Riddles को हिंदी में पहेलियाँ कहते हैं । प्रस्तुत पोस्ट Riddles in Hindi यानी बूझो तो जानें में कुछ पहेलियाँ दी गयी हैं । क्या आप इसका उत्तर जानते हैं ?

Riddles in Hindi
पहेली 1 : एक पैर है काली धोती,
जाड़े में वह हरदम सोती
गरमी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती।
पहेली 2 : पांच अक्षर का मेरा
नाम, उल्टा सीधा एक समान
भारत की भाषा का नाम, कोई तो बताओ मेरा नाम।
पहेली 3 : हाथी, घोड़ा, ऊंट, नहीं, खाए न दाना न घास
सदा हवा पर ही रहे, रहे न पल भर सांस।
पहेली 4 : प हटे तो लगता है कोड़ा,
नमक साथ में तीखा थोड़ा
खाने में यह सबको भाए, खाते ही सबका मन हरषाए।
पहेली 5 : एक राजा की अनोखी रानी
दुम के रस्ते पीती पानी।
पहेली 6 : नयी सदी का नया खिलौना,
सब कोई चाहे इसको लेना
बिना तार के मैं जुड़ जाऊं, इससे उससे बात
कराऊँ।
इसे भी पढ़ें: बेचारा कंजूस
पहेली 7 : चिड़िया नहीं लेकिन मैं,
कितना ऊँचा उड़ती हूँ
डोर मुझे दो देखो फिर, कितना ऊपर उठती हूँ।
पहेली 8 : आदि कटे तो बनता हूँ
जल, मध्य कटे तो बनता हूँ काल
अंत कटे तो करता हूँ काज, बूझो बूझो मेरा नाम।
पहेली 9 : दो पहिये की एक सवारी,
बिन पेट्रोल चले ये गाड़ी
आगे पीछे पैर घुमाओ, बस आगे ही बढ़ते ही जाओ।
पहेली 10 : एक फूल एक फल है भाई
दोनों मिलकर बने मिठाई।
पहेली 11 : आपस की उलझन सुलझाकर,
अलग अलग जो बांटता,
दांत नहीं वह काटता।
पहेली 12 : ऊंट की बैठक हिरन की
चाल
अजीब है वह जानवर, दुम है न बाल।
उत्तर : 1. छतरी 2. मलयालम 3. साइकिल 4. पकौड़ा 5. दीपक 6. मोबाईल 7. पतंग 8. काजल 9. साइकिल 10. गुलाबजामुन 11. कंघी 12. मेंढक
निवेदन : आपको riddles in hindi कैसा लगा, अपने विचार comment के माध्यम से हमसे जरुर शेयर करें।
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें। आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा। आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा। हमारा ईमेल है : [email protected]
11 अशर का नाम उलटा सिधा एक ही नाम
राम का बकरा कब का मरा
एक लाठी की सुनो कहानी उसमेँ छिपा है मीठा पानी
Sugarcane
Paheli 2
malyalam
एक व्यक्ति का पांच अक्षर का नाम क्या
है?
जो नाम उल्टा है और सीधा पढ़ने के लिए वही
है ।
नोट: नाम पांच अक्षर होना चाहिए
iska jawab bata sakte ho….
नवजीवन, मलयालम
Shailesh kumar
Malyalam
Sab paheliyan bahut hi achi hai. mujhe choti paheliyan bahut pasand aati hai.. Thank you, itni achi puzzles k liye… maine aur bhi puzzles dekhi hai jaise ki ye wali https://youtu.be/kXKeLBwSzPI
Sari paheiyan bahut hi acchi aur mujhe kuch to bahut ki mazedar lagi… Keep it up guys bhaut hi achi site hai and Thank you hume itna entertain karne k liye… Mine kuch aur bhi paheliyan dhoondi hai yahan pe- https://youtu.be/GcLMpFp0BRk