इस पोस्ट में इस बात की चर्चा की जायेगी कि एक बुरी आदत किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि इससे हमारा समय भी बर्बाद होता है.
1. राजीव को सिगरेट पीने की आदत है. घर का माहौल ऐसा है कि घर पर सिगरेट पी नहीं सकता, इसलिए पास के पान की दुकान पर जाता है. एक सिगरेट पीने में अमूमन 5-8 मिनट लगता है लेकिन उसके लिए दुकान तक जाना, सिगरेट पीते हुए गप्प मारना सब मिलाकर 30-40 मिनट लग जाता है. स्वास्थ्य के साथ साथ समय भी बर्बाद होता है.
2. दूसरी सबसे बुरी लत शराब पीने की है. इसमें सबसे ज्यादा समय बर्बाद
होता है. शराब खरीदने से लेकर पीने तक काफी वक़्त बर्बाद होता है. शराब
पीने के बाद इन्सान अपना मानसिक संतुलन खो देता है. क्या कर रहा है, क्या बोल रहा है कुछ पता नहीं रहता . तन, धन और सम्मान सब धीरे धीरे क्षीण होने लगता है. पीने के बाद अगले दिन खुमार या हैंगओवर की वजह से सिर में भारीपन आदि बना रहता है.
3. तीसरी बुरी लत बिना मतलब का दूसरों की बुराई करना. इधर उधर की बातें कर अपना और दूसरों का भी समय बर्बाद करना. समय नियोजन की दृष्टि से देखा जाय तो यह एक बुरी आदत है. बिना वजह झगड़ा को आमंत्रण देता है और औरों के नजर में इधर का बात उधर करनेवाला यानि शकुनी बना देता है.
4. गांधीजी के बारे में कहा जाता है कि वे बोलते बहुत कम थे. इससे उनका
काफी समय बचता था और वह इस बचे समय में लोगों के पत्रों का जबाब देते थे. ज्यादा बोलने से न सिर्फ हमारी उर्जा बर्बाद होती है बल्कि हमारी बौद्धिकता का स्तर भी कम होता जाता है .कहा गया है कि हमारा आज बीते कल का परिणाम और आनेवाले कल का कारण है. इसलिए समय बचाएं और उसका सदुपयोग करें.
Join the Discussion!