यदि आज आपसे यह पूछा जाय कि क्या आप गूगल के बारे में जानते हैं? यह प्रश्न सुनकर आप शायद हंसने लगेंगे. हँसे भी क्यों नहीं क्योंकि google आज दुनिया का टॉप ब्रांड बन चुका है. आज दुनिया भर में लाखों नहीं करोड़ों लोग मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट यूज़ करते हैं. आज के समय में यदि यह कहा जाय कि गूगल आज का जरुरत बन गया है. उनके पास कुछ ऐसे products हैं जिसका कोई विकल्प नहीं है. इस पोस्ट Google journey in Hindi में सर्च इंजन गूगल के बारे में जानेगें.
आइये सबसे पहले गूगल के बारे में संक्षेप में जानते हैं:
Google Introduction
पूरा नाम: गूगल इंक
टाइप: मल्टीनेशनल कंपनी
जन्म दिन: 4 September १९९८ (गूगल २० साल का होने वाला है)
संस्थापक: लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन
जन्म स्थान: मेन्लो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, अमरीका
वर्तमान स्थान: गूगल प्लेक्स
हेड ऑफिस: माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, अमरीका
कवरेज: लगभग सम्पूर्ण विश्व
मुख्य उद्देश्य: लोगों को इन्टरनेट पर खोज की सुविधा प्रदान करना, जीवन को सहज बनाने और संचार में सहायता प्रदान करना
सेवायें: बहुत सारी. लिस्ट के लिए इस लिंक को क्लिक करें: Link
स्टाफ: ५०००० प्लस
सीईओ: सुन्दर पिचाई (भारतीय मूल के हैं)
वेबसाइट: google.com
गुटेनबर्ग से लेकर गूगल तक
लगभग १४५० ईस्वी के करीब पुस्तक, पत्र और पत्रिकाएं को हम आज जिस रूप में देखते हैं, उन दिनों वैसी नहीं थी. किसी किताब दूसरी कॉपी बनाने का एकमात्र उपाय हाथ से लिखना ही होता था. लोग हाथ से उसकी दूसरी कॉपी बनाते थे. गुटेनबर्ग द्वारा प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार ने प्रिंटिंग की शुरुआत कर दी और पुस्तक जगत में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित हुआ. बाद में पुस्तकालय की शुरुआत हुई और किसी संदर्भ या पुस्तक के लिए लोग पुस्तकालय पर निर्भर हो गए.
इन्टरनेट की खोज मानवता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इन्टरनेट आने के बाद सर्च इंजन का जमाना आया और लोग धीरे धीरे इन्टरनेट पर आने लगे और सूचना का तीव्र आदान प्रदान होने लगा. इसी दौरान गूगल भी अपना सर्च इंजन लेकर आया और आते ही लोगों का पसंदीदा सर्च इंजन बन गया. आज गूगल अपनी तकनीक, सेवा और इनोवेशन पर आम लोगों के लिया बहुत भरोसेमंद कंपनी है.
गूगल का दूसरा नाम भरोसा
यदि आज हमें इन्टरनेट पर कुछ भी ढूँढना होता है हम सीधे गूगल खोलते हैं और अपना कीवर्ड टाइप कर देते हैं. लोगों को आज इन्टरनेट पर कुछ भी चाहिए तो पहली शुरुआत गूगल के होम पेज से होती है. ऐसा नहीं कि कोई दूसरा सर्च इंजन है ही नहीं. सर्च इंजन और भी हैं लेकिन जो बात google में है वो किसी और में नहीं.
यूजर फ्रेंडली है गूगल
यदि हम यह कहें की आज दुनिया गूगलमय हो गयी है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. आज गूगल को लेकर काल विभाजन भी होने लगा है. गूगल टाइम और प्री-गूगल टाइम. आज कुछ भी होता है लोग कहने लगते हैं जरा गूगल कर लेना. आज गूगल noun से verb बन गया है. गूगल समय समय पर नयी नयी चीज बाजार में लेकर आते रहता है. ईमेल सेवा में गूगल लोगों को फ्री सेवा देता है. आज हर ज्यादातर मोबाइल फ़ोन एंड्राइड पर आधारित होते हैं. दुनिया के किसी कोना में जाना हो आप वहां का एक एक डिटेल गूगल अर्थ और गूगल मैप से explore कर सकते हैं. इसी वर्ष आने वाले सितम्बर महीने में गूगल २० साल का हो जाएगा. लेकिन इन बीस सालों में गूगल की यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रहा है.
गूगल ही अलादीन का चिराग है
हमने बचपन में किस्स्सा सुना था कि अलादीन का चिराग जलाओ, अलादीन हाजिर और आपका काम पूरा. उसी प्रकार गूगल खोला, उसमें अपने शब्द लिखे, और उससे जुड़े हजारों पेज आपके सामने प्रस्तुत. उस शब्द से मिलते जुलते सारे पेज आपके सामने होता है.
सर्च इंजन का लुक
जब भी आप गूगल का सर्च इंजन खोलते हैं आपके सामने एक बड़ा सा पेज खुलता है जिसका ज्यादातर हिस्सा white space होता है जो देखने में बहुत ही सहज और आँखों को शुकून देनेवाला होता है, लेकिन कभी आपने उस पेज के पीछे की जटिल प्रोग्रामिंग के बारे में सोचा है. गूगल का bot कितना तेज है जो आपके मन को पढ़ लेता है और वैसा ही पेज आपके सामने प्रस्तुत कर देता है.
आज आपको ईमेल करना है तो गूगल! विडियो सर्च करना है YouTube, मार्ग ढूढना है गूगल मैप, मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड, लोकेशन के लिए गूगल अर्थ, विडियो चैट करना है स्काइप, आदि अनेक सेवा गूगल दे रहा है. आज एक गूगल के कई नाम प्रचलित हो चुके हैं – गूगल जी, गूगल बाबा( हालांकि गूगल सिर्फ २० साल का युवा है), गूगल देव, गूगल महाराज, आदि.
जब गूगल की शुरुआत की गयी थी तो उनका मिशन था कि विश्व भर में उपलब्ध ज्ञान को व्यवस्थित कर सर्वत्र उपलब्ध कराना और लाभप्रद बनाना, जिसे हासिल करने में गूगल शत प्रतिशत खरा उतरा है और उससे कहीं आगे निकल चुका है.
आज उद्यमी बनने वाले सभी युवाओं के लिए गूगल की सफलता की कहानी एक प्रेरणा और बेंचमार्क है.
गूगल के बारे में और भी जानकारी अगले पोस्ट में शेयर किया जाएगा, धन्यवाद!
Google Journey in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- मार्क ज़ुकेरबर्ग के अनमोल वचन
- बिल गेट्स के अनमोल कथन
- स्टीव जाब्स के अनमोल वचन
- टिम कुक के अनमोल वचन
- Sundar Pichai Quotes in Hindi
pushpendra dwivedi says
interesting informative post thanks for sharing with us