नया साल आने को है. आइये इस पोस्ट New Year New Resolution 2022 में नववर्ष का आगमन का स्वागत करते हैं. नववर्ष की शुरुआत नए संकल्प के साथ करते हैं.

कई लोगों के लिए नए साल का मतलब सिर्फ ‘सेलिब्रेशन’ नहीं है, वे इसे जिंदगी के साथ जोड़कर देखते हैं। वे गुजरे वक्त के अनुभव से सबक लेते हैं और नए संकल्प लेकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं। नए साल को लेकर लोगों का यही रूख उभर कर सामने आ रहा है। सभी रखते है नए साल में कुछ कर गुजरने का इरादा । नए साल को लेकर ऐसे प्रमुख संकल्प जिस पर वर्ष भर अमल कर चलने से अपने जीवन को काफी सुखद और आनंददायक बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: समय कैसे बचाएं
इस तरह करें नव वर्ष की शुरूआत
- सबको शुभकामनाऐं देकर।
- बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ।
- किसी नेक काम की शुरुआत करके ।
- मिल-जुलकर खुशियां बांटकर ।
- ईश्वर की पूजा-अर्चना में सबकी मंगलकामना करके।
- अपने प्रियजनों को उपहार देकर ।
- बच्चों को नववर्ष का महत्व के बारे में बताकर ।
- सगे-संबंधी, दोस्तों के साथ खुशियाँ बांटकर ।
- अपने सपनों को साकार करने का विश्वास मन में संजोकर ।
- आने वाले वर्ष के लिए नई चुनौतियों को स्वीकार कर ।
- अपने लक्ष्य को चुनकर ।
- अपने पूर्व निश्चित उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करके ।
- एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी रखकर ।
- गरीब, असहाय और जरूरतमंद की सहायता करके ।
- अपने आप से किये गए वादों को निभाकर ।
सच्ची और सार्थक शुभकामनाएं
नववर्ष की शुरूआत लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर करते हैं। औपचारिक रूप से दी गई वे शुभकामनाएं सहीं मायनों में सफल नहीं होती। लोगों का ऐसा मानना है। इसलिए इस बार कुछ लोगों ने नव वर्ष पर संकल्प के साथ नए साल की शुरुआत की है कि सच्चे मन से सभी की कुशलता की कामना ईश्वर से करेंगे। तभी दी गई शुभकामनाएं मंगलकामनाऐं सार्थक होगी।
सामाजिक हित में करें काम
नववर्ष पर व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर सामाजिक हित में काम करने का जज्बा भी रखते हैं कुछ लोग। सही अर्थों में वे समाज से खुद को जोड़कर अपने आने वाले समय का सदुपयोग करना चाहते हैं। सभी को चाहिए कि नए साल में वे सामाजिक एकता बढ़ाने, बुराइयों को मिटाने और जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। ताकि समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को सहानुभूति और बराबर लाने में कारगर सिद्ध हो सके।
बढ़ाएं प्रेम-प्यार, भाईचारा और सौहार्द
नववर्ष एक ऐसा अवसर होता हैं जब एक-दूसरे से जुड़ते हैं और उनके रिश्तों में भी एक नयापन आता है। इसी दृष्टिकोण के चलते हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि अपन सभी के साथ मेलजोल, प्रेम, प्यार, भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देंगे।
New Year New Resolution 2021 के अलावे इसे भी पढ़ें: जीवन में सफल होने के 13 बेहतरीन टिप्स
अवश्य करें बीते साल का आकलन
हर व्यक्ति नए साल में पूरे उत्साह से काम करने और अपनी उम्मीदों को पूरा करने की चाह रखता है। हमें बीते वर्ष का आकलन भी करना चाहिए और अपना मूल्यांकन बेहद जरूरी है। हमें ऐसा करना भी जरूरी है क्योंकि अगर कोई छोटी-बड़ी गलती जाने- अनजाने में हुई हो ऐसी गलतियों को सुधार सकें। गलतियों से सबक लेकर और निर्धारित करें नई राह ।
बनाएं भावी योजनाएं
हर व्यक्ति अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। इसके लिए आगामी योजनाएं भी बनाता है और उन्हे पूरी करने की भी कोशिश करता हैं। इसी के मद्देनजर इस नववर्ष में भावी योजनाएं भी बनाएं जो अपने लिए सुखमय और लाभदायक हो।
करें समय का सदुपयोग
जाता हुआ साल देखकर ऐसा महसूस होता है कि समय बड़ा अनमोल और गतिशील है। हमारे हाथ से कब फिसलकर निकल गया पता ही नहीं चला । हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि हमनें इसको व्यर्थ गवां दिया। ऐसा नहीं किया, ऐसा करना चाहिए। यही कारण है कि सभी महापुरुषों ने अपने अपने जीवन काल में समय के सदुपयोग को प्राथमिकता दी। इसे अपने संकल्पों की श्रेणी में रखा जाए और अपना हर काम समय पर करने की कोशिश की जानी चाहिए ।
व्यक्तित्व निखार
नए पलों को किसी न किसी बदलाव से जोड़कर देखा जाता हैं। नववर्ष में लोग अपने व्यक्तित्व को बदलने की चाह रखते हैं। इस वर्ष भी आप जिस क्षेत्र में हैं , उसी में नया कुछ कर खुद को नए रूप में लाने की कोशिश करें।
लक्ष्य प्राप्ति का करें पूरा प्रयास
माना जाता है कि नया साल नई उपलब्धियों का एक परिदृश्य होता है। अपनी कामयाबी और उपलब्धियों के लिए इस नववर्ष में अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति का सफल प्रयास करें। साथ ही अपने छूटे हुए कामों को भी पूरा करने में जुट जाएँ ।
दें अपनों को उपहार
नववर्ष के अवसर या किन्हीं खास अवसरों पर लोग स्नेह और अपनत्व का प्रदर्शन करते हैं अपनों से। नया साल इसके लिए बेहतर मौका होता है। नए साल के अवसर पर माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी, दोस्त व अन्य रिश्तेदार और मिलने-जुलने वालों को खास उपहार देकर जीवंत और मजबूत बनाएं रखते हैं अपने रिश्ते को।
युवाओं में नववर्ष का ज्यादा उत्साह
अधिकतर लोग नया साल में कुछ करने का इरादा रखते हैं। ऐसा इरादा रखने वालों में युवाओं की भागीदारी अधिक नज़र आती हैं। युवाओं में नए साल के प्रति नया साल, नया उत्साह, जोश और रोमांच लेकर आता है, तो जाहिर है कि ऐसे में उनके इरादे भी नए होंगे और उन पर अमल करने की गर्मजोशी भी होगी। अत: सभी अपने इरादे लक्ष्य को संकल्प के पूरा करें। नववर्ष पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
जय हिंद । जय भारत ।।

- प्रस्तुत पोस्ट सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ‘राज’ द्वारा लिखा गया है जो एक स्वतंत्र लेखक, रचनाकार और साहित्य प्रेमी हैं. आशा है, उनके द्वारा लिखित नववर्ष विषय पर केन्द्रित आलेख आपको पंसद आएगा। उनका पता है:
- सूबेदार रावत गर्ग उण्डू ” राज “
( स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
श्री गर्गवास राजबेरा, बाड़मेर, राजस्थान ।
Join the Discussion!