नौकरी ढूँढते समय सचेत रहें
Job Search या जॉब ढूंढना एक बहुत बड़ी और आवश्यक कला है. ऐसे नौकरियों के लिए बढती मारामारी को देखते हुए कुछ अराजक तत्व बेरोजगार की मजबूरी का फायदा उठाकर प्रायः धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठ लेते हैं और फिर बेरोजगार हाथ मलते रह जाते हैं. ऐसा किसी अच्छी नौकरी के लिए ही होता हो, ऐसी बात नहीं है.प्रायः छोटी –छोटी नौकरियाँ के लिए भी ये लोग नहीं चूकते. इनमें गिरोहबंद लोग भी होते हैं और कार्यालयों में बैठे सुविधा – सम्पन्न लोग भी.
ये लोग प्रायः नौकरी दिलवाने के लिए अधिकारीयों को रिश्वत के नाम पर हजारों – लाखों रूपये ऐंठ लेते हैं अगर भूले – भटके सफलता मिल गई तब तो कोई बात नहीं, अन्यथा ये सब मिल – बाँटकर सारी रकम डकार जाते हैं.
यह धंधा विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर भी खूब चलता है. आए दिन अख़बारों में ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ होता रहता है, जो विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से अच्छी – खासी रकम गटक लेते हैं. अगर भूले – भटके कोई प्रत्याशी फर्जी तरीके से विदेश में नौकरी करने भेज भी दिया जाता है, तो वहाँ उसे ठोकरें खानी पडती हैं. तभी उसे पता चलता है कि वह ठगा गया है.
सावधान रहें !
इनके अलावा कुछ संस्थानों में नवनियुक्त कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाकर सौतेला व्यवहार किया जाता है. कुछ कम्पनियां तो नवनियुक्त कर्मचारियों को महीनों तक अपॉइंटमेंट लेटर भी नहीं देतीं. उनसे समय से अधिक कार्य लिया जाता है. यहाँ तक कि कुछ मामलों में विशेषकर महिलाओं का शोषण भी किया जाता है. कई जाली संस्थाएँ, फर्में, प्राइवेट कम्पनियाँ व स्कूल प्रत्याशियों को लुभावनी नौकरियों का आकर्षण दिखा कर उनका शोषण करते हैं. वे लड़कियों की मजबूरी और ग्लैमर के पीछे भागने की ललक का खूब फायदा उठाते हैं.
मजबूरी होने पर भी अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करना कहाँ की समझदारी है. एक सर्वेक्षण के अनुसार जोर – जबरदस्ती के बीस प्रतिशत मामले कार्यरत महिलाओं के साथ होते हैं.
एक इंजीनियरिंग कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन के नाम पर कंपनी नौकरी देने के नाम पर स्टूडेंट्स से लाख -दो लाख रूपये सिक्यूरिटी डिपाजिट के नाम पर जमा करवाते हैं और उनका शोषण करते हैं.
Job Search Tips आपके लिए
नौकरी के लिए आवेदन करने से पूर्व वे निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें, तो एक सीमा तक शोषण और धोखाधड़ी से बचा जा सकता है.
• जिस संस्था, फर्म या स्कूल में आवेदन करें, उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें. अनजान, नई और संदेहास्पद जगहों पर भूलकर भी आवेदन न करें. आजकल किसी भी अच्छी कंपनी का सारा डिटेल इन्टरनेट पर उपलब्ध होता है.
• ऐसे एजेंटों से सचेत रहें, जो आपको नौकरी दिलाने का वादा करके, आप से रुपये ऐंठ कर गायब हो गाएँ.
• महिलाओं को, जहाँ तक संभव हो, रात की शिफ्ट में काम नहीं करना चाहिए.
• महिलाओं को आफिस में बिलकुल अकेली नहीं रहना चाहिए, मुसीबत पड़ने पर घबराकर हिम्मत न हारें, बल्कि परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें.
• उच्चतम न्यायालय ने कार्यस्थल पर महिलाओं के शारीरिक शोषण के विरूद्ध सजा का प्रावधान किया है. इसमें जोर – जबरदस्ती, शारीरिक संबंध बनाए जाने और अश्लील हाव – भाव, भाषा, गन्दे इशारों से लेकर अवांछित स्पर्श भी शामिल हैं.
चूँकि अब तक ऐसा नियम नहीं बना था, जिसके तहत कामकाजी नौकरीपेशा महिलाएँ अपनी शिकायत दर्ज कर पातीं. अतः इस प्रावधान से उन्हें पूर्व सुरक्षा न मिलने पर भी कुछ राहत तो अवश्य मिलती है, इससे उन्हें आवाज उठाने की शक्ति मिलती है.
इसके अलावा कई समाजसेवी संस्थाएँ इस दिशा में कार्यशील हैं. उनका सहारा भी कार्यस्थल पर प्रताड़ित ले सकती हैं. उन्हें चाहिए कि वे अपने प्रति होनेवाले अन्याय चुपचाप न सहन करें. अन्याय को चुपचाप सहन करने से अन्यायी की हिम्मत बढ़ सकती है, इसलिए उन्हें समय रहते ही रोक दें.
Job Search Tips के अलावे यह भी पढ़ें:
- ऑफिस में एक सकारात्मक छवि कैसे बनायें
- Do Your Assets Earn?
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
नोट : आपको यह पोस्ट Job Search Tips Naukari Ki Khoj Hindi Lekh कैसी लगी, अपने विचार कमेंट द्वारा दें. धन्यवाद!
Manisha says
जॉब खोजने के लिये आजकल कई वेबसाईट आजकल बन गई हैं, पर 2005-2006 में इस प्रकार की बहुत ही कम वेंब साइटें थीं। सरकारा नौकरी के लिये तो कोई भी नहीं थी। ऐसे समय में हमने सरकारी नौकरी खोजने के लिये सन 2006 में एक ब्लॉग साइट गूगल के ब्लॉगर पर शुरु की जो कि सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी देती थी। बाद में हमने इस वेवसाइट को अपने सरकारीनौकरीब्लॉग.कॉम नाम के खुद के डोमेन नाम पर स्थापित कर लिया। चूंकि ये वेबसाइट सरकारीनौकरीब्लॉग.कॉम सरकारी नौकरी चाहने वालों को सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों की नवीनतम जानकारी प्रदान करती है, यह बहुत ही लोकप्रिय हो गई है और यहां पर आप सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी पा सकते हैं। कृपया एक बार जरुर सरकारीनौकरीब्लॉग.कॉम सरकारी नौकरी पर पधारें और खुद ही देखें.