबों, और व्यावसायिक संगठनों के लिए अपने ज्ञान को एक एक्सपर्ट की तरह पेश कर सकते हैं। इस प्रकार से आप एक खास फील्ड में एक एक्सपर्ट के रूप में उभर सकते हैं।
Read More to Five Free Ways to Market Yourself
- स्वयं को पहचानें
- जीवन में क्या महत्वपूर्ण है?
- दस बातें केवल आज के लिए
- अपने जीवन में विषाक्त लोगों को कैसे पहचानें
- चार उपयोगी टिप्स
- अपने आप से पूछें
- लक्ष्य निर्धारण से संबंधित हॉवर्ड बिज़नस स्कूल का क…
- रचनात्मक सोच विकसित करने के कुछ उपाय
- बड़ा सोचें बड़ा बनें
Join the Discussion!