Air Pollution Hindi Essay वायु प्रदूषण पर हिंदी में निबंध
प्रस्तुत पोस्ट Air Pollution Hindi Essay वायु प्रदूषण पर हिंदी में निबंध पर्यावरण को ध्यान में रखकर लिखा गया है. वायु की गुणवत्ता में निरंतर गिरावट समूचे विश्व के लिए चिंता का विषय है. इस पर हम सबको गंभीरता से विचार करना होगा.
वायु हमारे लिए बहुत बड़ी आवश्यकता है. इसके बिना हम कुछ मिनटों तक जीवित नहीं रह सकते. इतना आवश्यक एवं महत्वपूर्ण वायु का हमें शुद्ध रूप में मिलना बहुत जरूरी है लेकिन स्थिति इसके विपरीत और अति दयनीय है. हर क्षेत्र में शुद्ध वायु की कमी होती जा रही है. इसका कारण है प्रदूषण. वायु नित दिन प्रदूषित हो रहा है.
शहरीकरण काफी बढ़ चुका है. इसके बढने का क्रम अब भी जारी है. शहरों में वाहनों की संख्या रोज बढती जा रही है. साईकिल की जगह स्कूटर ने लिया था. लेकिन जब बाईक का दौर शुरू हुआ तो देखते-देखते सडकों और गलियों में इसकी भरमार हो गई. सडकों और गलियों की उससे भी बदतर स्थिति चारपहिया वाहनों की संख्या बढने से हुई है. जिस अनुपात में वाहनों की संख्या बढी है, उस अनुपात में सडकों और गलियों का निर्माण या विकास नहीं हुआ है. इससे यातायात बाधित हो जाना स्वाभाविक है. फलत: वाहन-चालकों द्वारा क्लच, गियर और ब्रेक का अत्यधिक उपयोग किया जाता है. इसके कारण वाहनों से निकला धुआं वायु को प्रदूषित कर रहा है. शहर में वायु प्रदूषण की अनेक समस्याओं में से मात्र एक बड़ी समस्या की बात की जाए तो वह है वाहनों का नित बढना.
शहरों में बढ़ते वाहन वायु को प्रदूषित करते हैं (Vehicular Air Pollution)
सडकों पर चलने वाले वाहनों कि संख्या को कम किया जा सकता है. इसके लिए शहरों में मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनों का परिचालन बढ़ाना आवश्यक है. इससे हजारों-हज़ार की संख्या में चलने वाले छोटे वाहनों की संख्या कम हो जाएगी. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में इससे काफी सहयोग मिलेगा. शहर की बात कौन कहे, अब गाँव कि स्थिति भी अच्छी नहीं रह गई है. वहाँ भी रोज वाहनों की संख्या बढती जा रही है. वाहनों की संख्या इसी तरह बढती रही तो महानगरों की स्थिति ऐसी हो जाएगी कि वहाँ साँस लेने तक की शुद्ध हवा नहीं बच पाएगी. उद्दोग-धंधों के कारण भी कुछ गांवों और शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ा है.
प्राणी हो या वनस्पति-सभी जीवों को शुद्ध वायु की आवश्यकता होती है. यह आवश्यकता वायुमंडल से पूरी होती है. धरती के ऊपर वायुमंडल की तीन परतें हैं. ट्रोपोस्फीयर पहली परत है, जो धरती से 13 किलोमीटर की ऊँचाई तक है. उसके ऊपर 100 किलोमीटर की ऊँचाई तक स्ट्रेटोस्फीयर की परत है. उसके ऊपर आयनोस्फीयर की परत है. ये सभी परतें पृथ्वी और अंतरिक्ष के बीच विभिन्न किरणों को अवशोषित एवं नियंत्रित करती हैं. इन परतों से पृथ्वी के जीवधारी प्रभावित होते हैं. साथ ही पृथ्वी के जीवधारियों का इन परतों पर भी प्रभाव पड़ता है.
वायु प्रदूषण के दुष्परिणाम गंभीर हो सकते हैं (impact of air pollution)
हमारे ऊपर वायुमंडल का जो दबाव है, वह वायु के पांच लाख टन भार के कारण है. धरती से ऊपर पहाड़ों की ऊँचाई पर जाने पर वायुमंडल का दबाव कम होता जाता है. वायु प्रदूषण का प्रभाव इसकी सघनता या विरलता पर भी पड़ता है.
कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाने से वायुमंडल का तापक्रम बढ़ जाता है. इससे हवा विरल हो जाती है. वायुमंडल का तापक्रम बढ़ जाने से समुद्र और नदियों का जल खौल सकता है. बढ़े हुए तापक्रम से ध्रुव क्षेत्रों की बर्फ भी पिघल सकती है, जिससे जल प्रलय हो सकता है. इन सारी संभावनाओं का कारण वायु प्रदूषण भी है.
प्राणियों द्वारा वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड छोडी जाती है. वनस्पतियो द्वारा सूर्य के प्रकाश में वायुमंडल के कार्बन डाईऑक्साइड का आक्सीकरण किया जाता है. इस तरह हम वायुमंडल पर जीवमंडल का स्पष्ट प्रभाव देखते हैं. इससे यह बात स्पष्ट है कि वनों का क्षेत्रफल बढ़ाकर हम वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं. वनों से वातावरण का ताप भी नियंत्रित रहता है.
प्रकृति ने पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने की व्यवस्था कर रखी है, लेकिन मनुष्य ने कृत्रिम निर्माणों द्वारा इस प्राकृतिक व्यवस्था को बाधित कर दिया है. वैज्ञानिक संसाधनों का उपयोग एक आवश्यक मजबूरी हो गई है. इससे पर्यावरण के हर घटक की तरह वायु का भी प्रदूषण बढ़ा है. लेकिन अब लोग सचेत हो गए हैं. सचेत होकर किया गया छोटा-बड़ा हर प्रयास प्रदूषण को कम कर सकता है. अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएँ, वाहनों की संख्या को नियंत्रित किया जाय. वायु प्रदूषण को लेकर लोगों में जागरूकता लाई जाय, तब जाकर इस प्रदूषण को कम किया जा सकता है.
Air Pollution Hindi Essay के अलावे इसे भी पढ़ें:
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
fayha says
thank you for your essay. it helped me to read properly and understand better than other websites. this essay made me to get full 15 marks.
fayha says
very good fayha, keep it up
Pankaj Kumar says
Thanks!
Vijay Kumar says
Air pollution is now the biggest threat to health