अमरीका के प्रसिद्ध और लोकप्रिय राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के अनुसार ‘अधिकतर लोग उतने खुश होते हैं जितना वे अपने दिमाग में ठान लेते हैं.’ हमें अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मन में यह ठान लेना चाहिए कि हम इसे पा लेंगे और यह चीज हमारा है. हर व्यक्ति को अपने बारे में इन सात सच को जरुर जान लेना चाहिए.
Life Changing Seven Truths Motivational Hindi Article जीवन बदल देने वाले सात सत्य प्रेरक हिंदी लेख
१. आप सबसे बढ़िया व्यक्ति हैं, आप पूर्ण हैं, मूल्यवान और महत्वपूर्ण हैं, आपसे बेहतर कोई नहीं है: –
आपने कभी ऐसा करके देखा है, जब भी आप कभी अपनी योग्यता और क्षमता पर संदेह करते हैं तो आप अपने आप से सवाल करना शुरू कर देते हैं, ऐसा सोचने मात्र से आप अपने आप को उस विशेष ‘काम के योग्य नहीं’ या नाकाबिल मानने लगते हैं और आप अपने आप से unsatisfied हो जाते हैं. इसलिए सबसे पहले मन में यह बात बैठा लें कि आप सबसे अच्छा इंसान हैं, मूल्यवान और सर्वश्रेष्ठ हैं. Believe that you are the best.
२. आप महत्वपूर्ण हैं न सिर्फ अपने लिए बल्कि औरों के लिए भी:-
आइये देखते हैं कि आपका क्या importance है and आप कितना महत्वपूर्ण हैं?
i. सबसे पहले आप स्वयं के लिए महत्वपूर्ण हैं, ऐसा आपको हमेशा सोचते रहना चाहिए. आपका संसार आपके चारों तरफ है. आप ही इन वस्तुओं को महत्व दिलाते हैं, आप नहीं तो इन भौतिक वस्तुओं के क्या मायने.
ii. आप अपने माता पिता के लिए बहुत खास हैं. उस वक्त के बारे में महसूस कीजिये जब आपका जन्म हुआ होगा और आपके माता-पिता कितने खुश हुए होंगे. आपके द्वारा उनके लिए किया गया छोटा या बड़ा कोई भी कार्य बहुत महत्वपूर्ण है.
iii. आप अपने परिवार, पत्नी, बच्चों, मित्रों और स्नेहीजनों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. वे आपके सुख में सुखी होते हैं और आपके दुःख में दुखी.
iv. आप अपने दफ्तर, कार्यालय, अपने कस्टमर, स्टाफ, सहयोगी, समुदाय और पड़ोस के लिए महत्वपूर्ण हैं. आपके द्वारा किया गया हर कार्य प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इनको प्रभावित करते हैं.
यदि एक व्यक्ति अपने आपको महत्वपूर्ण समझता है तो इससे उसके जिन्दगी की गुणवत्ता का पता चलता है. उदास, नेगेटिव, असफल, गुस्सैल व्यक्ति अपने बारे में तो कभी सोचता ही नहीं तो वह अपने आप को महत्वपूर्ण कब मानेगा. वह अपना रोना रोते रहता है.
३. आपके पास अनलिमिटेड पॉवर है:-
आपके पास इतनी क्षमता और योग्यता है कि आप अपनी इच्छा से अपने जीवन को और इस दुनिया में बदलाव ला सकते हैं. यदि आप लम्बा जीवन जीते हैं तो भी आपकी क्षमता बनी रहेगी. आप अपनी किसी सफलता को याद कीजिये और उसको पाने में लगी उर्जा का मूल्यांकन कीजिये. आपको अपनी क्षमता का पता चल जाएगा. हनुमान जी को कितनी ताकत है यह उन्हें याद दिलाना पड़ता था क्योंकि वे शापित थे. उसी तरह हम लोग भी शापित हैं कि हमें अपनी क्षमता का पता नहीं होता. वर्तमान में आप जितना मेहनत अपनी योग्यता को विकसित करने में लगायेगे, भविष्य में आपकी योग्यता विकसित होती जायेगी.
४. स्वयं में विश्वास करना सीखें:-
कहा गया है कि हम जैसा सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं. आपका सोचने का तरीका और अपने ऊपर असीम विश्वास ही आपकी अलग दुनिया बनाने में मदद करते हैं. आपका खुद पर विश्वास सारी नकारात्मक ऊर्जा को मार्ग से हटाकर सफलता के लिए पथ प्रशस्त करता है. आप जैसे ही इस पथ पर चलना शुरू करते हैं, आपके जीवन में अनुकूल परिवर्तन होने शुरू हो जाते हैं.
५. आप उच्च विचार और सुन्दर जीवन को चुनने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं:-
यह आपकी जिन्दगी है, इसको किस तरह से जीया जाय और अपने मन में किस तरह के विचारों को जगह दिया जाय, यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता है. हमारा मन एक किसान के खेत की तरह है. यदि समय पर उसमें बीज, खाद और पानी नहीं डाला जाय तो अच्छी फसल नहीं उग सकती. यानी सकारात्मक विचार बनाये रखने के लिए अच्छे लोगों का सोहबत, अच्छी पुस्तकों का अध्ययन जरुरी है नहीं तो खाली पड़े खेत में खर- पतवार अपने आप उगने लगते हैं और कुछ दिनों में पूरी जमीन को ढक लेते हैं यानी नेगेटिव चीज दिमाग में भर जाते हैं.
६. बड़े भाग्य मानुष तन पावा:-
आपने कभी यह सोचा है कि आपका जन्म मनुष्य के रूप में क्यों हुआ है? आप कुछ विशिष्ट करने के लिए इस धरती पड़ आये हैं. आप अपने आपको खुशकिस्मत मानिए आपका पदार्पण इस पृथ्वी पर हुआ है. आप सफल होने और महान बनने के लिए जन्म लिए हैं.
यदि आप इस तथ्य को स्वीकार करते हैं तो इससे आपके विचार, कर्म और योग्यता को नवीन उंचाई प्राप्त होगी.
७. आपके सोच आपके विचारों और आपके सामर्थ्य की कोई सीमा नहीं:-
आपका सबसे बड़ा अवरोध क्या है – आपका अपना शक और डर. यह हमेशा नेगेटिव थॉट्स की वजह से पैदा होते हैं. ये नेगेटिव थॉट्स क्या वास्तविकता पर आधारित होते हैं? नहीं! आप चूँकि इसे स्वीकार कर लेते हैं इसलिए यह सालों –साल से चलते आ रहे हैं. जैसे ही आप सोचना शुरू करते हैं, सवाल पूछना शुरू करते हैं ये नकारात्मक विश्वास टूटने लगते हैं.
आप अपने इन सातों सत्य को स्वीकार कर इन पर आज से, अभी से विचार करें, परिवर्तन दीखने लगेगा और आपका भविष्य बेहतर होगा, और यह जरुर होगा.
Life Changing Seven Truths Motivational Hindi Article के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Man ke Hare Har मन के जीते जीत Hindi Anuched
- Facing Criticism Self help Article
- Positive Thinking Self Help Article
- Mind Mapping Process Hindi Article
- Win Top Jobs Hindi Motivational Article
- Benjamin Franklin Life changing 13 Traits
- Keep Resume Updating Hindi Article
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
sadhana says
बहुत ही प्रेरणादायक आर्टिकल शेयर किया. बहुत खूब बेहतर लाइफ
PUSHPRAJ BAGHEL says
MOST USEFUL AS I AM IN DEPRESSION NOW DAYS. BUT AFTER READING THIS ARTICLE MY HOPE ARISE AGAIN.. THANKS